नवोदय नगर में रात्रि में हो रहे खनन पर ज़िला प्रशासन को बधाई दी। नवोदय नगर हरिद्वार। महावीर गुसाईं।
एक भेंट के दौरान दीपक नौटियाल चेयर प्रतिनिधि ,, महावीर गुसाईं प्रदेश सचिव शिव सेना,, के साथ तमाम नवोदय नगर वासियों ने जिला प्रशासन हरिद्वार एवम् माननीय मुख्यमंत्री जी को को ह्रदय से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विगत वर्ष पूर्व नवोदय नगर के तमाम घर ढहने की कगार पर थे ऐसे में दैवीय आपदा से निपटने हेतु एस डी एम पूरण सिंह राणा द्वारा टेंडर जारी कर खनन की स्वीकृति प्रदान की थी जिससे राजस्व का भी इजाफा हुआ था,,, इस संबंध में नवोदय नगर को बचाने हेतु वर्तमान एस डी एम हरिद्वार एवम खनन विभाग को लिखित रूप से अवगत कराया जा चुका है, इसी संदर्व में वर्तमान समय पर रात्रि में जिला प्रशासन द्वारा खनन यदि कराया जा रहा है तो यह नवोदय नगर के लिए वरदान साबित हो रहा है,, साथ ही राजस्व में भी बढ़ोत्तरी होगी,,, उन्होने कहा कि रात्रि में जनता का आवागमन कम रहता है इस लिए वर्तमान समय में रात्रि में हो रहे खनन से दैवीय आपदा से प्रभावित होने से तमाम ग्रह स्वामी बच सकते हैं,,,
Comments
Post a Comment