इंस्पेक्टर प्रमोद उनियाल के कुशल नेतृत्व में सिडकुल पुलिस चौकन्ना!
स. संपादक शिवाकांत पाठक!
हरिद्वार:
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. योगेंद्र सिंह रावत द्वारा जनपद के तीन थानों में नई तैनाती के तहत इंस्पेक्टर प्रमोद उनियाल को एसएचओ सिडकुल बनाया गया है व पदभार संभालने के उपरांत सिडकुल पुलिस की कार्यशैली में एक अभूपूर्व परिवर्तन देखने को मिला, जिससे सुरक्षा को लेकर जानता के दिलों में भी विश्वास की नई किरण जागी है सिडकुल के विशेष संवेदनशील चौराहों पर जहां कि झपट्टा मार मोबाइल चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे वहां पर पर अति गोपनीय रूप से सतर्कता के साथ लुक छिप कर आज पुलिस को संदिग्ध लोगों पर नजर रखने के कड़े कदम उठाए गए हैं यह सब देख जनता के मन में आज जो निर्भीकता की एक झलक देखने को मिली वह पहले कभी नहीं देखी गई , एक व्यक्ति ने यह भी बताया कि थाना सिडकुल के एस एच ओ आम जनता के साथ बेहद सरलता पूर्ण व्यवहार करते हैं यह संदेश जनता के बीच जाना मित्र पुलिस के लिए मार्गदर्शन का कम करता है, वहीं श्रेष्ठ कार्य को देखते हुए समाज सेवी संस्थाओं द्वारा एस एच ओ को एक सम्मानित किया जा रहा है जिसमें पर्वतीय बंधु समाज ने थाना सिडकुल में जाकर श्री ओनियाल जी का स्वागत किया !
प्राचीन कहावत चरितार्थ होती है"" होनहार विरियान के होत चीकने पात !! अर्थात,, जंगल अंदर हराभरा हैं इसकी जानकारी उसके वृक्षों के सुदृढ़ पत्तों से हो जाती है !
यह कहना ग़लत नहीं होगा कि नवागंतुक एस एस पी योगेन्द्र सिंह रावत जी की दूरगामी सोच व निष्पक्ष रूप से गंभीरता पूर्वक लिए जाने वाले निर्णय वास्तव में जनता के लिए वरदान साबित हो रहे हैं ! वी एस इन्डिया न्यूज परिवार इस तरह के आत्मविश्वास से परिपूर्ण विचारवान , व विषम परिस्थितियों में सही निर्णय लेने में सक्षम अधिकारियों की कार्य प्रणाली की सहरहना करता है !
Comments
Post a Comment