Posts

Showing posts from February, 2020

दीपक रावत मेला अधिकारी ने गंगा सभा के साथ की बैठक!

Image
मेलाधिकारी दीपक रावत ने आज मेला नियंत्रण कक्ष में गंगा सभा के साथ समन्वय बैठक किया। उन्होंने कहा हर की पैडी क्षेत्र में सोलर लाईट और आधुनिक टाॅयलेट के कार्य किये जायंेगे। हर की पैड़ी पर विभिन्न एजेंसियाॅं कुम्भ मेला की तैयारियों को लेकर कार्य कर रहे हैं। इन कार्यों में अण्डर ग्राउण्ड केबलिंग, नमामि गंगे के स्वीकृत कार्य, सीवर कार्य प्रमुख हैं। कुम्भ मेला-2021 में मेला प्रतिष्ठान के साथ गंगा सभा भी विभिन्न कार्यों में योगदान दे रही है। उन्होंने सभी कार्यों को गुणवत्ता युक्त और समय पर पूर्ण करने का निर्देश दिया। हर की पैडी की पवित्रता को बनाये रखने के लिए प्रत्येक प्रवेश द्वार पर जूता स्टाॅल एवं साफ-सफाई पर विशेष बल दिया जायेगा। इस अवसर पर गंगा सभा के अध्यक्ष प्रदीप झां, महामंत्री तन्मय वशिष्ट, जितेन्द्र विद्याकुल, सिद्धार्थ चक्रपाणी एवं अपर मेलाधिकारी ललित नारायण मिश्रा, अधीक्षण अभियन्ता तकनीकी सेल हरीश पांगती, सहायक अभियन्ता अंनन्त सैनी, अधीक्षण अभियन्ता जल संस्थान डी.के.सिंह इत्यादि अधिकारी मौजूद थे।

ऐस डी ऐम कुसुम चौहान को मिला अतिरिक्त पदभार, जानियें क्या?

Image
उत्तराखण्ड शासन ने 1 IAS सहित 7 PCS के लिए तबादले,हरिद्वार एसडीएम को किसका मिला अतिरिक्त चार्ज ?संम्पादक शिवाकान्त पाठक हरिद्वार उत्तराखंड  देहरादून। उत्तराखण्ड शासन ने एक ias सहित साथ pcs अधिकारियों के तबादले किए है।जिसमें आई ए एस आनन्द स्वरूप को वर्तमान तैनाती अपर सचिव ,सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग,आयुष तथा निदेशक ,उत्तराखंड सामाजिक अकेक्षण जवाबदेही एवम् पारदर्शिता अभिकरण का कार्यभार था जबकि 23/12/2019 को उनके पास से अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी,उत्तराखंड खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड देहरादून के पदभार से अवमुक्त लिए जाने का आदेश निरस्त कर दिया गया है। जबकि हरिद्वार की एसडीएम कुशुम चौहान को उप मेलाधिकारी कुंभ मेला सहित क्षेत्रीय प्रबंधक सिडकुल का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। वहीं पीसीएस बी एस चलाल को निदेशक मण्डी परिषद कि बजाय निदेशक ,सेवायोजन हल्द्वानी, आनन्द श्रीवास्तव श्रमायुक्त ,हल्द्वानी से अपर सचिव राजस्व विभाग,जीवन सिंह नगन्याल को निदेशक सेवायोजन हल्द्वानी तथा निदेशक दुग्ध विकास का अतिरिक्त प्रभार था,जिसमें निदेशक दुग्ध विकास के पड़ पर मूल तैनाती तथा निदेशक ,महिला डेयर...

अमर शहीद नाटक को देख लोग ही नहीं प्रकृति भी रो पड़ी

Image
I हरिव्दार! शिवाकान्त पाठक स्वतंत्रत पत्रकार! आर्यन हेरिटेज स्कूल में वार्षिकोत्सव इन्द्रधनुष का सफल आयोजन  सम्पन्न हुआ! सर्व प्रथम मुख्य अतिथि अपर जिला अधिकारी के के मिश्रा ने दीप प्रज्वलित कर  कार्यक्रम  की शुरूआत की  व सरस्वती बंदना  को संगीत बध्द लय के साथ विद्यालय की छात्राओ व्दारा गाया गया विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों, नाटक व ड्रिल आदि आयोजन में छात्रों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया तथा अपनी कला के रंग बिखेरे I कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे मा0.  अपर जिलाधिकारी श्री के . के . मिश्रा ने छात्रों की तारीफ करते हुए मंचन को भविष्य की झाकी बताया तथा स्कूल प्रबंदन के प्रयासों की सराहना की I कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि रहे आरोग्य फार्मा के ऍम . डी . डॉ0. महेंद्र आहूजा ने विद्यालय को शिक्षा के साथ – साथ विभिन्न सुविधाओ से लैस और तेजी से डिजिटल सिद्धांतो की ओर अग्रसर बताकर एक छात्र के सर्वांगीण विकास के लिए उपयोगी बताया I विभिन्न प्रकार के नृत्यों का आयोजन  हुआ!  सैनिक जीवन पर आधारित सांगीतिक नाटक ने सबका हृदय छू लिया अद्भुत कला प्रदर्शन कर देश के लिए ...

