नकली मावा, दूध, पनीर तो सुना होगा,,लो भाई अब दरोगा भी नकली। बिजनौर उत्तर प्रदेश।
स.संपादक शिवाकांत पाठक।
( दिनो दिन बढ़ रही इंसानों की आवश्यकताएं आज अपराध जगत में कदम रखने हेतु विवश कर रहीं हैं , किस पर विश्वास करेंगे आप )
रिपोर्ट शाहिद अहमद,,,पैसा कमाने के लिए लोग जाने कैसे-कैसे गलत हथकंडे अपनाते हैं हालांकि कभी-कभी कमाने के यह हथकंडे उल्टे पड़ जाते हैं और ऐसे लोग कानून की गिरफ्त में आ जाते हैं।
मामला नगीना हरवेली रोड के पास खो नदी के पास का है जहां नदी के पुल पर एक व्यक्ति पुलिस के दरोगा की वर्दी पहने वाहनों की चेकिंग कर रहा था और वाहनों से पैसा वसूल रहा था तभी वहां असली पुलिस आई और आरोपी को हिरासत में ले लिया आरोपी इससे पहले भी 2 बार गिरफ्तार किया जा चुका है आरोपी की पहचान हल्दौर थाना क्षेत्र के गांव शेरपुर कल्याण के रहने वाले सेंट्री के रूप में हुई है आरोपी के पास से दरोगा की वर्दी एक बाइक और कुछ नगदी भी बरामद हुई है
पुलिस ने आरोपी फर्जी दरोगा को गिरफ्तार कर लिया है और उस पर कार्रवाई कर जेल भेजने की तैयारी है।
Comments
Post a Comment