सावधान,,वनविभाग की सुरक्षा दीवार पर दो दिन से दिख रहा है गुलदार,,। नवोदय नगर हरिद्वार।
संपादक शिवाकांत पाठक ।
( किसी भी शख्स या बच्चों को बना सकता है अपना निवाला )
रिपोर्ट महावीर गुसाईं जिला ब्यूरो चीफ हरिद्वार,,,,
लगातार दो-तीन दिनों से रात 8 बजे के करीब ज्ञानलोक कॉलोनी, नवोदय नगर, जिला मुख्यालय की नाक तले एक गुलदार जंगल की बॉउंड्रीवाल पर दिखाई दे रहा है। ये वन विभाग की दीवार घरों से लगती हुई है। कोई दुर्घटना न हो इसके लिए वन विभाग में रेंजर श्री शैलेन्द्र नेगी जी को तुरंत उचित कार्यवाही करने के लिए समाज सेवी दीपक नौटियाल द्वारा सूचित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि आज ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचेगी।
लेकिन वन विभाग के आश्वासन में ना रहें ,,,
क्यो कि नेगी जी का यह भी कहना है कि जब तक कोइ घटना नहीं हुइ है उसे पकड़ना ठीक नहीं होगा,, इसलिए शाम ढलते एहतियात बरतें और बच्चों को अकेला न छोड़े आप लोग भी अपनी हिफाजत रखें,,,
समाचारों एवम् विज्ञापनों के लिए सम्पर्क करें व्हाट्स एप नंबर,,9897145867
Comments
Post a Comment