Posts

Showing posts from September, 2021

याद करो,,पहाड़ों का वास्तविक दर्द देखा है आपने

Image
  बाढ़ की स्थिति भयावह थी वहां पर! किन्तु नदियों के किनारे घर बने थे !! दिल दुखाया है भरोसे ने हमारा! क्या बताएं हम तो केवल आइने थे !!  मखमली गद्दों को कब अहसास होगा! कब हमारे पांव कीचड़ में सने थे!! जिस तरह चाहा बजाया है सभी ने ! हम नहीं थे आदमी हम झुनझुने थे !!  तोड़ कर जब दिल पहाड़ों का चले हम! क्या बताएं हम ही पत्थर के बने थे!!  धूप में चल कर मिली ना छाव हमको! याद आया पेड़ वो कितने घने थे !! बाढ़ की स्थिति भयावह थी वहां पर! किन्तु नदियों के किनारे घर बने थे!! रचनाकार== स. संपादक शिवाकांत पाठक वी एस इन्डिया न्यूज चैनल दैनिक साप्ताहिक विचार सूचक समाचार पत्र परिवार हरिद्वार उत्तराखंड  संपर्क =📲9897145867

चोर बच ना सका पुलिस की निगाहों से ! सिडकुल हरिद्वार

Image
  स. संपादक शिवाकांत पाठक! रिपोर्ट गुलफाम अली ब्यूरो द्वारा  थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार  दिनांक 02-09-2021 को वादी हरीश छतवानी पुत्र पी आर  छतवानी नि ० लोटस ब्यूटी केयर प्रो ० प्रा ० लि 0 प्लॉट न 0 67 से0-1ए सिडकुल हरिद्वार द्वारा लोटस ब्यूटी केयर प्रो 0 प्रा 0 लि 0 कम्पनी के अन्दर से तैयार माल 2212 सीएलडी के अतिरिक्त 35 सीएलडी चोरी कर वाहन में लोड कर अतिरिक्त 35 सीएलडी को रास्ते में अन्य वाहन में अनलोड करने के सम्बन्ध में थाना सिडकुल पर मुकदमा अ 0 सं0-342 / 2021 धारा 380,120 बी भादवि बनाम सतीश आदि पंजीकृत किया गया दिनॉक 28-09-2021 को समय 21:40 मुखबिर की सूचना पर मुकदमा उपरोक्त में नामित नामजद अभियुक्त सतीश कुमार पुत्र योगराज सिंह नि ० ग्राम धौलरी थाना तितावी जिला मु 0 नगर उ 0 प्र 0 को गंगोत्री धर्मकॉटे के पास सिडकुल हाईवे से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त को मा ० न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।  पुलिस टीम में उप निरीक्षक सोहन सिंह रावत, कांस्टेबल तनवीर , कांस्टेबल प्रदीप कुमार शामिल रहे!

इंस्पेक्टर प्रमोद उनियाल के कुशल नेतृत्व में सिडकुल पुलिस चौकन्ना!

Image
स. संपादक शिवाकांत पाठक! हरिद्वार: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. योगेंद्र सिंह रावत द्वारा जनपद के तीन थानों में नई तैनाती के तहत इंस्पेक्टर प्रमोद उनियाल को एसएचओ सिडकुल बनाया गया है व पदभार संभालने के उपरांत सिडकुल पुलिस की कार्यशैली में एक अभूपूर्व परिवर्तन देखने को मिला, जिससे सुरक्षा को लेकर  जानता के दिलों में भी विश्वास की नई किरण जागी है सिडकुल के विशेष संवेदनशील चौराहों पर जहां कि झपट्टा मार मोबाइल चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे वहां पर पर अति गोपनीय रूप से सतर्कता के साथ लुक छिप कर आज पुलिस को संदिग्ध लोगों पर नजर रखने के कड़े कदम उठाए गए हैं  यह सब देख जनता  के मन में आज जो निर्भीकता की एक झलक देखने को मिली वह पहले कभी नहीं देखी गई ,  एक व्यक्ति ने यह भी बताया कि थाना सिडकुल के एस एच ओ आम जनता के साथ बेहद सरलता पूर्ण व्यवहार करते हैं यह संदेश जनता के बीच जाना मित्र पुलिस के लिए मार्गदर्शन का कम करता है,  वहीं श्रेष्ठ कार्य को देखते हुए समाज सेवी संस्थाओं द्वारा एस एच ओ को एक सम्मानित किया जा रहा है जिसमें पर्वतीय बंधु समाज ने थाना सिडकुल में जाकर श्री ओनि...