कल होगा गलत नीतियों का विरोध प्रदर्शन

Image
पूर्व राज्य मंत्री व्दारा कल सौपा जायेगा महामहिम राष्ट्रपति के नाम ग्यापन! ऐक भेंट वार्ता के दौरान रिजवान खान प्रदेश संयुक्त सचिव किसान कांग्रेस उत्तराखंड ने  बताया कि 23.02 2020 दिन रविवार में 12:00 बजे रोशनाबाद महिंद्रा चौक पर किसान कांग्रेस उत्तराखंड के द्वारा प्रदेश अध्यक्ष पूर्व राज्य मंत्री श्री सुशील राठी जी, के नेतृत्व में पूरी टीम किसान कांग्रेस हरिद्वार के द्वारा केंद्र सरकार द्वारा  गैस सिलेंडर के डेड सो रुपए दाम बढ़ाए जाने, किसानों की समस्याओं को लेकर, बेरोजगारी को लेकर, तथा भाजपा की राज्य व केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों  के विरोध में  प्रदर्शन कर पुतला दहन किया जाएगा तथा जिलाधिकारी हरिद्वार के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति महोदय को ज्ञापन भेजा जाएगा आप सभी सम्मानित साथियो से आग्रह है कार्यक्रम में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं l

बड़ी खबर प्रशान्त बहुगुणा बने अपराधियों के लिए अभिशाप

Image
मान गये बहुगुणा जी तुरन्त ऐक्सन 35 के खिलाफ मुकदमा दर्ज! वी ऐस इंडिया न्यूज लाइव परिवार शिवाकान्त पाठक समाचार संपादक ! थाना सिडकुल  में तैनात थानाध्यक्ष की कार्रवाई से अपराधों में काफी रोकथाम इसलिए देखने को मिलती है क्यों कि वे फौरी तौर पर मामलों को संज्ञान में लेते हुये अपराधियों के विरुद्ध सख्त कदम उठाने के लिए मशहूर हो चुके हैं इसी क्रम  में  रावली महदूद में हुए बवाल में ऐसो प्रशांत बहुगुणा ने उठाया सख्त कदम आपको बता दें हरिद्वार मुल्की नगर रावली महदूद में बुधवार की रात हुए बवाल के मामले में पुलिस ने 91 नामजद समेत  पैंतीस लोगों के खिलाफ गाली गलौज मारपीट और धारदार हथियार के साथ दुकान में घुसकर मारपीट तोड़फोड़ करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया है बुधवार रात को सटोरियों के दो गुटों में मारपीट और देसी तमंचे से दो राउंड हवाई फायरिंग करने का मामला सामने  आया  था आरोप था कि दोनों गुट ग्रामीणों को आतंकित करते हुए हाथों में धारदार हथियार लाठी-डंडे और देसी तमंचा लेकर घूम रहे थे शिकायतकर्ता महिला के मुताबिक बुधवार रात वह अपने दो बेटों के साथ दुकान में बैठी थ...

