उत्तराखंड में सात जगह किया गया चुनाव का बहिष्कार। उत्तराखंड।
स.संपादक शिवाकांत पाठक।
रिपोर्ट शाहिद अहमद,,उत्तराखंड के कोने-कोने से चुनाव बहिष्कार की खबरें आ रही है. चकराता विधानसभा क्षेत्र में तो 12 गांवों के लोगों ने सड़क की मांग को लेकर चुनाव बहिष्कार कर दिया. वहीं, बागेश्वर के मतयोली और रुद्रप्रयाग के इशाला व रिंगेड़ के ग्रामीण वोट देने नहीं गए. ऐसे में मतदान कर्मियों ने ग्रामीणों से वोट करने की अपील की, लेकिन ग्रामीण नहीं माने.
विकासनगर/बागेश्वर/रुद्रप्रयाग:उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव को लेकर वोटिंग हुई, लेकिन कई जगहों पर लोगों की नाराजगी की वजह से वोट ही नहीं पड़े. ग्रामीणों ने पूरी तरह से वोटिंग का बहिष्कार कर दिया. बागेश्वर में सड़क और पुल की मांग को लेकर मतयोली में ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार किया. जिस कारण बूथ पर 5 बजे तक किसी भी ग्रामीण ने मतदान नहीं किया. वहीं, चुनाव बहिष्कार की जानकारी मिलते ही प्रशासन ने उन्हें मानने का काफी प्रयास किया. फिलहाल, प्रशासन ग्रामीणों को मनाने में जुट गया है, लेकिन ग्रामीण अपनी मांग पर अडिग हैं. उधर, रुद्रप्रयाग के इशाला और रिंगेड़ के ग्रामीण वोट देने नहीं गए. वहीं, टिहरी संसदीय सीट के चकराता के 12 गांवों में चुनाव का बहिष्कार किया.चकराता विधानसभा क्षेत्र के 12 गांव में चुनाव बहिष्कार:टिहरी संसदीय क्षेत्र के चकराता विधानसभा क्षेत्र के 12 गांवों के लोगों ने चुनाव बहिष्कार कर दिया. ग्रामीणों का कहना है कि वो अपनी जान जोखिम में डालकर सफर करने को मजबूर है, लेकिन तमाम नेता और विभागीय अधिकारी सड़क का निर्माण नहीं कर पाए हैं. इसलिए वो चुनाव बहिष्कार कर रहे हैं.
Comments
Post a Comment