Posts

नकली मावा, दूध, पनीर तो सुना होगा,,लो भाई अब दरोगा भी नकली। बिजनौर उत्तर प्रदेश।

Image
  स.संपादक शिवाकांत पाठक। ( दिनो दिन बढ़ रही इंसानों की आवश्यकताएं आज अपराध जगत में कदम रखने हेतु विवश कर रहीं हैं , किस पर विश्वास करेंगे आप ) रिपोर्ट शाहिद अहमद,,,पैसा कमाने के लिए लोग जाने कैसे-कैसे गलत हथकंडे अपनाते हैं हालांकि कभी-कभी कमाने के यह हथकंडे उल्टे पड़ जाते हैं और ऐसे लोग कानून की गिरफ्त में आ जाते हैं।  मामला नगीना हरवेली रोड के पास खो नदी के पास का है जहां नदी के पुल पर एक व्यक्ति पुलिस के दरोगा की वर्दी पहने वाहनों की चेकिंग कर रहा था और वाहनों से पैसा वसूल रहा था तभी वहां असली पुलिस आई और आरोपी को हिरासत में ले लिया आरोपी इससे पहले भी 2 बार गिरफ्तार किया जा चुका है आरोपी की पहचान हल्दौर थाना क्षेत्र के गांव शेरपुर कल्याण के रहने वाले सेंट्री के रूप में हुई है आरोपी के पास से दरोगा की वर्दी एक बाइक और कुछ नगदी भी बरामद हुई है पुलिस ने आरोपी फर्जी दरोगा को गिरफ्तार कर लिया है और उस पर कार्रवाई कर जेल भेजने की तैयारी है।

नवोदय नगर में रात्रि में हो रहे खनन पर ज़िला प्रशासन को बधाई दी। नवोदय नगर हरिद्वार। महावीर गुसाईं।

Image
  एक भेंट के दौरान दीपक नौटियाल चेयर प्रतिनिधि ,, महावीर गुसाईं प्रदेश सचिव शिव सेना,, के साथ तमाम नवोदय नगर वासियों ने जिला प्रशासन हरिद्वार एवम् माननीय मुख्यमंत्री जी को को ह्रदय से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विगत वर्ष पूर्व नवोदय नगर के तमाम घर ढहने की कगार पर थे ऐसे में दैवीय आपदा से निपटने हेतु एस डी एम पूरण सिंह राणा द्वारा टेंडर जारी कर खनन की स्वीकृति प्रदान की थी जिससे राजस्व का भी इजाफा हुआ था,,, इस संबंध में नवोदय नगर को बचाने हेतु वर्तमान एस डी एम हरिद्वार एवम खनन विभाग को लिखित रूप से अवगत कराया जा चुका है, इसी संदर्व में वर्तमान समय पर रात्रि में जिला प्रशासन द्वारा खनन यदि कराया जा रहा है तो यह नवोदय नगर के लिए वरदान साबित हो रहा है,, साथ ही राजस्व में भी बढ़ोत्तरी होगी,,, उन्होने कहा कि रात्रि में जनता का आवागमन कम रहता है इस लिए वर्तमान समय में रात्रि में हो रहे खनन से दैवीय आपदा से प्रभावित होने से तमाम ग्रह स्वामी बच सकते हैं,,,

नगर निकाय चुनाव की तैयारी वर्षों से शुरू है तमाम दिग्गज आजमाएंगे ताकत। नवोदय नगर हरिद्वार। महावीर गुसाईं प्रदेश सचिव शिव सेना।