मान गये बहुगुणा जी तुरन्त ऐक्सन 35 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Image
! वी ऐस इंडिया न्यूज लाइव परिवार शिवाकान्त पाठक समाचार संपादक ! थाना सिडकुल  में तैनात थानाध्यक्ष की कार्रवाई से अपराधों में काफी रोकथाम इसलिए देखने को मिलती है क्यों कि वे फौरी तौर पर मामलों को संज्ञान में लेते हुये अपराधियों के विरुद्ध सख्त कदम उठाने के लिए मशहूर हो चुके हैं इसी क्रम मरावली महदूद में हुए बवाल में ऐसो प्रशांत बहुगुणा ने उठाया सख्त कदम आपको बता दें हरिद्वार मुल्की नगर रावली महदूद में बुधवार की रात हुए बवाल के मामले में पुलिस ने 91 नामजद समेत  पैंतीस लोगों के खिलाफ गाली गलौज मारपीट और धारदार हथियार के साथ दुकान में घुसकर मारपीट तोड़फोड़ करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया है बुधवार रात को सटोरियों के दो गुटों में मारपीट और देसी तमंचे से दो राउंड हवाई फायरिंग करने का मामला सामने  आया  था आरोप था कि दोनों गुट ग्रामीणों को आतंकित करते हुए हाथों में धारदार हथियार लाठी-डंडे और देसी तमंचा लेकर घूम रहे थे शिकायतकर्ता महिला के मुताबिक बुधवार रात वह अपने दो बेटों के साथ दुकान में बैठी थी आरोप है कि 33 से अधिक लोग धारदार हथियारों से लैस होकर उसकी दुकान में...

दीपक रावत ने ली विशेष बैठक

Image
मेला नियंत्रण कक्ष में  कुंभ कार्यो  की विशेष बैठक! मेलाधिकारी दीपक रावत ने मेला नियंत्रण कक्ष बैठक में समीक्षा के दौरान निर्देश दिये कि कुम्भ मेला कार्यो की प्रगति की मॉनिटरिंग के लिये टेक्नोलॉजी का उपयोग किया जाए। इस संदर्भ में मेलाधिकारी ने कार्य स्थल पर सी सी टी वी लगाने का निर्देश दिये। विशेष रूप से सिडकुल फोर लेन की कार्य की जानकारी के लिये सी सी टी वी लगाने का निर्देश दिये। इसका लिंक सीधा देहरादून सचिवालय स्थित, मुख्य सचिव कक्ष से जुड़ा रहेगा। कुम्भ मेला के पूर्व जिन कार्यो के पूर्ण होने की संभावना न हो, ऐसे प्रस्ताव को मेलाधिकारी ने  निरस्त करने का निर्देश दिया। आस्थापथ कार्य स्थल पर कार्य होते हुए आज की फोटो और वीडियो की जानकारी मेलाधिकारी ने मांगी। मेला कार्यो की जानकारी, प्रतिदिन फोटो अपलोड के माध्यम से ली जाएगी । इसके लिये विशेष किस्म का सॉफ्टवेयर बनाया जा रहा है। इस अवसर पर अपर मेला अधिकारी ललित नारायण मिश्रा, एस0पी0 कुम्भ मनोज कत्याल, सी0आ0े प्रकाश चन्द्र देवली, नोडल होमगार्ड्स राहुल सचान, सी0एम0ओ0 सरोज नैथानी, अधीक्षण अभियंता तकनीकी हरीश पन्त, वित्त...

जन उपेक्षा का कारण सत्तामद या अधिकार मद

Image
वी ऐस इंडिया न्यूज लाइव परिवार हरिव्दार उत्तराखंड! जन उपेक्षा का कारण सत्तामद या अधिकार मद?  अक्सर देखने में आता है कि सत्ता मद में समाज सेवी सफेदपोश नेता व अधिकार मद में अधिकारी यह भूल जाते हैं कि वास्तविकता में उनका उत्तरदायित्व  होना क्या चाहिए जनता के  प्रति क्यों कि कभी फिरंगियों की तो कभी मुगलों की गुलामी करने वाली जनता को जब आजादी का नाम देकर सिर्फ गुलामीं का तरीका बदलने का ढोंग रचा  गया  तो जनता नहीं समझ पाई कि आखिर  हम आजाद हैं या सिर्फ  गुलामी का तरीका बदला गया हैं  टेक्स फिरंगी लेते थे वह आज भी है मकान, रोड , इनकम, आदि आदि अब ऐक बात सोचने की है कि यदि ऐक विजनेस करने वाले को  इनकम पर टैक्स देना होता है तो  नुकसान पर उसे टेक्स लेने वाली सरकारें क्या राहत देतीं हैं  ? नहीं  परन्तु क्यों बात तो बराबर होना चाहिए ना  यह है  फिरंगी  नियमावली जिसमें अर्गेजो  की खिलाफियत  करने वालों की आवाज बल पूर्वक दबाने के लिए पुलिस बिभाग  का गठन किया गया  अर्गेजो  से पूर्व यदि हिंदुस्तान में पहल...