भारतीय राष्ट्रवाद का आधार संस्कृति है ! राजीव शर्मा अध्यक्ष!

Image
  स. संपादक शिवाकांत पाठक! जनसंघ के संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर BHEL और टिहरी विस्थापित कॉलोनी में अनेक बूथों पर नगर पालिका शिवालिकनगर के अध्यक्ष राजीव शर्मा के नेतृत्व में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती मनाई गई। अध्यक्ष राजीव शर्मा जी ने सभी बूथ अध्यक्षों व कार्यकर्ताओं के साथ दीनदयाल उपाध्याय जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देते हुए उनके सिद्धांतों पर चलने का संकल्प लिया। इसके साथ ही 17 सितंबर से माननीय प्रधानमंत्री जी के जन्म दिवस के उपलक्ष में आयोजित महा स्वच्छता अभियान सेवा और समर्पण कार्यक्रम के अंतर्गत दीनदयाल जी की जयंती के अवसर पर अटल वाटिका चौक से रानीपुर रपटें तक चलाया गया। आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर राजीव शर्मा ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय एकात्मता, मानववाद के मौलिक चिंतन के जरिए व्यक्ति और समाज की परस्पर एकता पर बल दिया करते। उनका मानना था कि भारत में रहने वाला और इसके प्रति महत्व की भावना रखने वाला मानव समूह एक जन है। भारतीय राष्ट्रवाद का आधार संस्कृति है इस संस्कृति में निष्ठा रहे तभी भारत एकात्म होगा। उन्होंने कहा कि पंडित...

माननीय मोदी जी के आदर्शों से लें प्रेरणा ! राजीव शर्मा ( अध्यक्ष नगर पालिका शिवालिक नगर)

Image
  स. संपादक शिवाकांत पाठक! आज दिनांक 19/9/2021 को नगर पालिका शिवालिक नगर के अध्यक्ष राजीव शर्मा जी व भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा द्वारा मोदी मेले का आयोजन पेंटागन मॉल में किया गया। जिसके अंतर्गत कार्यक्रम में केंद्र सरकार के पिछले 10 सालों की उपलब्धियों की प्रदर्शनी, वोकल फार लोकल के स्टॉल, सांस्कृतिक कार्यक्रम, काव्य पाठ व आर्ट एवं क्राफ्ट के कंपटीशन कराए गए। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष माननीय मदन कौशिक ने कहा कि मोदी जी के जन्मदिन पर 17 तारीख से 7 तारीख तक अनेको कार्यक्रम किए जा रहे हैं। उत्तराखंड के अंदर मोदी मेले का आयोजन किया गया है। कई जगह ब्लड डोनेशन कैंप लगाए जा रहे हैं। साथ-साथ ही स्वच्छता अभियान भी पूरे उत्तराखंड में चलाया जा रहा है भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री अजय जी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा संगठन हित में कई कार्यक्रम किए जा रहे हैं जिसके अंतर्गत मोदी मेले का आयोजन किया जा रहा है मोदी मेले का लक्ष्य कार्यकर्ताओं को साथ जोड़ना है लोगों को केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का किस तरह लाभ मिल सके इसकी जानकारी देना है। कार्यक्रम संयोजक व नगर पालिका अध्यक्ष राजीव श...

एन पी यू संघ के अध्यक्ष बने बिभास सिन्हा महामंत्री गुलफाम अली! हरिद्वार!

