Posts

Showing posts from October, 2020

विचार सूचक समाचार सेवा

Image
 पत्रकार प्रदीप चौधरी पर हमला  पुलिस बनी तमासबीन! हत्या की आशंका!  मोहसीन अली जिला ब्यूरो चीफ हरिद्वार उत्तराखंड हरिद्वार रानीपुर कोतवाली की सुमन नगर चौकी पुलिस का एक निंदनीय मामला प्रकाश में आया है। वीडियो में देखा गया है कि बार-बार पीड़ित द्वारा अवगत कराने के बाद भी सुमन नगर चौकी पर तैनात पुलिस कर्मीओ ने पीड़ित की एक ना सुनी और लगातार पीड़ित को पुलिस के सामने दबंग गाली गलौज, मारपीट और जान से मारने की धमकी देते रहे। लेकिन पुलिस के जवानों ने कोई भी कार्यवाही दबंगों पर नहीं की। क्योंकि चौकी पर तैनात पुलिस कर्मीओ ने दबंगों के साथ मदिरा के नशे का लुफ्त उठाया था और वह नशे में चूर थे। ड्यूटी पर तैनात नशा करना गैर कानूनी है। जो पुलिस की कार्यशैली पर बड़े सवाल खड़े करते हैं। आपको बता दें कि प्रदीप चौधरी ने रानीपुर कोतवाली में तहरीर देकर बताया है कि दिनांक 23/10/ 2020 की रात्रि को लगभग 12:00 बजे हरिद्वार से सुमन नगर जा रहा था। सुमन नगर चौकी के सामने 2, 3 गाड़ियां खड़ी थी और एक डीलर व उसके साथी शराब पीकर हंगामा कर रहे। मैंने चौकी पर बताया तो उन्होंने वहीं आकर मुझको गंदी गंदी गालिय...

दाढ़ी पर कोहराम समाप्त

Image
  दाढ़ी पर कोहराम, दरोगा जी की दाढ़ी पर मचा “दंगल” समाप्त हुआ ! स. सम्पादक शिवाकान्त पाठक!  दाढ़ी कटवाने पर एसपी ने निलंबन किया रद्द, बहाल हुए इंतसार अली ------------------------------------- *कुछ लोग धर्म से जोड़ कर देख रहे थे मामले को* ------------------------------------ *दाढ़ी रखने पर नहीं, अनुमति नहीं लेने पर हुई थी कार्रवाई* --------------------------------------- *लखनऊ/बागपत।* दाढ़ी बढ़ाकर ड्यूटी करने वाले बागपत के सस्पेंड सब इंस्पेक्टर इंतसार अली ने आखिरकार दाढ़ी कटवा ली। दाढ़ी कटवाने के बाद एसपी ने उन्हे बहाल कर दिया। इस मामले में जमीयत उलमा के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को डीएम शकुंतला गौतम और एसपी अभिषेक सिंह से मुलाकात की थी। उन्होने कहा था कि हर व्यक्ति को धर्म के अनुसार रहने का अधिकार है। इस मामले में पहले निलंबित सब इंस्पेक्टर का कहना था कि नवंबर 2019 में दाढ़ी रखने की अनुमति के लिए आईजी को आवेदन पत्र भेजकर अनुमति मांगी थी, लेकिन अभी अनुमति नहीं मिली। बागपत के एसपी अभिषेक सिंह का कहना है कि पुलिस में सिर्फ सिख समुदाय को ही दाढ़ी रखने की अनुमति है। हिन्दू-मुस्लिम स...

देखें मोहसीन अली जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

Image
  सिकरोड़ा गांव में चल रहे विकास कार्यों का विधायक प्रतिनिधि एवं प्रदेश सचिव अभिषेक राकेश ने किया निरीक्षण मोहसीन अली जिला ब्यूरो चीफ हरिद्वार उत्तराखंड भगवानपुर ।    आज विधानसभा भगवानपुर के गांव सिकरोढा के मुख्य मार्ग पर में चल रहे कार्य का निरीक्षण किया। कहा गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं विभागीय अधिकारियों को लगाई फटकार कहा और विधायक प्रतिनिधि एवं प्रदेश सचिव अभिषेक राकेश को लौगो ने बताया कि आने जाने में बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जिसको लेकर विधायक प्रतिनिधि एवं प्रदेश सचिव अभिषेक राकेश ने कहा कि कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करने के आदेश दिए। जिससे साजेब राणा ब्लाक अध्यक्ष, मन्वर गौर, विनय सैनी, विशाल धीमान, प्रदीप कुमार, विपिन सिंह, उस्मान अली, राजेश कुमार, गुलजार आदि लोग मौजूद रहे।