प्रियवर जल्दी वापस आना, प्रियवर जल्दी वापस आना

Image
नजरों से ओझल होकर तुम दिल से दूर कभी मत जाना! प्रियवर जल्दी वापस आना, प्रियवर जल्दी वापस आना!! पूर्व जन्म के बिझुड़े साथी से कैसा संयोग मिला है! प्रभु इच्छा से देखो कैसे पतझड़ में भी फूल खिला है!!श्रध्दा और विस्वास प्रेम है यही सिध्द करके दिखलाना ! प्रियवर जल्दी वापस आना, प्रियवर जल्दी वापस आना!! तुम रहते तो मन वींणा का तार मधुर संगीत सुनाता ! साथ तुम्हारा सुंदर सपनों को करके साकार दिखाता!! नहीं निभाया कभी किसी ने तुम बस ऐसा साथ निभाना! प्रियवर  जल्दी वापस आना, प्रियवर जल्दी वापस आना!! 🌹🌹🌹🌹👏👏👏👏👈🏿👈🏿👈🏿✍✍✍✍✍✍

जन उपेक्षा सत्तामद या अधिकार मद

Image
उपेक्षा का कारण सत्तामद या अधिकार मद?  अक्सर देखने में आता है कि सत्ता मद में समाज सेवी सफेदपोश नेता व अधिकार मद में अधिकारी यह भूल जाते हैं कि वास्तविकता में उनका उत्तरदायित्व  होना क्या चाहिए जनता के  प्रति क्यों कि कभी फिरंगियों की तो कभी मुगलों की गुलामी करने वाली जनता को जब आजादी का नाम देकर सिर्फ गुलामीं का तरीका बदलने का ढोंग रचा  गया  तो जनता नहीं समझ पाई कि आखिर  हम आजाद हैं या सिर्फ  गुलामी का तरीका बदला गया हैं  टेक्स फिरंगी लेते थे वह आज भी है मकान, रोड , इनकम, आदि आदि अब ऐक बात सोचने की है कि यदि ऐक विजनेस करने वाले को  इनकम पर टैक्स देना होता है तो  नुकसान पर उसे टेक्स लेने वाली सरकारें क्या राहत देतीं हैं  ? नहीं  परन्तु क्यों बात तो बराबर होना चाहिए ना  यह है  फिरंगी  नियमावली जिसमें अर्गेजो  की खिलाफियत  करने वालों की आवाज बल पूर्वक दबाने के लिए पुलिस बिभाग  का गठन किया गया  अर्गेजो  से पूर्व यदि हिंदुस्तान में पहले कभी भी पुलिस  को किसी ने देखा हो  तो बताये ...

आयुक्त गढ़वाल मंडल ने दिये आवस्यक निर्देश! हरिद्वार !

Image
आयुक्त गढ़वाल मंडल ने दिये आवस्यक निर्देश! हरिद्वार ! शिवाकान्त पाठक वी ऐस इंडिया न्यूज समाचार सेवा! कुम्भ 2021 की व्यवस्थाओं को लेकर आयुक्त रविनाथ रमन ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मेला नियंत्रण कक्ष में बैठक लेते हुए उन्होंने कहा अस्थाई कार्य की डिटेल कार्य योजना प्रस्तुत किया जाए। मेलाधिकारी दीपक रावत ने कहा सभी कार्यो का औचित्य प्रस्तुत किया जाये तथा कार्यो के गुणवत्ता की जाँच करा ली जाए। आई जी मेला संजय गुंज्याल ने कहा कि ट्रैफिक को निर्बाध रूप से चलाने के लिये ट्रैफिक मेला प्लान के अन्तर्गत हर 10-15 किमी पर जे सी बी ,इत्यादि वाहन का सेटअप रखा जाएगा। सम्पूर्ण मेला अवधि में आवश्यकता के अनुसार इनका प्रयोग होगा। इस अवसर पर अपर मेलाधिकारी ललित नारायण मिश्रा, हरबीर सिंह,एडीएम के.के मिश्रा, वित्त नियंत्रक वीरेंद्र कुमार, सी एम ओ सरोज नैथानी इत्यादि थे।