Image
  वार्ड नंबर तेरह नवोदय नगर टिहरी विस्थापित एक शांत प्रिय कालौनी है,, क्यो कि यहां पर भारत देश के सभी प्रांतों के लोग एक दूसरे से समन्वय स्थापित कर एक दूसरे के दुख सुख में भागीदारी निभाते हैं,, अब बात करते हैं राजनीति की तो इस समय कलियुग का प्रथम चरण चल रहा है,, चंद पैसों के लालच में आदमी आदमी का दुश्मन बनने में पीछे नहीं है,,, सच के पुजारी आज खून के आंसू पी रहे हैं,, झूठ, बेईमानी का डंका बज रहा है,, क्यों कि यदि बात ग्राम पंचायत चुनाव की करें या फिर अन्य चुनाव हों ,, जो प्रत्याशी पैदल घूम कर वोट मांगते थे जीतने के बाद वे स्कार्पियो,, ही नहीं अन्य महंगी गाड़ियों से घूमते देखे जाते हैं,,, तो फिर लोग अपनी किस्मत क्यों नहीं आजमाएंगे,, रही बात वोटर की तो उसका काम तो सिर्फ वोट डालना है,, वोट डालने के बाद प्रत्याशी स्वयंभू बन जाता है,, वह जिस पार्टी में जाना चाहे जा सकता है,, भले ही जनता ने उसे किसी भी पार्टी या फिर निर्दलीय रुप में चुना हो,, क्यों कि यही है आजादी का वास्तविक स्वरूप,, जिसका वर्णन हर कोई नहीं कर पाता है,,, नवोदय नगर में भी तमाम महा बलियों ने वर्षों से चुनावी संग्राम में अ...

एक बार जरूर पढ़िए,,,संपूर्ण जीवन प्रभु राम की सेवा में समर्पित करने वाले हनुमान जी को जन्म दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। स.संपादक शिवाकांत पाठक।

Image
  धर्म एक आस्था की कसौटी है,, ईश्वर ने ही इस संसार की रचना की है उसके द्वारा निर्मित संपूर्ण विश्व उसकी ही शक्ति का अनूठा उदाहरण है,, लेकिन आस्थावान लोग ईश्वर को मानते हैं नास्तिक लोग नहीं मानते,, एक व्यक्ति कहता है कि पिता ही मेरा भगवान है और एक कहता है कि जिसने सबको बनाया वह परम पिता परमात्मा सभी में है,, एकोहम द्वितीया न अस्ति,, उसके अलावा दूसरा कोई नहीं है,, लेकिन यहां बात धर्म की है धर्म एक जीवन की सफलता का मार्ग प्रशस्त करता है,, धर्म क्या है,,? जहां तक मानव धर्म की बात है तो जिस कार्य से किसी भी आत्मा रूह को कष्ट मिले वह गलत है पाप है, गुनाह है,, तो अब आप ही खुद समझिए कि धर्म की कसौटी पर खरा कौन उतर सकता है,, रोम रोम में राम रमाने वाले हनुमान जी को कोटि कोटि प्रणाम,,,,, वी एस इंडिया न्यूज चैनल दैनिक विचार सूचक समाचार पत्र परिवार हरिद्वार उत्तराखंड। राम मन, वचन राम, राम गदा, कटक राम, मारुति के रोम रोम व्यापक राम नाम है।। अपने आराध्य श्रीराम की सेवा के लिए शंकरजी का हनुमान अवतार त्रेतायुग में जब मर्यादापुरुषोत्तम भगवान श्रीराम ने पृथ्वी पर अवतार लेने का निश्चय किया, तब उनके पृ...

हम जिएंगे और मरेंगे ऐ वतन तेरे लिए,,,। देवेन्द्र प्रजापति राज्य प्रमुख शिव सेना उत्तराखंड।

Image
  स.संपादक शिवाकांत पाठक। सनातन धर्म के लिए सदैव तत्पर एवम समर्पित रह कर अपना जीवन राष्ट्र और समाज हित में लगाने वाले हिंदुत्व के शंखनाद से उत्तराखंड ही नहीं बल्कि देश के जन जन के ह्रदय में धर्म की रक्षा का परिचम लहराने वाले शिव सेना प्रदेश प्रमुख ने हाई कमान के निर्देशो का शतप्रतिशत अनुपालन कर राष्ट्र हित में सपरिवार मतदान किया साथ ही शिव सेना में अनुशासन की नींव को मजबूती प्रदान की,, प्राचीन इतिहास गवाह है कि जब जब धर्म पर संकट के बदल मंडराए हैं तब तब इश्वरीय प्रेरणा से इसी तरह के देव दूतों ने प्रथ्वी पर निर्भीकता एवम निडरता के साथ  धर्म ध्वजा लहराने का कार्य किया है श्री देवेन्द्र प्रजापति उन्ही में एक मिशाल साबित हुए हैं,, ऐसा हिंदू धर्म के प्रबुद्ध लोगों का कहना है,,, विश्व हिंदू संस्था के संस्थापक एवं  शिवसेना प्रदेश प्रमुख उत्तराखंड देवेंद्र प्रजापति ने अपने परिवार के साथ किया मतदान प्रजापति ने बताया कि मेरा और मेरे परिवार का वोट देश, सनातन,एवं समाज हित में उन्होंने कहा कि वोट का अधिकार संविधान से प्रत्येक भारत के नागरिकों को मिला है हमें सभी को पर चढ़कर वोट करना च...