Image
  स. संपादक शिवाकांत पाठक! आज नेशनल पत्रकार यूनियन संघ की एक बैठक शिवाकांत पाठक उत्तराखंड प्रभारी के सानिध्य में हरिद्वार इकाई के गठन को लेकर विभास सिन्हा जी के निज निवास पर संपन्न हुई जिसमे सभी पत्रकार साथियों ने पदभार चयन पर सहमति प्रदान की !!  साथ ही पत्रकारों की सुरक्षा व समस्यायों पर भी गंभीर विचार किया गया सर्वसम्मति से विभाश सिन्हा जी को अध्यक्ष पद का कार्यभार सौंपा गया  साथ ही गुलफाम अली वी एस इन्डिया न्यूज को  महामंत्री (महासचिव) मीरा कटारिया जी, नीलम व भावना जी को उपाध्यक्ष, रणविजय सिंह को संगठन मंत्री, मुकेश राणा को सचिव चुना गया ! सहदेव कुमार, मुकुल चौधरी, अंकित कुमार, विकास बाबू, सोनू चौधरी, नीटू कुमार, मनीष कुमार को सम्मानित सदस्य चुना गया !  सिन्हा जी को पुष्प मलाओ से सम्मानित किया ! गुलफाम अली ने कहा कि पत्रकारों में एकजुटता बहुत ही जरूरी है वरना राजनैतिक, अवैध कार्यों में लिप्त लोगों द्वारा उत्पीड़न होता रहेगा इसलिए सभी को हर समय संगठन के लिए तैयार रहना चाहिए ! विभास सिन्हा ने शिवाकांत पाठक का माल्यार्पण कर स्वागत किया व सभी साथियों का आभार व्यक...

भू माफियाओं व पटवारी की मिली भगत से करोड़ों का घोटाला !!

Image
रिपोर्ट शाहिद अहमद क्राइम रिपोर्टर! आखिर क्यों मौन हैं जिम्मेदार राजस्व विभाग के अधिकारी ? पटवारी की मदद से भू माफियाओं ने किया प्रॉपर्टी डीलर की करोड़ो की जमीन पर कब्जा प्रॉपर्टी डीलर की शिकायत पर कार्रवाई नहीं होने से प्रॉपर्टी डीलर की जान को खतरा आखिर प्रशासन किस बात का कर रहा है इंतजार ! हरिद्वार में भू माफियाओं का अतांक कायम ! जमीन जायदाद में पूरी तरह फर्जी तरीके से हेर फेर वाली बात अब हो गई है आम बात !  भूमाफियाओं से अपनी जान का खतरा बताते हुए एक प्रॉपर्टी डीलर ने जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है। प्रॉपर्टी डीलर ने क्षेत्र के पटवारी पर भी भू-माफियाओं से मिलीभगत कर उसकी करोड़ों जमीन पर जबरन कब्जा करने और जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है। इसके पूर्व प्रॉपर्टी डीलर ने शासन प्रशासन के आला अधिकारियों से अपनी शिकायत दर्ज कराई लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं होने से परेशान प्रॉपर्टी डीलर की जान को खतरा बना हुआ है। बताते चलें कि प्रॉपर्टी डीलर प्रदीप चौधरी ने जनपद के पूरनपुर साल्हापुर गांव में ग्रामीणों से 100 बीघा जमीन खरीदी। जिसकी कीमत लगभग ₹ 3करोड़ बताई जा रही है।...

आवश्यक महत्वपूर्ण सूचना

Image
स. संपादक शिवाकांत पाठक!  आप सभी सम्मानित नवोदय नगर वासियों, हरिद्वार ग्रीन्स, सिद्धार्थ, गणेश विहार ओर खालसा कॉलोनी वासियों से निवेदन है कि कल सुबह 19 सितम्बर  2021 को ठीक 8 बजे नगर पालिका अध्य्क्ष भाई राजीव शर्मा जी द्वारा महासफाई अभियान की सुरवात IMC चौक से नवोदय चौक ओर उसके आसपास के छेत्र में की जाएगी। इसमे 25 से ज्यादा सफाई कर्मचारी, कूड़ा उठाने की गाड़ियां, JCB ओर झाड़ी काटने की मशीन इत्यादि शामिल है। अगले 2 चरण में अन्य दिनों पर भी ऐसा ही एक कार्यक्रम नवोदय चौक से, हरिद्वार ग्रीन्स होते हुए सिद्धार्थ एन्क्लेव, गणेश विहार ओर फिर खालसा में जा कर खत्म होगा। दूसरा कार्यक्रम नवोदय चौक से नवोदय नगर के मुख्य मार्ग होते हुए शिवरतन सिटी तक चलाया जाएगा। तीसरा कार्यक्रम कोर्ट कॉलोनी छेत्र ओर जिलामुख्यालय पर चलाया जाएगा। आप सभी से निवेदन है कि हौसला बढ़ाने के लिये इस कार्यक्रम में समय से कल सुबह 8 बजे IMC चौक पर एकत्रित हो।  दीपक नौटियाल चेयरमैन प्रतिनिधि

तुम जियो हजारों साल साल के दिन हों पचास हजार! हरिद्वार! राजीव शर्मा!