अपराधियों में खौफ का मंजर बने ऐसो प्रशान्त बहुगुणा

Image
अपराधियों में खौफ का मंजर बने ऐसो प्रशान्त बहुगुणा! हरिव्दार! शिवाकान्त पाठक वी ऐस इंडिया न्यूज लाइव परिवार! थानाध्यक्ष प्रशान्त बहुगुणा के लगातार किये जा रहे प्रयासों से अपराधी वर्ग में खलवली मची हुई है क्यों अभी कुछ ही दिनो पूर्व सट्टेबाज को गिरफ्तार करने के  बाद पुनः एक सट्टेबाज को धर दबोचने में कामयाबी मिली! ऐस ओ सिडकुल के निर्देश पर रोशनाबाद निवासी अंकुर पुत्र अनिल कुमार को खाई बाड़ी करते रंगेहाथ सिडकुल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया जिसके पास सट्टे की पर्चियां, पेन कागज, व नगदी के रूप में 3520 रूपये बरामद किये  गये! तथा अबैध शराब बेंचने की कारोबारी में कई मुकदमों में वांच्छित ललित पुत्र गुलदास, व दीपक पाल पुत्र सतपाल निवासी गण रावली महदूद पर गैंगस्टर की कार्यवाही की गई! साथ अभी हील ही में समाचार संपादक को प्रोपर्टी डीलर व्दारा दिलाई गई हत्या की धमकी की शिकायत के संबंध में थानाध्यक्छ ने बताया कि अपराधी कितना भी शातिर क्यों हो हमारी गिरफ्त में शीघ्र ही होगा उन्होने कहा कि धमकी दाता के पिता का अभी हैलट में भर्ती होना बताया जा रहा है  शीघ्र ही पूछताछ के लिए हाजिर ना होना...

हत्या का इन्तजार कर रहे हैं चौकी इंचार्ज, गजब

Image
पत्रकारिता का भविष्य खतरे में है मिलने वाली धमकियों पर पुलिस मौन! हरिद्वार! मोहसीन अली जिला ब्यूरो चीफ! भूमाफिया के  पुत्र शिवम शर्मा पुत्र कृष्ण पाल शर्मा हेत्तमपुर रोशनाबाद हरिद्वार व्दारा दिनांक 02-02-2020 को समाचार के प्रकाशन पर हुई सीलींग की कार्रवाई से बौखलाये प्रौपर्टी डीलर की शय पर दी गई हत्या की धमकी व कार को स्कूटी पर टक्कर मारने की धमकी से संबंधित प्रार्थना पत्र कोर्ट चौकी व्दारा ठण्डे बस्ते के हवाले किया जाना बेहद शर्मनाक विषय है जिसपर कि अभी हाल ही में दिनांक 06-02-2020 की रात्रि पीड़ित पत्रकार व्दारा दूरभाष पर ऐस ऐस पी हरिव्दार को अवगत कराये जाने पर तत्काल सीओ हरिव्दार को आदेशित भी किया गया तथा सी ओ मैडम पूर्णिमा गर्ग ने गंम्भीरता से मामला लेते हुये कोर्ट चौकी प्रभारी को भी कार्यवाही हेतु कहा  लेकिन वाह री हमारे देश की धक्का मार व्यवस्था अभी तक  कोई भी कार्यवाही ना कर हत्या का इन्तजार किया जाना व प्रार्थना पत्र ठंडे बस्ते में डालना क्या चौथे स्तंभ का चीरहरण साबित नहीं होता! पत्रकारिता को जहां लोकतंत्र के चौथे सत्तंभ का दर्जा दिया गया है। वहीं पत्रकारों को...

पत्रकार की शिकायत ठंडे बस्ते में क्यों?

Image
पत्रकारिता का भविष्य खतरे में है मिलने वाली धमकियों पर पुलिस मौन! हरिद्वार! मोहसीन अली जिला ब्यूरो चीफ! भूमाफिया के कथित पुत्र शिवम शर्मा पुत्र कृष्ण पाल शर्मा हेत्तमपुर रोशनाबाद हरिद्वार व्दारा दिनांक 02-02-2020 को समाचार के प्रकाशन पर हुई सीलींग की कार्रवाई से बौखलाये प्रौपर्टी डीलर की शय पर दी गई हत्या की धमकी व कार को स्कूटी पर टक्कर मारने की धमकी से संबंधित प्रार्थना पत्र कोर्ट चौकी व्दारा ठण्डे बस्ते के हवाले किया जाना बेहद शर्मनाक विषय है जिसपर कि अभी हाल ही में दिनांक 06-02-2020 की रात्रि पीड़ित पत्रकार व्दारा दूरभाष पर ऐस ऐस पी हरिव्दार को अवगत कराये जाने पर तत्काल सीओ हरिव्दार को आदेशित भी किया गया तथा सी ओ मैडम पूर्णिमा गर्ग ने गंम्भीरता से मामला लेते हुये कोर्ट चौकी प्रभारी को भी कार्यवाही हेतु कहा  लेकिन वाह री हमारे देश की धक्का मार व्यवस्था अभी तक  कोई भी कार्यवाही ना कर हत्या का इन्तजार किया जाना व प्रार्थना पत्र ठंडे बस्ते में डालना क्या चौथे स्तंभ का चीरहरण साबित नहीं होता! पत्रकारिता को जहां लोकतंत्र के चौथे सत्तंभ का दर्जा दिया गया है। वहीं पत्रकारों को ...