V S India News ने ऐ डी ऐम हरिव्दार को किया सम्मानित

Image
 वी ऐस इंडिया न्यूज ने ऐ डी ऐम हरिव्दार को किया सम्मानित !   वी ऐस इंडिया न्यूज लाइव चेनल व दैनिक साप्ताहिक विचार सूचक देहरादून/लखनऊ /उन्नाव से प्रकाशित  समाचार पत्र के उत्तराखण्ड प्रभारी गुलफाम अली / मण्डल ब्यूरोचीफ गढ़वाल मंडल प्रदीप चौधरी राष्ट्रीय अध्यक्ष जनकल्याण सेवा ट्रस्ट हरिव्दार व जिला ब्यूरो चीफ मोहसीन अली व स. सम्पादक शिवाकान्त पाठक प्रदेश उपाध्यक्ष जनकल्याण सेवा ट्रस्ट  व दीपक नौटियाल चेयरमैन प्रतिनिधि ने अपर जिलाधिकारी श्री के के मिश्रा को कोरोना से ग्रसित होने पर उसे मात देने के साहस की सराहना करते हुए  गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया  व पुष्पों की माला पहनाकर स्वागत किया क्यों कि कोरोना महामारी ने सिर्फ देश ही नहीं वल्कि सम्पूर्ण विश्व को प्रभावित किया है हरिव्दार के अपर जिलाधिकारी के के मिश्रा कोरोना महामारी से पीड़ित होने के बावजूद उसे मात देने में कामयाब रहे  हालांकि इस महाभयानक संग्राम में   इस विश्व व्यापी महाभयावह बीमारी से जंग जीत ही गये यह बात इसी तरह है जैसे  किसी का मौत से आमना सामना हो जाए और मौत भी देश प्र...

कोरोना की जंग जीतने पर ऐ डी ऐम हरिव्दार को किया सम्मानित

Image
 वी ऐस इंडिया न्यूज लाइव चेनल व दैनिक साप्ताहिक विचार सूचक देहरादून/लखनऊ /उन्नाव से प्रकाशित  समाचार पत्र के उत्तराखण्ड प्रभारी गुलफाम अली व स. सम्पादक शिवाकान्त पाठक प्रदेश उपाध्यक्ष जनकल्याण सेवा ट्रस्ट  व दीपक नौटियाल चेयरमैन प्रतिनिधि ने अपर जिलाधिकारी श्री के के मिश्रा को कोरोना से ग्रसित होने पर उसे मात देने के साहस की सराहना करते हुए तुलसी का गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया  व पुष्पों की माला पहनाकर स्वागत किया क्यों कि कोरोना महामारी ने सिर्फ देश ही नहीं वल्कि सम्पूर्ण विश्व को प्रभावित किया कोरोना महामारी की भयावहता का अंदाजा तो यूँ ही लगाया जा सकता कि देश में  लगातार आकड़े बढ़ रहे हैं  लिहाजा हम सभी को सावधान रहकर  बचाव हेतु गाइड लाइन को दरकिनार नहीं करना चाहिए हरिव्दार के अपर जिलाधिकारी के के मिश्रा कोरोना महामारी से पीड़ित होने के बावजूद उसे मात देने में कामयाब रहे  हालांकि इस महाभयानक संग्राम में आंतरिक रूप से वे कमजोर अवस्य हुये परन्तु डट कर इस विश्व व्यापी महाभयावह बीमारी से जंग जीत ही गये यह बात इसी तरह है जैसे  किसी का मौत से ...

हरिव्दार प्राधिकरण का सच

Image
 नियमों को ताक पर रखकर बन रहीं इमारतें, प्राधिकरण की चुप्पी  संदेहात्मक ! अनीता गिरि!  हरिद्वार जिले में विकास प्राधिकरण और हाई कोर्ट की सील लगने के बावजूद भी कुछ इमारतों में निर्माण कार्य जोर-शोर से चलने की चर्चा जोरों पर है बेख़ौफ़ बिल्डर अधिकारियों की लापरवाही के कारण नियमों को ताक पर रखकर अवैध निर्माण कर रहे हैं।      उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में अवैध निर्माण करने वालों के हौसले बुलंद हैं। हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण द्वारा सील लगाए जाने के बाद भी अवैध निर्माण धड़ल्ले से किया जा रहा है। प्राधिकरण के अधिकारियों की अनदेखी ही इन अवैध निर्माणकर्ताओं के दुस्साहस का कारण बनी हुई है।यह अनदेखी  है  या फिर भेंट पूजा का करिश्मा यह बात चर्चा का विषय है क्यों कि यह हिंदुस्तान है यहां आय से अधिक धन  जहाँ  पाया जा सकता है वहाँ  सरकारों की निगाह ही नहीं जाती  जबकि छोटा सा नाम सुना है आपने पटवारी  चार अक्षर का नाम  यदि  आय से अधिक की  बात करें तो जनाब  पूरे शहर  के अमीरों को पछाड़ने की ताकत रखता है  फिर...

विचार सूचक समाचार सेवा

Image
 पांच किलो से अधिक चरस के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार ! प्रदीप चौधरी मण्डल ब्यूरोचीफ गढ़वाल मंडल!  बागेश्वर जिले के कपकोट थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से 5 किलो से अधिक चरस बरामद की।बरामद चरस की कीमत पांच लाख बीस हजार रूपये आंकी गयी है। पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने मंगलवार को यहां बताया कि पुलिस टीम ने सोमवार को कपकोट क्षेत्र में रीठाबगड से 100 मीटर आगे हरसिग्याबगड की तरफ एक व्यक्ति कुवर सिंह दानू को 5 किलो 196 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि बरामद चरस की अनुमानित कीमत पांच लाख बीस हजार रूपये आंकी गयी है। आरोपी बागेश्वर जिले के कपकोट में गोगिना गांव का निवासी है। पुलिस ने मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

