हनुमान की तरह खोज में कामयाब हुई पोलिस ! सिडकुल हरिद्वार! स. संपादक शिवाकांत पाठक!
!बच्चे को पहाड़ों के गांव से किया बरामद!
दिनांक 03-09-2021 को प्रशांत कुमार अधीक्षक , राजकीय बालगृह हरिद्वार की तहरीरी सूचना पर राजकीय बालगृह रोशनाबाद से बालक 1 - सूरज उम्र 17 वर्ष , 2 - अजय उम्र -16 वर्ष , संजीव उम्र 15 वर्ष अध्ययन हेतु राजकीय जूनियर हाई स्कूल रोशनाबाद को जाना व राजकीय बालगृह में वापस न आने के सम्बन्ध में अज्ञात अभियुक्तों के विरूद्ध थाना सिडकुल पर मु 0 अ 0 सं0-345 / 2021 धारा 363 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर विवेचना उ 0 नि 0 प्रदीप रावत के सुपुर्द की गयी । पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही का विवरण- श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अपहृत बालकों की शीघ्र बरामदगी हेतु निर्देशित किया गया था थानाध्यक्ष एल एस बुटोला थाना सिडकुल के नेतृत्व में अपहृत बालको की शीघ्र बरामदगी हेतु टीम का गठन किया गया । गठित टीम द्वारा दिनांक 8-9-2021 को तीन बालकों में से एक बालक अजय निवासी राजकीय बालगृह रोशनाबाद हरिद्वार को गुरूद्वारा काशीपुर उद्यमसिंह नगर के पास से बरामद किया गया । जिसे माननीय न्यायालय / बाल हेल्प लाईन के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है । तथा शेष दो बालको की बरामदगी हेतु टीम रवाना की गयी है । बरामद बालक का नाम 1 - अजय निवासी राजकीय बालगृह हरिद्वार पुलिस टीम में थानाध्यक्ष एल 0 एस 0 बुटोला उप निरीक्षक प्रदीप रावत ( विवेचक ) थाना सिडकुल कांस्टेबल विपेन्द्र , कांस्टेबल हरेन्द्र थाना सिडकुल शामिल रहे !
Comments
Post a Comment