मुख्यमंत्री ने किया भव्य मेले का शुभारंभ !मण्डल ब्यूरोचीफ मोहन तिवारी!

Image
मुख्यमंत्री ने किया भव्य मेले का शुभारंभ! हरिव्दार! मंण्डल ब्यूरोचीफ मोहन तिवारी! मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शुक्रवार को हरिद्वार स्थित ऋषिकुल मैदान में आयोजित किये गये आरोग्य मेले का शुभारम्भ किया  व कहा कि किसानो को ज्यादा से ज्यादा आमदनी का जरिया बनाना व गन्ना की खेती को वाओ केमिकल व ओखा पर कैसे रोक लग सके उसके लिए सरकार नई तकनीकें व भारतीय संस्कृति के आधार पर गाय के गोबर की खाद तैयार करने पर विशेष बल दिया जायेगा, प्रदेश के आयुष एवं आयुष चिकित्सा मंत्री डाॅ. हरक सिंह रावत भी इस अवसर पर उपस्थित रहे . दिनांक 08 फरवरी से 10 फरवरी, 2019 तक आयोजित होने वाला यह मेला आयुष मंत्रालय भारत सरकार, आयुष विभाग उत्तराखण्ड तथा सीआईआई के सहयोग से आयोजित किया गया यह जानकारी देते हुए निदेशक आयुर्वेदिक एवं यूनानी सेवाएं उत्तराखण्ड प्रो. अरूण कुमार त्रिपाठी ने बताया कि इस आरोग्य मेले में नाड़ी परीक्षण एवं दन्त निष्कासन प्रशिक्षण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया जिसका भरपूर लाभ जनता को मिला!

संत रविदास जी सभी के लिए प्रेरणा स्रोत थे

Image
संत रविदास जी  है सभी के लिए प्रेरणा स्रोत ! हरिव्दार रोशनाबाद!  स. सम्पादक शिवाकान्त पाठक! एक भेंट के दौरान अमन कुमार व रिजवान खान ने समस्त उत्तराखंड वासियों व संपूर्ण भारत वासियों को संत रविदास जयंती पर हार्दिक शुभकामनाएं प्रदान करते हुए बताया कि संत रविदास सभी के लिए एक प्रेरणा स्रोत रहे हैं एक कथा के अनुसार रविदास जी अपने साथी के साथ खेल रहे थे। एक दिन खेलने के बाद अगले दिन वो साथी नहीं आता है तो रविदास जी उसे ढूंढ़ने चले जाते हैं, लेकिन उन्हे पता चलता है कि उसकी मृत्यु हो गई। ये देखकर रविदास जी बहुत दुखी होते हैं और अपने मित्र को बोलते हैं कि उठो ये समय सोने का नहीं है, मेरे साथ खेलो। इतना सुनकर उनका मृत साथी खड़ा हो जाता है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि संत रविदास जी को बचपन से ही आलौकिक शक्तियां प्राप्त थी। लेकिन जैसे-जैसे समय निकलता गया उन्होंने अपनी शक्ति भगवान राम और कृष्ण की भक्ति में लगाई। इस तरह धीरे-धीरे लोगों का भला करते हुए वो संत बन गए।

ठंण्डे बस्ते का इतिहास बयां करता हमारा लोकतांत्रिक अधिकार!

Image
ठंण्डे बस्ते का इतिहास बयां करता हमारा लोकतांत्रिक अधिकार!  शिवाकान्त पाठक समाचार संपादक  !अभी हाल ही में एक पत्रकार के व्दारा प्रकाशित समाचार से बौखलाये प्रौपर्टी डीलर के पुत्र ने स. सम्पादक शिवाकान्त पाठक को गाड़ी से कुचल डालने की धमकी दी थी जिससे संबधित प्रार्थना पत्र दिनांक 02-02-2020  को संबधित कोर्ट चौकी हरिव्दार में दिया गया लेकिन जब दिनांक 06-02-2020 तक किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं हुई तो ऐस ऐस पी हरिव्दार को दूरभाष पर सूचना दी परिणाम स्वरूप महोदय ने सी ओ हरिव्दार को तत्काल मामले को संग्यान में लेने हेतु निर्देशित किया परन्तु जब मामला चौकी इंचार्ज साहब के पास पहुंचा तो उनको जानकारी ही नहीं दी गई थी कि कोई प्रार्थना पत्र  आया था मतलब वह ठंडे बस्ते के हवाले कर दिया गया क्यों कि मामला हत्या की धमकी का था हत्या तो हुई नहीं थी वहीं दूसरी ओर धमकी दाता का पिता वकीलों के चक्कर लगाता देखा गया कि वकील साहब पैसा कितना भी खर्च हो जाए पत्रकार के खिलाफ मुकदमा बनना चाहिए कैसा मुकदमा और क्यों बनना चाहिए यह बात अलग है नाजायज अबैध कार्यो से शासन प्रसाशन को रूबरू करा...

