तमसोमा ज्योतिर्गमय,,,, की अनूठी मिसाल पेश करता ऑक्सफोर्ड स्कूल। नवोदय नगर हरिद्वार।
स.संपादक शिवाकांत पाठक।
श्रृष्टि के आरंभ से ही शिक्षा का विशेष महत्व रहा है ज्ञान की सर्वत्र पूजा होती रही,, प्राचीन ग्रंथो के अनुसार ज्ञानी व्यक्ति यदि जंगल में भी हो तो भी उसे किसी भी तरह की कठिनाई नहीं होती,, क्यों विद्या धनम सर्व धनं प्रधानम,, विद्या यानि ज्ञान रूपी धन सभी धनों से श्रेष्ठ माना जाता है,
इन्ही बातों को ध्यान में रखते हुए अरविंद चौहान ने समाज और राष्ट्र को शिक्षित बनाने हेतु एक विद्यालय का शुभारम्भ किया जिसका नाम ऑक्सफोर्ड स्कूल रखा,, जिसकी मैनेजमेंट कमेटी गठित की गई साथ ही स्कूल में अनुशासन समिति का भी निर्माण किया गया,,
बच्चों को संस्कार देने हेतु सुबह की प्रार्थना संगीत के माध्यम से ईश्वर को समर्पित गीत के आधार पर किया जाना बेहद महत्वपूर्ण एवम आकर्षण का केंद्र बिंदु साबित हुआ,,
इतना ही नहीं वल्कि उदार हृदय के कारण श्री अरविंद चौहान द्वारा तमाम गरीब बच्चो को भी शुल्क में छूट देकर एक अलग पहचान बनाई है जिससे कि आज यह स्कूल संपूर्ण हरिद्वार शहर में शिक्षा का विशेष केंद्र बिंदु माना जा रहा है,,
स्कूल की अन्य जानकारी के लिए हमारा अगला अंक कल दिनांक 22 अप्रेल को पढ़े,, वी एस इंडिया न्यूज चैनल दैनिक विचार सूचक समाचार पत्र सूचना एवम प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त,, लखनऊ कानपुर उन्नाव देहरादून से प्रकाशित समाचार पत्र परिवार हरिद्वार उत्तराखंड,,,,
Comments
Post a Comment