आवश्यक महत्वपूर्ण सूचना
स. संपादक शिवाकांत पाठक!
आप सभी सम्मानित नवोदय नगर वासियों, हरिद्वार ग्रीन्स, सिद्धार्थ, गणेश विहार ओर खालसा कॉलोनी वासियों से निवेदन है कि कल सुबह 19 सितम्बर 2021 को ठीक 8 बजे नगर पालिका अध्य्क्ष भाई राजीव शर्मा जी द्वारा महासफाई अभियान की सुरवात IMC चौक से नवोदय चौक ओर उसके आसपास के छेत्र में की जाएगी। इसमे 25 से ज्यादा सफाई कर्मचारी, कूड़ा उठाने की गाड़ियां, JCB ओर झाड़ी काटने की मशीन इत्यादि शामिल है।
अगले 2 चरण में अन्य दिनों पर भी ऐसा ही एक कार्यक्रम नवोदय चौक से, हरिद्वार ग्रीन्स होते हुए सिद्धार्थ एन्क्लेव, गणेश विहार ओर फिर खालसा में जा कर खत्म होगा। दूसरा कार्यक्रम नवोदय चौक से नवोदय नगर के मुख्य मार्ग होते हुए शिवरतन सिटी तक चलाया जाएगा। तीसरा कार्यक्रम कोर्ट कॉलोनी छेत्र ओर जिलामुख्यालय पर चलाया जाएगा।
आप सभी से निवेदन है कि हौसला बढ़ाने के लिये इस कार्यक्रम में समय से कल सुबह 8 बजे IMC चौक पर एकत्रित हो।
दीपक नौटियाल
चेयरमैन प्रतिनिधि
Comments
Post a Comment