भारत स्वच्छता अभियान के तहत बांटी गई डस्टविन! हरिव्दार

Image
भारत स्वच्छता अभियान के तहत बांटी गई डस्टविन! हरिव्दार! स. सम्पादक शिवाकान्त पाठक!आज 'दि०7/2/2020 को पर्वतीय बन्धु समाज के अध्य्क्ष श्री महावीर गुसाई ओर  से  प्रथम अध्य्क्ष एवं वर्तमान में नवोदयँ नगर विकास समिति के उपाद्यक्ष श्री दीपक नौटियाल जी के अकथ प्रयासों से प्रथम नगर पालिका अध्यक्ष भाई राजीब शर्मा जी द्वारा दर्शन इन्कलेब,  गणेश इन्कलेब,  शिव शाक्ति कालोनी तथा चांदनी चौक कालोनी में जैविक अजैविक डस्टवीन बाटे गये। आम जनता को  माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा चलाये गए स्वछता अभियान से जोड़ने के लिए कैसे प्रतिबद्ध है इसको शिवालिक नगर पालिका अध्य्क्ष द्वारा विस्तार से समझाया गया। राम मन्दिर से पीली टंकी तक मैन रोड पर स्ट्रीट लाइटे लगायी गयी इन चारों कालोनी वासी जुझारू कर्मठ प्रथम नगर पालिका अध्यक्ष भाई राजीव शर्मा तथा नगर पालिका की पूरी टीम का दिल से धन्यवाद किया गया। डस्वीन बाटते समय उपस्थित सज्जन श्री नवीन भट्ट श्री आमित भट्ट महावीर गुसाई 'जितेन्द्र बडोला, सुनील कण्डवाल, सुशील नेगी, मनवर रावत, दिनेश विष्ट, संजय सजल नेगी, उमेश कठैत, लक्ष्मण...

भू माफियाओ द्वारा जालसाजी का खेल ,ऐस ऐस पी हरिव्दार से शिकायत

Image
भू माफियाओं का फिर हुआ वार पीड़ित परिवार ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार : ब्यूरो रिपोर्ट गुलफाम अली  उत्तराखंड हरिव्दार के टिहरी विस्थापित शिवालिक गंगा बिहार में भू माफियाओं का काला कारनामा फिर सामने आया आपको बताते चलें वैसे तो भूमाफिया बंजर जमीन  पर कब्जा  वह अवैध कालोनियों का निर्माण करवाने में काफी आगे पहुंच चुके हैं लेकिन वही आपको एक और  भू माफियाओं का काला कारनामा बताने जा रहे हैं आपको बताते चलें यह भूमाफिया गरीबों को बहला-फुसलाकर अवैध तरीके से कटे हुए प्लॉट को बेचते हैं और फिर उसी प्लॉट को ना जाने कितनी जगह बेचने का यह गोरखधंधा बेखौफ चला रहे हैं ऐसा ही मामला रोशनाबाद हेतमपुर के पास अवैध तरीके से कॉलोनी का निर्माण चल रहा था जिसकी खबर दैनिक विचार सूचक समाचार पत्र में प्रकाशन होने के बाद हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के सचिव ने मामले को संज्ञान में लेते हुए पूरी बिल्डिंग पर सीलिंग की कार्यवाही की जिस से बौखलाए दबंग भू माफिया ने पत्रकार को जान से मारने की धमकी व अपने लड़के से एक्सीडेंट करवाने का षड्यंत्र रचा यह तो गनीमत रही पत्रकार बच निकलने में कामयाब रह...

हरिद्वार एसएसपी साहब अपने सहयोगी चौथे स्तम्भ का अस्तित्व बचा लो !