विचार सूचक समाचार सेवा

Image
 जन्म दिन पर  प्रदीप चौधरी को वी ऐस इंडिया न्यूज की बधाईयां! अनीता गिरि तहशील संवाददाता!  उत्तराखंड हरिव्दार में  गरीबों  के मसीहा जनकल्याण सेवा ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष व वी ऐस इंडिया न्यूज लाइव चेनल के मण्डल ब्यूरोचीफ गढ़वाल मंडल  के जन्मदिन के अवसर पर स. सम्पादक शिवाकान्त पाठक व गुलफाम अली उत्तराखंड प्रभारी तथा जिला ब्यूरो चीफ मोहसीन अली जनपद हरिद्वार ने उन्हे  उपहार भेंट कर  जन्म दिन की हार्दिक शुभकामनाएं प्रदान कीं  आपको बताते चलें कि  जहाँ ऐक ओर  धन कमाने के लालच में लोग इंसानियत को शर्मसार कर रहे हैं रिस्तों को ताक में रखकर  बेइमानी  का परचम लहराने में पीछे नहीं हैं वहीं दूसरी ओर वर्तमान समय में समाप्त होती मानवता को  दोबारा  जीवन प्रदान करते  हुए गरीबों व असहाय लोगो के लिए वरदान  साबित होने वाले प्रदीप चौधरी  बेसहरा लोगों  की  हर तरह से मदद के लिए  सदैव तत्पर रहते हैं  साथ ही  गरीब बच्चों  की शिक्षा  व  उनकी परिवरिश  तथा अनाथ बेसहारा बेटियों क...

विचार सूचक समाचार सेवा क्लिक करें देखें बडी खबर

Image
 विचार सूचक समाचार सेवा  👈👈जिलाधिकारी  जनता दर्शन के दौरान  पीड़ितो की सुनी समस्याएं ।*        सुलतानपुर 19 अक्टूबर/उ०प्र० शासन के दिशा निर्देश पर जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित अपने कक्ष में  जनता दर्शन में आये सभी फरियादियों की कोविड -19 की टेस्टिंग कराने के पश्चात सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए एक-एक फरियादियों की समस्याओं/शिकायतों को गम्भीरता पूर्वक सुनी और उसका समय से निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को प्रार्थना पत्र भिजने के निर्देश उपस्थित अधिकारियों को दिये। उन्होंने निर्देशित किया कि संबंधित अधिकारी प्राप्त शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर  करना सुनिश्चित करें। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी।            इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) उमाकांत त्रिपाठी व जनता दर्शन में आये फरियादीगण आदि उपस्थित रहे।

कुंभ मेला कार्यो को लेकर दीपक रावत की बैठक!

Image
 कुंभ मेला कार्यो हेतु दीपक रावत ने दिये सभी को दिशा निर्देश ! हरिव्दार! स. सम्पादक शिवाकान्त पाठक!  कुम्भ मेला 2021 को भव्य-दिव्य बनाने के लिए आज मेला नियंत्रण कक्ष में, मेलाधिकारी हरिद्वार दीपक रावत द्वारा गंगा सफाई तथा सौंदर्यकरण के विषय के संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक ली गई।  मेलाधिकारी ने कुम्भ मेले के सौंदर्यकरण तथा गंगा सफाई के कार्यो में तेजी लाने के दिशा- निर्देश अधिकारियों को दिये।  उन्होने कहा कि हरकी पैडी में हरे-भरे पेड़-पौधो सहित रात्रि में फ्लड लाईट, सोलर लाईट, तथा स्मार्ट पार्क की व्यवस्था की जाय। गंगा सफाई अभियान की समीक्षा करते हुए उन्होने निर्देश दिये कि 10 नवम्बर 2020 तक हर की पैडी, गंगा नहर का कार्य पूर्ण कर लिया जाय। गंगा सफाई के सम्बन्ध में उन्होंने कहा कि स्वयं सेवी संस्थाए एवं सभी संगठनों के माध्यम से की जाय।  उन्होंने स्वयं सेवी संस्थाए एवं संगठनों से अनुरोध/अपील की है कि गंगा सफाई हेतु रविवार दिनांक 18 अक्टूबर 2020 को प्रात 08 बजे हरकी पैडी में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर सफाई अभियान में अपना योगदान दें। गंगा सफाई हेतु नोडल...

कुंभ मेला कार्यो हेतु दीपक रावत ने दिये सभी को दिशा निर्देश ! हरिव्दार! स. सम्पादक शिवाकान्त पाठक!

