डॉ योगेन्द्र सिंह रावत ने संभाली हरिद्वार की कमान!हरिद्वार !

 



स. संपादक शिवाकांत पाठक!


 ज


नपद हरिद्वार के नवनियुक्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 योगेंद्र सिंह रावत ने हरिद्वार की पुलिस ऑफिस पहुँचकर जनपद हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का  चार्ज संभाला आफिस पहुंचते ही उन्हें पुलिस विभाग के नियमानुसार सलामी दी गई। उसके बाद उन्होंने एक आफिस में कार्य भार ग्रहण कर बारीकी से जांच की ! 


पुष्प भेंट कर जनता ने किया स्वागत





इससे पूर्व डॉ योगेन्द्र सिंह रावत देहरादून में थे !आपको जानकर हैरानी होगी कि डॉ. योगेंद्र सिंह रावत लंबे समय तक श्रीनगर स्थित गढ़वाल यूनिवर्सिटी में फिजिक्स के प्रोफेसर के रूप में कार्यरत रहे हैं। उन्होंने स्टूडेंट्स को पढ़ाया है। डॉ. योगेंद्र सिंह रावत हमेशा प्रशासनिक सेवा में जाना चाहते थे। इसलिए वो साइंस की पढ़ाई के साथ-साथ प्रशासनिक सेवाओं की तैयारी भी करते रहे। साल 1997 में उन्होंने पीसीएस परीक्षा पास कर पुलिस सेवा में एंट्री मारी। पुलिस अधिकारी के तौर पर उन्हें पहली पोस्टिंग उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में मिली। वो यहां क्षेत्राधिकारी के तौर पर कार्यरत रहे। बाद में उन्होंने हरिद्वार के मंगलौर और नैनीताल के रामनगर में क्षेत्राधिकारी के तौर पर सेवाएं दीं। इसके अलावा वो 31 बटालियन पीएसी रुद्रपुर के उप सेनानायक भी रह चुके हैं। टिहरी में सेवाएं देने के बाद  उन्हें राजधानी देहरादून में कानून व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी दी गई थी। वर्तमान में हरिद्वार धर्म नगरी की सुरक्षा का भार डॉ योगेन्द्र सिंह रावत को सौंपा गया है व उन्होंने आज कार्यभार ग्रहण कर लिया !



अन्याय अत्याचार सहना बहुत बड़ा पाप होने के साथ साथ अपराध भी है आप किसी भी तरह की समस्या के समाधान के लिए जिम्मेदार अधिकारियों को बताएं व एक बार संपर्क करें 9897145867

Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!