दाढ़ी पर कोहराम समाप्त

 


दाढ़ी पर कोहराम, दरोगा जी की दाढ़ी पर मचा “दंगल” समाप्त हुआ ! स. सम्पादक शिवाकान्त पाठक! 


दाढ़ी कटवाने पर एसपी ने निलंबन किया रद्द, बहाल हुए इंतसार अली

-------------------------------------

*कुछ लोग धर्म से जोड़ कर देख रहे थे मामले को*

------------------------------------

*दाढ़ी रखने पर नहीं, अनुमति नहीं लेने पर हुई थी कार्रवाई*

---------------------------------------

*लखनऊ/बागपत।* दाढ़ी बढ़ाकर ड्यूटी करने वाले बागपत के सस्पेंड सब इंस्पेक्टर इंतसार अली ने आखिरकार दाढ़ी कटवा ली। दाढ़ी कटवाने के बाद एसपी ने उन्हे बहाल कर दिया। इस मामले में जमीयत उलमा के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को डीएम शकुंतला गौतम और एसपी अभिषेक सिंह से मुलाकात की थी। उन्होने कहा था कि हर व्यक्ति को धर्म के अनुसार रहने का अधिकार है। इस मामले में पहले निलंबित सब इंस्पेक्टर का कहना था कि नवंबर 2019 में दाढ़ी रखने की अनुमति के लिए आईजी को आवेदन पत्र भेजकर अनुमति मांगी थी, लेकिन अभी अनुमति नहीं मिली।

बागपत के एसपी अभिषेक सिंह का कहना है कि पुलिस में सिर्फ सिख समुदाय को ही दाढ़ी रखने की अनुमति है। हिन्दू-मुस्लिम सहित अन्य समाज को इसकी अनुमति नहीं दी गई है। पुलिस में अनुशासन का पालन करना सभी के लिए जरूरी है। एसआई इंतसार को कई बार नोटिस भेजा गया था कि दाढ़ी रखने के लिए अनुमति लें, लेकिन लगातार इसकी अनदेखी की गई। अनुशासनहीनता में विभागीय स्तर पर निलंबित करने की कार्रवाई की गई है। एसपी ने कहा था कि इसको किसी मजहब से जोड़कर न देखा जाए।

*अनुमति का कोई प्रार्थना पत्र नहीं मिला- आईजी*

बगैर अनुमति के दाढ़ी रखने पर दरोगा के निलंबन पर मचे बवाल के बाद मेरठ रेंज के आईजी प्रवीण कुमार का कहना था कि मेरे कार्यालय में दरोगा इंतसार अली का कोई प्रार्थना-पत्र उनके संज्ञान में नहीं है। दाढ़ी रखने के लिए संबंधित जिले के एसएसपी या एसपी से अनुमति ली जाती है, वहां से अनुमति कैंसिल होने पर तब आईजी कार्यालय में अपील की जाती है।

Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!