Image
कुम्भ मेला 2021 को भव्य-दिव्य बनाने के लिए आज मेला नियंत्रण कक्ष में, मेलाधिकारी हरिद्वार दीपक रावत द्वारा गंगा सफाई तथा सौंदर्यकरण के विषय के संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक ली गई।  मेलाधिकारी ने कुम्भ मेले के सौंदर्यकरण तथा गंगा सफाई के कार्यो में तेजी लाने के दिशा- निर्देश अधिकारियों को दिये।  उन्होने कहा कि हरकी पैडी में हरे-भरे पेड़-पौधो सहित रात्रि में फ्लड लाईट, सोलर लाईट, तथा स्मार्ट पार्क की व्यवस्था की जाय। गंगा सफाई अभियान की समीक्षा करते हुए उन्होने निर्देश दिये कि 10 नवम्बर 2020 तक हर की पैडी, गंगा नहर का कार्य पूर्ण कर लिया जाय। गंगा सफाई के सम्बन्ध में उन्होंने कहा कि स्वयं सेवी संस्थाए एवं सभी संगठनों के माध्यम से की जाय।  उन्होंने स्वयं सेवी संस्थाए एवं संगठनों से अनुरोध/अपील की है कि गंगा सफाई हेतु रविवार दिनांक 18 अक्टूबर 2020 को प्रात 08 बजे हरकी पैडी में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर सफाई अभियान में अपना योगदान दें। गंगा सफाई हेतु नोडल अधिकारी अपर मेलाधिकारी ड़ाॅ0 ललित नारायण मिश्रा जी को नामित किया गया है। इस अवसर पर अपर मेलाधिकारी डाॅ ललित नार...

पत्रकार का पैगाम ईश्वर के नाम

Image
 ऐक पत्रकार का पैगाम, ऊपर वाले के नाम! स. सम्पादक शिवाकान्त पाठक! हे दुनियाँ बनाने वाले विश्व के रचनाकार  आप हो यह तो सोलह आने सच है कोई माने या ना माने परन्तु मैं मानता हूँ  कि धरती, आसमान, पेड़, पौधे, जीव, जन्तु, हवा, पानी  के साथ साथ तमाम ऐसी रचनायें हैं  जो मानव मष्तिक की समझ से परे हैं किन्तु  आप तो अनाथों के नाथ हैं यानि बेसहारा लोगों के सहारा हैं आप न्याय के साथ हैं बिना आप की मर्जी के पत्ता नहीं हिलता आपको  कोई  जब  कष्ट में पुकारता है तो दौड़े  चले आते हो , जैसे हाथी का पैक पकड़ कर जब मगरमच्छ  नदी की ओर घसीटता है तो हाँथी ऐक पुष्प अपनी सूड़ में लेकर आपको पुकारता है आप दौड़े चले आते हैं, सुदामा बेहद दुखदायी स्थिति में आपसे मिलने गया सुदामा की दोस्ती निभाने के लिए आप दौड़ कर चले जाते हैं सीने से लगा लेते हैं  क्या यह सब झूठ है प्रभु  यहाँ पृथ्वी पर इस समय कौन सा  ऐसा पाप है जो नहीं हो रहा है सिस्टम चलाने वाले ही भृष्टाचार में सहभागी हैं आप जिस धरती को पाताल से लेकर आये थे उसका सौदा हो रहा है  वाकायदे परमीश...

फिर कैसे बेवफ़ा मैं. ?

Image
 *मोहसीन अली जिला ब्यूरो चीफ हरिद्वार उत्तराखंड* फिर कैसे वेवफा मैं  🙏 दिल की हर धड़कन तेरे नाम , फिर कैसे बेवफ़ा मैं ? मेरी हर साँस तेरा ग़ुलाम , फिर कैसे बेवफ़ा मैं ? •• तुझसे अलग कभी भी अपने-आपको माना ही नहीं , तेरे बिना कहाँ सुबहो-शाम , फिर कैसे बेवफ़ा मैं ? •• ज़िंदगी में तू शामिल नहीं तो मतलब नहीं ज़िंदगी का ? तेरे बिन जब जीना हराम , फिर कैसे बेवफ़ा मैं ? •• बेरंग फ़िज़ा है जिसमें तेरी कोई खूशबू नहीं ? तुझपे कभी लगाऊँ न इल्ज़ाम , फिर कैसे बेवफ़ा मैं ? •• तू ज़ेहन में बस चुकी है हमदम सात जन्मों के लिए , अब सूझता नहीं कोई काम , फिर कैसे बेवफ़ा मैं ? •• तेरे प्यार में खोये इस तरहा कि कुछ परवाह नहीं , ज़माने ने कर रखा बदनाम , फिर कैसे बेवफ़ा मैं ? •• सब पूछते हैं अक्सर , कहाँ खोये रहते हो “कृष्णा” , उधर रुह का अग़र है क़याम , फिर कैसे बेवफ़ा मैं ?

रघुवर कैसे तुम्हें मनाऊँ 🙏

Image
  राघव कैसे तुम्हें मनाऊँ 🙏 कण कण में तुम ही व्यापक हो , तुमको मैं क्या भोग लगाऊँ !!  राघव कैसे तुम्हें मनाऊँ!  फूलों में भी कलियों में तुम!  गाँव शहर की गलियों में तुम! ! भोजन खान पान में तुम हो ! मुझ जैसे इंसान में तुम हो!!  हर सुख और संताप तुम्ही हो!  पुण्य तुम्ही हो पाप तुम्ही हो!!  मेरा कुछ भी नहीं यहाँ पर, बदला दो क्या तुम्हें चढ़ाऊँ! रघुवर कैसे तुम्हें मनाऊँ, रघुवर कैसे तुम्हें मनाऊँ!!  क्षण भंगुर संसार तुम्हीं हो! रूप तुम्ही  श्रंगार तुम्हीं हो!!  वींणा की झंकार तुम्हीं हो!  सेवा और सत्कार तुम्हीं हो!!  नौका तुम पतवार तुम्हीं हो!  घृणा तुम्ही और प्यार तुम्हीं हो !! बिना तेरे अवशेष नहीं कुछ, हे रघुवर क्या तुम्हें खिलाऊँ ! राघव कैसे तुम्हें मनाऊँ, राघव कैसे तुम्हें मनाऊँ!!  रचना =स. सम्पादक शिवाकान्त पाठक  विचार सूचक परिवार हरिव्दार उत्तराखंड  9897145867

