विचार सूचक समाचार सेवा



 जन्म दिन पर  प्रदीप चौधरी को वी ऐस इंडिया न्यूज की बधाईयां! अनीता गिरि तहशील संवाददाता! 


उत्तराखंड हरिव्दार में  गरीबों  के मसीहा जनकल्याण सेवा ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष व वी ऐस इंडिया न्यूज लाइव चेनल के मण्डल ब्यूरोचीफ गढ़वाल मंडल  के जन्मदिन के अवसर पर स. सम्पादक शिवाकान्त पाठक व गुलफाम अली उत्तराखंड प्रभारी तथा जिला ब्यूरो चीफ मोहसीन अली जनपद हरिद्वार ने उन्हे  उपहार भेंट कर  जन्म दिन की हार्दिक शुभकामनाएं प्रदान कीं  आपको बताते चलें कि  जहाँ ऐक ओर  धन कमाने के लालच में लोग इंसानियत को शर्मसार कर रहे हैं रिस्तों को ताक में रखकर  बेइमानी  का परचम लहराने में पीछे नहीं हैं वहीं दूसरी ओर वर्तमान समय में समाप्त होती मानवता को  दोबारा  जीवन प्रदान करते  हुए गरीबों व असहाय लोगो के लिए वरदान  साबित होने वाले प्रदीप चौधरी  बेसहरा लोगों  की  हर तरह से मदद के लिए  सदैव तत्पर रहते हैं  साथ ही  गरीब बच्चों  की शिक्षा  व  उनकी परिवरिश  तथा अनाथ बेसहारा बेटियों की शादी में  भी जनकल्याण सेवा ट्रस्ट के व्दारा भरपूर मदद करते हैं श्री  चौधरी की इस जन सेवा से प्रभावित होकर विधायक सुरेश राठौर ज्वालापुर ने इन्हे बहादराबाद ब्लाक का विधायक प्रतिनिधि  मनोनीत किया जबकि प्रदीप चौधरी वास्तव में  किसी पद की लालशा  नहीं रखते उन्हे सिर्फ जन सेवा से लगाव है  !

Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!