Image
 मुख्य मंत्री जी के जन्म दिवस पर नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने ईश्वर से  की लंबी उम्र की कामना  किया हवन पूजन!  स. संपादक शिवाकांत पाठक! आज दिनांक 16/9/2021 को शिव मंदिर सेक्टर 4 में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री माननीय पुष्कर सिंह धामी जी के जन्म दिवस के उपलक्ष में शिवालिकनगर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष राजीव शर्मा के नेतृत्व में हनुमान चालीसा का पाठ कर उनकी दीर्घायु के लिए हवन किया गया। हवन तत्पश्चात भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री हरजीत सिंह उपस्थित रहे। नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के पूर्व में युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रहे व भारतीय जनता पार्टी प्रदेश उपाध्यक्ष से लेकर कई पदों पर रहे, जिनका जीवन पार्टी की सेवा में बीता है और वह प्रत्येक युवाओं के हृदय में वास करते हैं और सभी बुजुर्गों , माता व बहनों का आशीर्वाद उनको मिल रहा है हम उनकी दीर्घायु की कामना करते हैं। युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री हरजीत सिंह ने बताया कि आज उनके जन्मदिन पर पूरे उत्तराखंड में भारतीय...

नेशनल पत्रकार यूनियन संघ ने एस एस पी का किया स्वागत! हरिद्वार!

Image
  आज नेशनल पत्रकार यूनियन संघ की हरिद्वार इकाई के सभी साथियों ने नवागंतुक एस एस पी योगेन्द्र सिंह रावत से एक भेंट कर धर्म नगरी में आगमन पर पुष्प गुच्छ प्रदान कर स्वागत किया  व  आशा जाहिर की कि वे धर्म नगरी में अपनी कार्यकुशलता व अनुभव के आधार पर शांति कायम रखने के लिए खरे उतरेंगे!  ईमानदार अफसर के रूप में अपनी एक अलग पहचान रखने वाले योगेन्द्र सिंह रावत जी ने सभी पत्रकार साथियों का ह्रदय से आभार व्यक्त किया व कहा कि किसी भी तरह की कोई भी दिक्कत महसूस होने पर आप सभी अपनी समस्या सीधे बता सकते हैं  जिसका समाधान शीघ्र ही किया जाएगा ! आपको बताते चलें कि वर्ष 1987 में योगेंद्र रावत ने श्रीनगर गढ़वाल यूनिवर्सिटी से फिजिक्स में एमएससी पूरी की।  साल 1993 में उन्होंने पीएचडी भी कर ली। आपको जानकर हैरानी होगी कि डॉ. योगेंद्र सिंह रावत लंबे समय तक श्रीनगर स्थित गढ़वाल यूनिवर्सिटी में फिजिक्स के प्रोफेसर के रूप में कार्यरत रहे हैं। उन्होंने स्टूडेंट्स को पढ़ाया है। डॉ. योगेंद्र सिंह रावत हमेशा प्रशासनिक सेवा में जाना चाहते थे। साल 1997 में उन्होंने पीसीएस परीक्षा पास कर प...

दिल के टुकड़े टुकड़े कर के मुस्करा कर चल दिए ! हरिद्वार!

Image
  स. संपादक शिवाकांत पाठक! पुलिस उपाधीक्षक श्री विजेंद्र दत्त डोभाल के जनपद रुद्रप्रयाग स्थानांतरण पर हरिद्वार पुलिस द्वारा  शुभकामनाएं देते हुए दी गई विदाई।           पुलिस मुख्यालय द्वारा राजपत्रित अधिकारीगण के स्थानान्तरण के सम्बन्ध में निर्गत आदेश के क्रम जनपद रुद्रप्रयाग स्थानांतरित हुए श्री विजेन्द्र दत्त डोभाल जी को आज सांय पुलिस लाइन रोशनाबाद स्थित सम्मेलन कक्ष में एसएसपी हरिद्वार श्रीमान योगेन्द्र सिंह रावत एवं अन्य पुलिस अधिकारी गणों द्वारा उज्जवल भविष्य की शुभकामनाओं के साथ विदाई दी।        उक्त विदाई कार्यक्रम में एसपी क्राइम श्री पी०के० राय, एसपी सिटी श्रीमती कमलेश उपाध्याय, एएसपी/सीओ सदर डॉ0 विशाखा अशोक भदाणे एवं अन्य अधिकारीगण ने मौजूद रहकर श्री विजेन्द्र दत्त डोभाल जी को पुष्पगुच्छ भेंट करते हुए भविष्य की शुभकामनाएं दी!