मुख्यमंत्री ने दी 13 ग्राम पंचायतों को 62.21 करोड़ की सौगात! स. सम्पादक शिवाकान्त पाठक! रिपोर्ट मण्डल ब्यूरोचीफ गढ़वाल मंडल प्रदीप चौधरी!

Image
ग्राम पंचायतों को 19.30 करोड़, क्षेत्र पंचायतों हेतु 14.48 करोड़, जिला पंचायतों हेतु 28.43 करोड़ की मिली धनराशि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के डिजिटल इण्डिया प्रोग्राम के तहत पी.एफ.एम.एस के माध्यम हुई राशि हस्तांतरित  देहरादून : मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शनिवार को मुख्यमंत्री आवास में पंचायतों को राज्य वित्त आयोग के अन्तर्गत प्राप्त धनराशि को डिजिटल माध्यम से प्रदेश के 7791 ग्राम पंचायतों, 95 क्षेत्र पंचायतों एवं 13 जिला पंचायतों को एक साथ कुल 62.21 करोड़ की धनराशि हस्तान्तरित की। हस्तानान्तरित की गई धनराशि में ग्राम पंचायतों हेतु रू0 19.30 करोड़, क्षेत्र पंचायतों हेतु रू0 14.48 करोड़, जिला पंचायतों हेतु रू0 28.43 करोड़ की धनराशि शामिल है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि पंचायतों को धनराशि का डिजिटल स्थानान्तरण होने से कार्यों में तेजी व पारदर्शिता आयेगी। इससे सरकारी सिस्टम के प्रति लोगों का विश्वास भी बढ़ेगा। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के डिजिटल इण्डिया प्रोग्राम को साकार करते हुए पंचायतीराज विभाग द्वारा त्र...

शादी समारोह में सावधानी आवस्यक! स्वाती भदौरिया डी ऐम! (रिपोर्ट प्रदीप चौधरी मण्डल ब्यूरोचीफ गढ़वाल मंडल )

Image
 बीते दिन 15 कोरोना संक्रमितों की मौत, नए संक्रमितों की संख्या में राहत, देहरादून 108, नैनीताल-चंपावत 31-31 सहित आज मिले 296, उत्तराखण्ड 55347 इसी के मद्देनजर जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने कोविड-19 संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत जनमानस से सतर्कता बरतने तथा संक्रमण से बचाव हेतु अपनाये जाने वाले उपायों यथा शारीरिक दूरी का पालन एवं अनिवार्यतः मास्क का उपयोग करने, भीड भाड से दूर रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 से घबराने की आवश्यकता नही है, किन्तु संक्रमण से बचाव हेतु अपने हाथों को अच्छी तरह साबुन से साफ करें और सेनेटाइजर का इस्तेमाल करें। खांसी, जुकाम, बुखार जैसे कोरोना वायरस के लक्षण महसूस होने पर कोरोना टेस्ट अवश्य करें। जागरूक रहते हुए सार्वजनिक स्थानों, बाजारों एवं विभिन्न आयोजन स्थलों पर मास्क का उपयोग एवं सामाजिक दूरी का पालन करने से संक्रमण से स्वयं एवं अपने परिजनों के साथ ही दूसरों को भी बचाया जा सकता है।  रििििपोर्ट पोपमण्डल ब्यूरोचीफ गढ़वाल मंडल प्रदीप चौधरी 

आपसी वैमनुष्या को दर्शाती अधूरी पत्रकारिता

Image
  आपसी वैमनुष्या को दर्शाती अधूरी पत्रकारिता! गुलफाम अली उत्तराखंड प्रभारी! हमारे देश में  संगठन तो बहुत हैं  व प्रभावी भी हैं अपनी  समाज के लिए निष्ठावान रहते हैं  समय समय पर धरना प्रदर्शन कर  सरकारों को न्याय दिलाने के लिए मजबूर  भी करते देखे जा सकते हैं परन्तु पत्रकारों का ऐक अलग ही रूतवा है जनाब  ऐक दूसरे को छोटा बताकर अपनी बहादुरी का बखान करने में पीछे नहीं रहना चाहते अभी हाल ही में ऐक वाकया हुआ  कोरोना महामारी से जंग में हरिवीर सिंह सचिव प्राधिकरण हरिद्वार  जीत गये उनके जज्बे को देखते हुए  तीन पत्रकारों ने उन्हे दिनांक 12-10-2020 को   माला पहनाकर व गुलदस्ता तथा तुलसी का पौधा देकर सम्मानित किया भाई फिर क्या था जिन्होंने सम्मानित किया उनके लिखे हुए समाचार को देखते ही कलमें फड़कने लगीं  ,सुलगने लगीं, यहाँ तक  जोश में आकर आधा समाचार काट दिया  पत्रकारों के नाम हटा दिये गये व  ऐक व्यक्ति व्दारा सम्मानित करने का समाचार लगा कर  महाभारत में विजयी होने का दावा करने लगे ,बड़ी ही शांति का अनुभव उन्हे तब ...