गुमशुदा /अपहर्त की तलाश,,, कहीं भी दिखे तो सूचित करें। सिडकुल हरिद्वार।

Image
  नमः- आर्यन  पिता-चंदन पताः- चौहान मार्केट रावली महदूद थानाः थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार उमः- 7 वर्ष कदः- 3 फुट 2 इंच रंगः- सांवला कपडेः काली पेन्ट, चैकदार लाल सफेद रंग की कमीज पैर में चप्पल पहने है। गुमशुदा अपहर्त दिनांक 21.4. 2024 को समय करीब 4.00 बजे सांय अपने घर चौहान मार्केट रावली महदूद सिडकुल हरिद्वार के बाहर मैदान में खेलने गया था जो बिना बताये कही चला गया है । वापस घर नहीं आया जिसके सम्बन्ध में थाने पर मु0अ0स0 199/24 धारा 363 भादवि पंजीकृत है । इस लड़के के सम्बन्ध में किसी प्रकार कि जानकारी मिले तो निम्न नम्बरो पर सूचित करने की कृपा करे । थानाध्यक्ष थाना सिडकुल 9411112516 थाना कार्यालय- 7037345172 उ0नि0 मीनाक्षी बिष्ट (विवेचक) 9045181917 सतीश कुमार पुत्र शिवकुमार निवासी चौहान मार्केट रावली महदूद (चाचा) मो0न0 8869020253 9012886038

लानत है ऐसी व्यवस्था पर,,,छुट्टी न मिलने से पत्नी का इलाज न करा सका सिपाही , पत्नी व बच्ची की हुई मौत। उत्तर प्रदेश।

Image
  स.संपादक शिवाकांत पाठक। रिपोर्ट शाहिद अहमद ,,जालौन से एक ह्रदय विदारक घटना सामने आई है। जहां छुट्टी न मिलने के कारण एक सिपाही अपनी पत्नी का इलाज न करा सका। जिससे उसकी पत्नी व नवजात बच्ची की मौत हो गई। सिपाही को छुट्टी न मिलने की जब जांच जालौन एसपी इरज राजा ने कराई तो रामपुरा थानाध्यक्ष मामले में दोषी पाए गए जिनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही के आदेश दिए गए हैं।   बतादे कि सिपाही विकास कुमार वर्तमान में रामपुरा थाना में तैनात था। जो कि लगभग एक सप्ताह से रामपुरा थानाध्यक्ष अर्जुन सिंह से गर्भवती पत्नी का प्रसव कराने का हवाला देते हुए कई बार मिन्नतें करते हुए छुट्टी की अर्जी दी चुका था। लेकिन एसओ के हिटलरशाही रवैये को लेकर सिपाही को छुट्टी नहीं दी गई और न ही उसकी अर्जी उच्चाधिकारियों को भेजी गई। जिसके चलते सिपाही की पत्नी को समय पर उचित उपचार न मिलने के कारण महिला व उसके नवजात बच्चे की मौत हो गयी। बतादें कि सिपाही विकास कुमार जनपद मैनपुरी के कुरावली गांव का निवासी है। बीते शुक्रवार को सिपाही कि पत्नी को प्रसव पीड़ा हुई। जिसके बाद परिजन उसे गाँव के अस्पताल ले गये जहाँ से उसे जिला...