हम जिएंगे और मरेंगे ऐ वतन तेरे लिए,,,। देवेन्द्र प्रजापति राज्य प्रमुख शिव सेना उत्तराखंड।
स.संपादक शिवाकांत पाठक।
सनातन धर्म के लिए सदैव तत्पर एवम समर्पित रह कर अपना जीवन राष्ट्र और समाज हित में लगाने वाले हिंदुत्व के शंखनाद से उत्तराखंड ही नहीं बल्कि देश के जन जन के ह्रदय में धर्म की रक्षा का परिचम लहराने वाले शिव सेना प्रदेश प्रमुख ने हाई कमान के निर्देशो का शतप्रतिशत अनुपालन कर राष्ट्र हित में सपरिवार मतदान किया साथ ही शिव सेना में अनुशासन की नींव को मजबूती प्रदान की,, प्राचीन इतिहास गवाह है कि जब जब धर्म पर संकट के बदल मंडराए हैं तब तब इश्वरीय प्रेरणा से इसी तरह के देव दूतों ने प्रथ्वी पर निर्भीकता एवम निडरता के साथ धर्म ध्वजा लहराने का कार्य किया है श्री देवेन्द्र प्रजापति उन्ही में एक मिशाल साबित हुए हैं,, ऐसा हिंदू धर्म के प्रबुद्ध लोगों का कहना है,,,
विश्व हिंदू संस्था के संस्थापक एवं शिवसेना प्रदेश प्रमुख उत्तराखंड देवेंद्र प्रजापति ने अपने परिवार के साथ किया मतदान प्रजापति ने बताया कि मेरा और मेरे परिवार का वोट देश, सनातन,एवं समाज हित में उन्होंने कहा कि वोट का अधिकार संविधान से प्रत्येक भारत के नागरिकों को मिला है हमें सभी को पर चढ़कर वोट करना चाहिए अबकी बार 400 पार का एलान करते हुए उन्होने सपरिवार राष्ट्र हित में मतदान कर समाज एवम राष्ट्र को एक नया संदेश दिया,,
संपादक
शिवाकांत पाठक शिव सेना प्रदेश मीडिया प्रभारी
Comments
Post a Comment