कोरोना महायोध्दा से सचिव प्राधिकरण को किया सम्मानित! हरिव्दार

Image
 कोरोना महायोध्दा से सचिव प्राधिकरण को किया सम्मानित! हरिव्दार! रिपोर्ट मोहसीन अली जि. ब्यूरोचीफ! कोरोना महामारी के महाभयानक संकट की स्थिति में लॉक डाउन के चलते गरीब असहाय लोगों के लिए भोजन व राशन उपलब्ध कराने हेतु सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारियों  को कोरोना ने नहीं वख्सा उदाहरण के तौर पर हरिव्दार रूढ़की विकास प्राधिकरण के सचिव हरवीर सिंह जी  ने कोरोना आपदा के समय अदम्य साहस का परिचय देते हुए रात दिन गरीबों असहाय लोगों तक  भोजन व राशन उपलब्ध कराने हेतु सराहनीय योगदान दिया था व साथ 2021 कुंभ की तैयारियों में भी बराबर प्रयत्नशील रहे जिसके चलते कोरोना पोजटिव  होने पर  उन्हे आइसोलेट होना पड़ा लेकिन वे मन से नहीं हारे  उनके आत्मबल के सामने कोरोना महामारी को घुटने टेकने के लिए मजबूर होना पड़ा उनके आत्मबल व साहस को देखते हुये वी ऐस इंडिया न्यूज परिवार के  स. सम्पादक शिवाकान्त पाठक व मण्डल ब्यूरोचीफ गढ़वाल मंडल प्रदीप चौधरी तथा गुलफाम अली उत्तराखंड प्रभारी ने आज हरिवीर सिंह सचिव को माला पहनाकर उनका स्वागत किया व गुलदस्ता भेंट कर उनके मनोबल को बधाई दी...

सच्चा मानव धर्म क्या है!

Image
 सच है क्या आप जानते हैं ?  स. सम्पादक शिवाकान्त पाठक! सच क्या है शायद हम जानते ही नहीं या जानने की कोशिश भी नहीं करना चाहते सच की परिभाषा क्या है हम सच किसे कहें जो दिख रहा है या जो अदृश्य है  जो नहीं दिख रहा है  तो आइये विचार करें यदि हम किसी भी वस्तु या प्रश्न पर  सोचेगें ही नहीं तो  जबाब कैसे हांसिल  कर सकते हैं हमको दुनियां  दिख रही है परिवार, पत्नी, बच्चे दिख रहे हैं  ,मकान जमीन जायदाद, दिख रही है क्या ये सच है यदि सच है भी तो ये सब कुछ हमको छोड़ना पड़ती है व  हमारी सभी  पसंद की चीजें  नाशवान हैं नष्ट हो जायेगी हम  ही नाशवान हैं  तो हमारा झूठा प्रेम भी नाशवान है फिर हमको इतना लगाव क्यों है  हम इन सबके बिना रह नहीं पाते लेकिन इन सबको छोड़कर हमको जाना पड़ता है मतलब साफ है कि ये सारी चीजें  जिन्हे हम चाहते हैं सब झूठ हैं नाशवान हैं और सच को हम चाहते नहीं हैं  कूलर, फ्रिज, पंखा सब कुछ बिजली से यानि करेंट से चल रहा है हमको इन सबसे बहुत लगाव है   लेकिन ये सब चीजें  बिजली के बिना बेकार हैं...

क्या आप जानते हैं आप कौन हैं?

Image
 क्या वास्तव में हम खुद को जानते हैं? (शिवाकान्त पाठक) बड़ा अटपटा सवाल है क्या आप जानते हैं आप कौन हैं  ?  आप जो भी देख रहे हैं  जब आप सोते हैं तो नहीं देख पाते जब आप  सोते हैं तो स्वप्न देखते हैं  स्वप्न में आप सब कुछ सच मानते हैं जब आँख खुलती है तब आपको महसूस होता है कि मैं स्वप्न देख रहा था ठीक इसी तरह जब हम यह ईश्वर की अनुपम कृपा से मिला जीवन  समाप्त करने के बाद पुनः अपनी  यात्रा शुरू करते हैं तब हम महसूस करते हैं कि सब कुछ स्वप्न था, धन दौलत, घर, परिवार सब कुछ छोड़ कर चल देतें हैं हम ! हम जाना तो नहीं चाहते लेकिन जाना पड़ता है   ,जाना इसलिए नहीं चाहते क्यों कि हम स्वप्न को सच मानते हैं घर, परिवार, धन, दौलत को सच मानते हैं हमारा मोह उन्हे छोड़ना नहीं चाहता लेकिन हमें छोड़ना पड़ता है  तब हमको महशूस होता है कि  हम  क्या हैं  हमने यूँ ही अपना जीवन झूठे रिस्ते नातों में बरबाद कर दिया सागर का पानी सूरज की तपन से बादल बनकर जब बरसता है तो  फिर पुनः  सागर में समाहित हो जाता है तो फिर हम उस विराट सर्व शक्तिमान पर...

