सट्टे की खाईबाड़ी करते पुलिस ने किया ग्रिफ्तार!थाना सिडकुल हरिद्वार!
शहीद अहमद क्राइम रिपोर्टर
स. संपादक शिवाकांत पाठक!
जनपद में श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार सट्टे की खाईबाडी करने वाले अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत श्रीमान् पुलिस अधीक्षक नगर महोदया, क्षेत्राधिकारी सदर महोदय के निकट पर्यवेक्षण में थाना सिडकुल क्षेत्रान्तर्गत थानाध्यक्ष सिडकुल के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।
दिनांक 05.09.2021 को गठित टीम द्वारा गस्त के दौरान अभि0 सौरभ रस्तोगी पुत्र स्वर्गीय मुकेश कुमार रस्तोगी निवासी मोहल्ला गढ़िया थाना किला जिला बरेली हाल निकट सावित्री स्कूल के पास रावली महदूद हरिद्वार को सरकारी स्कूल जोहर के पास रावली महदूद में सार्वजनिक स्थान पर सट्टे की खाईबाडी करते हुये गिरफ्तार किया गया। अभि0 सौरभ रस्तोगी उपरोक्त के कब्जे से पर्चा सट्टा, एक पेन, 1170/-रूपये नगद बरामद की गयी। अभि0 सौरभ रस्तोगी उपरेाक्त के विरूद्व थाना हाजा पर मु0अ0सं0 347/2021 धारा 13 जुआ अधि0 का अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस टीम में,कांस्टेबल 717 प्रदीप कुमार थाना सिडकुल हरिद्वार ,कांस्टेबल 271 प्रदीप थाना सिडकुल शामिल रहे !
Comments
Post a Comment