टप्पेबाजो का सेफ जोन बना घंटाघर, मिनटों में बहुमूल्य सामान साफ !

Image
  स. संपादक शिवाकांत पाठक नए कप्तान को सलामी दी उठाईगीरों ने देहरादून 09 सितंबर। घंटाघर के आसपास का क्षेत्र उठाईगीरों , टप्पेबाजों के लिए सेफ जोन इसलिए बना है कि वहां तीसरी निगाह नदारत है । इसीलिए बदमाश घटना को बेखोफ अंजाम देने से पीछे नहीं हटते । इस बार उठाई गिरोह ने नए कप्तान को सलामी देते हुए राजपत्रित अधिकारी के  बैग से पर्स और मोबाइल की टप्पेबाजी कर उन्हें अपनी सलामी दे दी ।  उत्तराखंड की राजधानी देहरादून राज्य बनने के बाद से ही अपराधियो  का ठिकाना बना हुआ है , लेकिन जिस ओर लोगों का बहुत कम ध्यान जाता है,वह है उठाईगिरों और उचक्कों का इस हद तक पनपना कि सोचना पड़ता है कि इस व्यवसाय को अपनाने वालों की संख्या कितनी होगी ? दर्द उसी को होता है जो इनका शिकार बनता है । ऐसी ही भुक्तभोगी हैं उत्तराखंड सरकार में प्रथम श्रेणी की राजपत्रित उच्चाधिकारी श्रीमती गीतांजलि शर्मा गोयल जो 8 सितंबर की शाम करीब आठ बजे पल्टन बाजार में कोतवाली के पास कामिनी साड़ी सेंटर के पास से स्कूटर द्वारा अपने यमुना कालोनी आवास को चलीं। स्कूटर पर उनकी किशोर वय पुत्री कशिका गोयल बैठी थी । कशिका के क...

रेढ़ी पटरी व असंगठित कामगारों के लिए खुसखबरी!हरिद्वार ! रिपोर्ट गुलफाम अली ( प्रभारी उ. ख)

Image
  स. संपादक शिवाकांत पाठक! जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय की सक्रियता से शासन की मंशा के अनुरूप कार्य होना सुनिश्चित!  जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय में राज्य स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित हुई।  बैठक में जिलाधिकारी को सहायक श्रमायुक्त ने बताया कि गत 26 अगस्त,2021 को भारत सरकार ने असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले कामगारों के लिये एक पोर्टल लांच किया है, जिसमें असंगठित क्षेत्र जैसे-रिक्शा चालक, रेहड़ी, ठेली लगाने वाला, ठेकेदार के माध्यम से कार्य करने वाले कामगार आदि का इस पोर्टल में पंजीकरण कराके, इन सबका एक डाॅटाबेस तैयार करना है।  जिलाधिकारी ने बैठक में कहा कि यह एक पुनीत कार्य है तथा असंगठित क्षेत्र के हित में यह बहुत अच्छा काम हो रहा है। उन्होंने कहा कि इसमें सम्बन्धित विभागों, यूनियनों, गैर सरकारी संगठनों आदि की भागीदारी महत्वपूर्ण है।  श्री विनय शंकर पाण्डेय ने कहा कि इस कार्य में काॅमन सर्विस सेण्टर की महत्वपूर्ण भूमिका है। इसलिये काॅमन सर्विस सेण्टर से जुड़े लोगों को तहसील, ब्लाक स्तर पर प्रशिक्षण बहुत आवश्यक है। ...

सबसे बड़ा दान है, रक्तदान महादान ! डा. महेंद्र राणा!