पत्रकारो की आपसी फूट के परिणाम

Image
 पत्रकारों में छोटे बड़े होने की अग्यानता के परिणाम! अक्सर देखने में आता है कि पत्रकारों में अहम भावना जाग्रत होकर अभिमान का रूप ले लेती है व अपने को बड़ा तथा अन्य को छोटा बता कर लोगों में यह संदेश देते हैं कि  हम ऐक नहीं हैं संगठित नहीं हैं और इसका फायदा उठाकर भृष्टाचार में लिप्त लोग पत्रकारों का उत्पीड़न करते हैं कुछ दिनों पूर्व बहादराबाद में सी ओ मैडम की बाइट लेने कुछ पत्रकार पहले पहुंच गए  व कुर्सी पर विराजमान देख बाद में पहुंचे पत्रकारों का पारा हाई हो गया  ये तो सारे के सारे पोर्टल वाले हैं  हम टी वी व अखवारों वाले हैं  वादविवाद ज्यादा बढ़ते देख मैडम जी ने समझाया व कहा कि हमारी नजरों में तो सभी बराबर हैं लेकिन काश किसी ने उनके इस सार गर्भित बयान पर गौर किया होता तो अभिमान नष्ट हो जाता  सभी बराबर का मतलब क्या है  जब टी वी चेनल वाले खुद को बहुत बड़ा बताते हैं तो अक्सर अखवार वाले उनके पीछे हो लेते हैं भाई  मिलजुल कर हथियार उठाओ, मिलकर कदम बढ़ाओ  अब यहाँ ऐक बात  पर पुनः  गौर करें कि मैडम जी ने सभी को बराबर क्यों कहा ? हमारे भ...

जन्म कुण्डली, हस्त रेखा और अलौकिक जन्मपत्री

Image
 जन्म कुण्डली, हस्त रेखा और अलौकिक जन्मपत्री !मनोज श्रीवास्तव सहायक सूचना निदेशक देहरादून! (स. सम्पादक शिवाकान्त पाठक)  वी ऐस इंडिया न्यूज समाचार सेवा!  कर्म रेखा का प्रभाव हस्तरेखा से अधिक होता है। कर्म रेखा पर विश्वास नही होने के कारण हस्तरेख पर विश्वास बढ जाता है। ज्योतिषी भी जन्म तिथि समय को देखते हुए कि वह किस परिस्थिति में पैदा हुआ है लोगो की जन्मपत्री बनते है। उस बेला के समय पैदा होने वाले स्थिति को देखते हुए जिसमें जन्म लेते है और उस स्थिति को देखते है जिस परिस्थिति में जन्म लेते है। यही हमारे भविष्य का आधार बनता है। हमारी अन्तारिक स्थित हमारे तकदीर को जानने का नेत्र है। कर्म रेखा के लकीरों द्वारा भी जन्मपत्री को जाना जा सकता है। हम प्रैक्टिकल की कर्म रेखा और संकल्पों की लकीर के आधार पर अपने जन्मपत्री को जान सकते है। चेक करें कि हमारे कर्म रेखा की लकीर श्रेष्ठ व स्पष्ट है। बहुत समय लगन में मगन रहने वालो को प्रारब्ध भी बहुत समय तक प्राप्त होता है। बहुत काल निर्विघ्न रहने और कर्मो की रेखा क्लियर होना ही हमारे जन्मपत्री का आधार बनता है।  यदि हस्तरेखा कटी फटी हो ...

संगत का असर

Image
  मनोज श्रीवास्तव सहायक सूचना निदेशक देहरादून!! स. सम्पादक शिवाकान्त पाठक!  संग का रंग अवश्य होता है। क्योकि जो जिसके समीप रहता है उसमें समीप रहने वालों के गुण स्वतः और सहज ही आ जाते है। श्रेष्ठ व्यक्ति के संग में रहने से उसके गुण और संस्कार हमारे भीतर अवश्य ही आ जाते है। इसलिए हमें श्रेष्ठ के संग में रंग का अनुभव करना है।  जैसे स्थूल रंग स्पष्ट दिखता है, वैसे ही मायावी संग का रंग छिप नही सकता है। ठीक इसी प्रकार श्रेष्ठ के संग का रंग भी अवश्य प्रत्यक्ष होता है। जब दर्पण स्पष्ट होता है तभी पाॅवरफुल स्टेज बनती है। क्योकि पाॅवर फुल दर्पण से जो चीज जैसी है वह वैसी ही दिखायी देती है। इस दर्पण से अपनी श्रेष्ठ स्टेज को देखना है।  एक संकल्प अर्थात शुद्ध संकल्प हमारे आत्मिक संगठन की नीव है। एक सकल्प का अर्थ श्रेष्ठ मत है। एक की लगन व एक की मगन में शुद्ध संकल्प की प्राप्ति होती है। शुद्ध संकल्प अर्थात किसी दूसरे संकल्प का अस्तित्व मात्र भी न हो।  शुद्ध संकल्प एक रस स्थिति में मिलता है। एक रस, शुद्ध संकल्प स्थिति में ही विजय का नगाडा बजता है। क्योकि शुद्ध संकल्प हमारी पाॅव...

