विचार सूचक समाचार सेवा

पत्रकार प्रदीप चौधरी पर हमला पुलिस बनी तमासबीन! हत्या की आशंका! मोहसीन अली जिला ब्यूरो चीफ हरिद्वार उत्तराखंड हरिद्वार रानीपुर कोतवाली की सुमन नगर चौकी पुलिस का एक निंदनीय मामला प्रकाश में आया है। वीडियो में देखा गया है कि बार-बार पीड़ित द्वारा अवगत कराने के बाद भी सुमन नगर चौकी पर तैनात पुलिस कर्मीओ ने पीड़ित की एक ना सुनी और लगातार पीड़ित को पुलिस के सामने दबंग गाली गलौज, मारपीट और जान से मारने की धमकी देते रहे। लेकिन पुलिस के जवानों ने कोई भी कार्यवाही दबंगों पर नहीं की। क्योंकि चौकी पर तैनात पुलिस कर्मीओ ने दबंगों के साथ मदिरा के नशे का लुफ्त उठाया था और वह नशे में चूर थे। ड्यूटी पर तैनात नशा करना गैर कानूनी है। जो पुलिस की कार्यशैली पर बड़े सवाल खड़े करते हैं। आपको बता दें कि प्रदीप चौधरी ने रानीपुर कोतवाली में तहरीर देकर बताया है कि दिनांक 23/10/ 2020 की रात्रि को लगभग 12:00 बजे हरिद्वार से सुमन नगर जा रहा था। सुमन नगर चौकी के सामने 2, 3 गाड़ियां खड़ी थी और एक डीलर व उसके साथी शराब पीकर हंगामा कर रहे। मैंने चौकी पर बताया तो उन्होंने वहीं आकर मुझको गंदी गंदी गालिय...