नगर निकाय चुनाव की तैयारी वर्षों से शुरू है तमाम दिग्गज आजमाएंगे ताकत। नवोदय नगर हरिद्वार। महावीर गुसाईं प्रदेश सचिव शिव सेना।
वार्ड नंबर तेरह नवोदय नगर टिहरी विस्थापित एक शांत प्रिय कालौनी है,, क्यो कि यहां पर भारत देश के सभी प्रांतों के लोग एक दूसरे से समन्वय स्थापित कर एक दूसरे के दुख सुख में भागीदारी निभाते हैं,, अब बात करते हैं राजनीति की तो इस समय कलियुग का प्रथम चरण चल रहा है,, चंद पैसों के लालच में आदमी आदमी का दुश्मन बनने में पीछे नहीं है,,, सच के पुजारी आज खून के आंसू पी रहे हैं,, झूठ, बेईमानी का डंका बज रहा है,, क्यों कि यदि बात ग्राम पंचायत चुनाव की करें या फिर अन्य चुनाव हों ,, जो प्रत्याशी पैदल घूम कर वोट मांगते थे जीतने के बाद वे स्कार्पियो,, ही नहीं अन्य महंगी गाड़ियों से घूमते देखे जाते हैं,,, तो फिर लोग अपनी किस्मत क्यों नहीं आजमाएंगे,, रही बात वोटर की तो उसका काम तो सिर्फ वोट डालना है,, वोट डालने के बाद प्रत्याशी स्वयंभू बन जाता है,, वह जिस पार्टी में जाना चाहे जा सकता है,, भले ही जनता ने उसे किसी भी पार्टी या फिर निर्दलीय रुप में चुना हो,, क्यों कि यही है आजादी का वास्तविक स्वरूप,, जिसका वर्णन हर कोई नहीं कर पाता है,,,
नवोदय नगर में भी तमाम महा बलियों ने वर्षों से चुनावी संग्राम में अपनी शक्ति अजमाने हेतु तमाम तरह की तैयारियां कर रखी हैं,, कुछ लोगों ने लोगों के हर सुख दुख में साथ दिया,, जनता की हर परेशानी को अपनी समस्या समझी,, भयानक विपत्ति के समय कोरोना काल में भी वे जनता की सेवा में समर्पित देखे गए, वहीं कुछ लोगों ने अपनी जान की परवाह किए बिना जनता की समस्या निपटाने हेतु हाई कमान का दरवाजा खटखटाया,, लेकिन वहीं दूसरी ओर कुछ लोग केवल सेल्फी से ही जनता को लुभाने का प्रयास करते हुए देखे जाते रहे,,,
इन सभी बातों पर यदि जनता गौर करती है तो सत्य की ही होगी,, वरना फिर कलियुग तो अपना असर दिखायेगा भाई,, क्यों कि यह त्रेता युग नहीं है जहां की सिर्फ राम ने वानरो की मदद से लंका पति रावण का विनाश कर दिया था,,, रावण के द्वारा मायावी युद्ध में राम की सारी सेना भागने लगी थी,, लेकिन राम ने फिर भी साहस नहीं खोया और जीत राम की ही हुई,,, क्यों कि शेर जंगलों में अकेले ही काफी होते हैं,, झुंड तो शियाराें के देखे गए हैं,,, तभी तो कहा गया है कि संघे शक्ति कालियुगे,, कलियुग में भारी समूह या संगठन की जीत होती है,, और संगठन कौवों, शियारों के होते हैं,, सत्य सदैव अकेला था,, है,, और रहेगा,,
जय हिन्द जय भारत 🙏🙏🙏🙏
Comments
Post a Comment