चोर बच ना सका पुलिस की निगाहों से ! सिडकुल हरिद्वार
स. संपादक शिवाकांत पाठक!
रिपोर्ट गुलफाम अली ब्यूरो द्वारा
थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार दिनांक 02-09-2021 को वादी हरीश छतवानी पुत्र पी आर छतवानी नि ० लोटस ब्यूटी केयर प्रो ० प्रा ० लि 0 प्लॉट न 0 67 से0-1ए सिडकुल हरिद्वार द्वारा लोटस ब्यूटी केयर प्रो 0 प्रा 0 लि 0 कम्पनी के अन्दर से तैयार माल 2212 सीएलडी के अतिरिक्त 35 सीएलडी चोरी कर वाहन में लोड कर अतिरिक्त 35 सीएलडी को रास्ते में अन्य वाहन में अनलोड करने के सम्बन्ध में थाना सिडकुल पर मुकदमा अ 0 सं0-342 / 2021 धारा 380,120 बी भादवि बनाम सतीश आदि पंजीकृत किया गया दिनॉक 28-09-2021 को समय 21:40 मुखबिर की सूचना पर मुकदमा उपरोक्त में नामित नामजद अभियुक्त सतीश कुमार पुत्र योगराज सिंह नि ० ग्राम धौलरी थाना तितावी जिला मु 0 नगर उ 0 प्र 0 को गंगोत्री धर्मकॉटे के पास सिडकुल हाईवे से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त को मा ० न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है । पुलिस टीम में उप निरीक्षक सोहन सिंह रावत, कांस्टेबल तनवीर , कांस्टेबल प्रदीप कुमार शामिल रहे!
Comments
Post a Comment