Image
  स. संपादक  शिवाकांत पाठ मां गंगा ब्लड बैंक के तत्वाधान में लोगों ने बढ़ चढ़कर किया रक्तदान हरिद्वार। आरोग्य मेडिसिटी हॉस्पिटल में मां गंगे ब्लड बैंक के सहयोग से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने रक्तदान किया।   आपको बताते चलें कि यह कार्य डॉ महेंद्र राणा जी के नेतृत्व में संपन्न हुआ  जो कि मानव कल्याण के लिए समय समय पर निशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर निशुल्क दवा वितरण आदि का आयोजन कर परोपकारिता की सच्ची मिशाल कायम करते हैं वही मनुष्य है कि जो मनुष्य के लिए मरे को सार्थकता प्रदान करते हुए डॉ महेंद्र राणा   हरिद्वार ही नहीं बल्कि समूचे देश के लिए देवदूत साबित हो रहे हैं !रक्त दान करने वाले योद्धाओं को  करोना कर्मवीर सम्मान से सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर आरोग्य मेडिसिटी हॉस्पिटल के संस्थापक डॉ महेंद्र सिंह राणा ने कहा कि सनातन धर्म में दान का विशेष महत्व है।  आपके द्वारा किए गए दान का फल आपके मरणोपरांत भी प्राप्त होता है। हमारे धर्म शास्त्रों में कई प्रकार के दानों का उल्लेख किया गया है। जिसमें अन्न...

हनुमान की तरह खोज में कामयाब हुई पोलिस ! सिडकुल हरिद्वार! स. संपादक शिवाकांत पाठक!

Image
  !बच्चे को पहाड़ों के गांव से किया बरामद! दिनांक 03-09-2021 को प्रशांत कुमार अधीक्षक , राजकीय बालगृह हरिद्वार की तहरीरी सूचना पर राजकीय बालगृह रोशनाबाद से बालक 1 - सूरज उम्र 17 वर्ष , 2 - अजय उम्र -16 वर्ष , संजीव उम्र 15 वर्ष अध्ययन हेतु राजकीय जूनियर हाई स्कूल रोशनाबाद को जाना व राजकीय बालगृह में वापस न आने के सम्बन्ध में अज्ञात अभियुक्तों के विरूद्ध थाना सिडकुल पर मु 0 अ 0 सं0-345 / 2021 धारा 363 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर विवेचना उ 0 नि 0 प्रदीप रावत के सुपुर्द की गयी । पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही का विवरण- श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अपहृत बालकों की शीघ्र बरामदगी हेतु निर्देशित किया गया था थानाध्यक्ष एल एस बुटोला थाना सिडकुल के नेतृत्व में अपहृत बालको की शीघ्र बरामदगी हेतु टीम का गठन किया गया । गठित टीम द्वारा दिनांक 8-9-2021 को तीन बालकों में से एक बालक अजय निवासी राजकीय बालगृह रोशनाबाद हरिद्वार को गुरूद्वारा काशीपुर उद्यमसिंह नगर के पास से बरामद किया गया । जिसे माननीय न्यायालय / बाल हेल्प लाईन के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है । तथा शेष दो बालको की बरामदगी हे...

ग्राहकों का शोषण नहीं होगा बर्दास्त ! अनूप प्रकाश भारद्वाज (अध्यक्ष)

Image
स. संपादक शिवाकांत पाठक! आज दिनांक 7-09-2021 शाम 3:00 बजे अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की एक बैठक का आयोजन होटल होली वैसल आर्यनगर हरिद्वार में देहरादून से आए प्रांतीय अध्यक्ष राजेश शर्मा ने कहा कि हमारे पास आने वाली सभी शिकायतों का निराकरण सीधे केंद्रीय स्तर पर होता है व सभी को जागरूक करना हमारा प्रमुख कार्य है इसकी स्थापना वर्ष  1974 में की गई थी मिलावट खोरी के विरूद्ध भी हम कड़ी कार्रवाई अमल में लाएंगे , जिला अध्यक्ष देहरादून, भूपेश त्यागी व सचिव गढ़वाल कमल गुप्ता की देखरेख में संपन्न हुई जिसमें की अनूप भारद्वाज एडवोकेट को जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया  साथ ही  ग्राहकों के हितों पर प्रकाश डालते हुए भूपेश त्यागी ने विस्तार से चर्चा की वह बताया की जोड़ने वाला हर सदस्य एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा वह ग्राहकों के हितों में सदैव कार्यशील रहेगा अनूप प्रकाश भारद्वाज एडवोकेट के प्रयास से 16 लोगो ने सदस्यता शुल्क जमा कर सदस्यता ली , उन्होंने कहा कि मैं अपने पद की गरिमा रखते हुए पूर्ण रूप से कर्तव्य निष्ठा के साथ कार्य करूंगा व हरिद्वार अखिल भारतीय ग्राहक महापंचायत की कार्यकारिणी घो...