अच्छे दिन का सच (हास्य व्यंग्य)

Image
  *अच्छे दिन*!   👉👉👉 *हास्य लेख** **रोना वेवकूफी है जरा हंस लो***लोग वेवकूफ हैं  अक्सर कहते देखा है कि मोदी जी कहते थे कि अच्छे दिन आयेगें  लेकिन हमको तो कुछ भी नहीं दिख रहा है, क्या नहीं दिख रहा है  ? कोरोना लॉक डाउन के समय शुध्द आक्सीजन मिली  कार्बनडाईआक्साइड  दिख नहीं रही थी  घर से कहीं निकलना ही नहीं था बैठे बैठे तीन टाइम खाना मिल रहा था वीवी  की फरमाइसें भी पूरी तरह बंद थीं  कि  घूमने चलो लहंगा लाओ, साड़ी लाओ, समोसे लाओ, चाट लाओ कपड़े भी साफ करो ना करो  कोई झंझट नहीं आराम ही आराम  काम कुछ नहीं कर्जा देने का भी झंझट खत्म  मांगने वाले भी चुप थे कि भाई कहाँ से देगा , तो ये बताइये कि  इससे भी ज्यादा अच्छे दिन क्या होतें  बैड पर बैठे बैठे  कभी पकौड़ी तो कभी  हलवा का पूरा मजा लिया  घर की खटपट भी बंद शांति ही शांति  वीवी ये भी नहीं कह सकती  क्यों लेट कहाँ  देर लगा दी  कहाँ चक्कर चल रहा है  सारी बक बक बंद  वायुमंडल शांत घर में भी शांति और कैसा होता है  र...

अपनी दुर्गति पर आंसू बहा रहा है हरिव्दार का भीम कुंड! स. सम्पादक शिवाकान्त पाठक!

Image
हरिद्वार। धर्मनगरी में स्थित महाभारत काल से जुड़ा पौराणिक तीर्थ स्थल भीम कुंड रखरखाव के अभाव में वीरान पड़ा है। सरकार और प्रशासन की अनदेखी से महाभारत कालीन भीम कुंड में आस-पास से इकट्ठा हुए सीवर का पानी भरा है। इसके पानी में बदबू आ रही है। अंग्रेजों के जमाने मे बनाई गई सुरंग द्वारा यहाँ गंगा का पानी पहुँचाया गया। लेकिन अतिक्रमण के कारण सुरंग भी बंद हो गई। फ़िलहाल भीमकुंड में सीवरयुक्त पानी की रोकथाम की कोई व्यवस्था तक भी नही है। वही पर्यटन मंत्री भी बजट का रोना रोकर जल्द ही इसके सौन्दर्यीयकरण का आश्वासन दे रहे है। हरिद्वार के भीमगोडा स्थित भीमकुण्ड का पौराणिक इतिहास है। कहा जाता है कि, महाभारत के युद्ध के बाद पांडव हरिद्वार आये थे। यहाँ आकर उन्हें अपने ही भाइयों कौरवों के संहार के बाद ग्लानि हुई। अपने भाइयों को आत्मशांति और आत्म ग्लानि से निजात के लिए पांडव यहाँ भगवान शिव की तपस्या कर रहे थे कि, इसी बीच माता कुंती को बहुत प्यास लगी, उनकी प्यास बुझाने के लिए भीम ने अपना गुठना जमीन में मारा और उसमें से निकली पानी की धारा से माता कुंती ने अपनी प्यास बुझाई। तब से ही इस स्थान को भीमगोडा और जहा...

बहुत कुछ जानने से बेहतर है खुद को जानना! स संपादक शिवाकान्त पाठक!

Image
  याद रखो, अपने-आपको पहचानना ही श्रीभगवान को पहिचानने की कुँजी है। इसी विषय में किसी महापुरुष ने कहा है कि जिसने अपने को पहिचाना है उसने निःसन्देह अपने प्रभु को भी पहिचान लिया है। तथा प्रभु भी कहते हैं कि मैंने अपने ही लक्षण जीवों के हृदय में प्रकट किये हैं, जिससे कि वे अपने को पहिचान कर फिर मुझे भी पहिचानें। सो, भाई! तेरे आस-पास ऐसा और कोई नहीं है जिसे पहचानना तेरे लिये अपने-आपको पहिचानने से अधिक आवश्यक हो। पहले जब तू अपने को भी नहीं पहचानता तो और किसी को कैसे पहचानेगा? यदि तू कहे कि मैं अपने को तो पहचानता हूँ, तो तेरा यह कथन ठीक नहीं, क्योंकि जिस रूप में तू अपने को पहचानता है तेरी वह पहिचान श्रीभगवान को पहिचानने की कुँजी नहीं हैं। तू जो अपने को हाथ, पाँव एवं माँस आदि से युक्त स्थूल शरीर समझता है तथा भूख होने पर आहार की इच्छा करने वाला, क्रोधित होने पर लड़ने-झगड़ने वाला और कामातुर होने पर भोगवासना से व्याकुल और उसी संकल्प में डूब जाने वाला जानता है, सो इस प्रकार की पहिचान में तो पशु भी तेरे समान हैं। अतः तुझे यह वास्तविक ज्ञान प्राप्त करना चाहिये कि मैं क्या वस्तु हूँ, कहाँ से आया...

आप कौन हैं पहले खुद को पहिचानों