भीमताल ब्लॉक के जलालगांव के ग्रामीणों ने किया चुनाव का बहिष्कार। नैनीताल।
स.संपादक शिवाकांत पाठक।
रिपोर्ट संदीप पाठक,,,नगर से लगभग 25 किमी दूर तथा उसके बाद दो से तीन किमी की परिधि में फैले भीमताल ब्लॉक के जलालगांव के ग्रामीणों ने शुक्रवार को लोकसभा चुनाव का बहिष्कार किया। गांव में 280 मतदाताओं में से मात्र 16 ग्रामीणों ने ही मतदान किया। चुनाव बहिष्कार करने वाले ग्रामीणों का कहना है कि जो ग्रामीण वोट डालने गए उन्हें कुछ लोग डरा धमकाकर वोट डालने ले गए। तभी से वह यहां चौपाल लगाकर बैठे हैं। जिससे कोई ग्रामीणों को गुमराह न कर सके।
विज्ञापन
बातचीत मेंं अक्रोशित ग्रामीण बोले उनके लिए कैसा चुनाव? दो दशक से न उन्होंने गांव में न विधायक देखा, न सांसद और न ही प्रशासनिक अधिकारी। बूथ भी गांव से चार से पांच किमी दूर थापला में बना दिया, जो ढाई से तीन किमी मोटर मार्ग तथा दो से तीन किमी पैदल है। गांव के प्राथमिक विद्यालय अथवा हाईस्कूल में बूथ बनाने की मांग की थी जो पूरी नहीं हुई।
समाचारों एवम् विज्ञापनों के लिए सम्पर्क करें 📲 9897145867
Comments
Post a Comment