Image
हरिद्वार एसएसपी साहब अपने सहयोगी चौथे स्तम्भ का अस्तित्व बचा लो !  वी  ऐस इंडिया न्यूज लाइव समाचार सेवा हरिद्वार, जिलाब्यूरो चीफ मोहसीन अली! ऐस ऐस पी साहब चौथे स्तंभ का अस्तित्व बचालो, वरना बूढी लेखनी की अर्थी जब उठेगी तो आप की भी आंखें नम हो जाएगी एक हंसता खेलता परिवार सिसकियों  में बदल जाएगा ! फिर हत्या की धमकी की लटकी तलवार जिला प्रशासन से चौथे स्तंभ की अंतिम गुहार ! हरिद्वार वी ऐस इंडिया न्यूज ! कितना सोचनीय विषय है क्या आप ने कभी सोचा कि जो भारतीय संविधान का चौथा स्तंभ कहलाता है वही पत्रकार जो शासन प्रशासन की प्रत्येक उपलब्धियों को प्रमुखता के साथ अपने अखबार व चेनल के माध्यम से कश्मीर से कन्याकुमारी तक पहुचाने का काम करता उसके व्दारा प्रकाशित समाचार पर प्रतिशोध की भावना से प्रोपर्टी डीलर कृष्णपाल शर्मा की शय पर उसके कथित पुत्र शिवम शर्मा व्दारा स. सम्पादक शिवाकान्त पाठक को धमकी मिलना व फोर व्हीलर गाड़ी से कुचल डालने का प्रसास करना साथ ही संबधित घटना को लिखित तौर पर कोर्ट चौकी में अवगत कराने के बावजूद ठंडे बस्ते में डालना क्या हमारे देश की व्यवस्था की बिडम्बना नह...

हरिद्वार एसएसपी साहब अपने सहयोगी चौथे स्तम्भ का अस्तित्व बचा लो ! वी ऐस इंडिया न्यूज लाइव समाचार सेवा हरिद्वार, जिलाब्यूरो चीफ मोहसीन अली! ऐस ऐस पी साहब चौथे स्तंभ का अस्तित्व बचालो, 👏👏👏

Image
हरिद्वार एसएसपी साहब अपने सहयोगी चौथे स्तम्भ का अस्तित्व बचा लो !  वी  ऐस इंडिया न्यूज लाइव समाचार सेवा हरिद्वार, जिलाब्यूरो चीफ मोहसीन अली! ऐस ऐस पी साहब चौथे स्तंभ का अस्तित्व बचालो, वरना बूढी लेखनी की अर्थी जब उठेगी तो आप की भी आंखें नम हो जाएगी एक हंसता खेलता परिवार सिसकियों  में बदल जाएगा ! फिर हत्या की धमकी की लटकी तलवार जिला प्रशासन से चौथे स्तंभ की अंतिम गुहार ! हरिद्वार वी ऐस इंडिया न्यूज ! कितना सोचनीय विषय है क्या आप ने कभी सोचा कि जो भारतीय संविधान का चौथा स्तंभ कहलाता है वही पत्रकार जो शासन प्रशासन की प्रत्येक उपलब्धियों को प्रमुखता के साथ अपने अखबार व चेनल के माध्यम से कश्मीर से कन्याकुमारी तक पहुचाने का काम करता उसके व्दारा प्रकाशित समाचार पर प्रतिशोध की भावना से प्रोपर्टी डीलर कृष्णपाल शर्मा की शय पर उसके कथित पुत्र शिवम शर्मा व्दारा स. सम्पादक शिवाकान्त पाठक को धमकी मिलना व फोर व्हीलर गाड़ी से कुचल डालने का प्रसास करना साथ ही संबधित घटना को लिखित तौर पर कोर्ट चौकी में अवगत कराने के बावजूद ठंडे बस्ते में डालना क्या हमारे देश की व्यवस्था की बिडम्बना नही...

कुंम्भ मेला कार्यो में लाये तेजी ! आयुक्त गढ़वाल मंडल !

Image
कुंभ मेला कार्यो में लाये तेजी  ! आयुक्त गढ़वाल मंडल! मुकेश राणा प्रादेशिक र्काइम ब्यूरोचीफ उत्तराखंड ! हरिद्वार,05.02.2020- आयुक्त गढवाल मण्डल रवि नाथ रमन ने मेला नियन्त्रण भवन सीसीआर हरिद्वार मे बैठक लेते हुये कहा कि कुम्भ मेला 2021 के कार्याे में तेजी लाएं।  उन्होने कार्याे में गुणवत्ता और पारदर्शिता पर बल देने को कहा। सभी विभाग कार्य सामग्री के गुणवत्ता की जांच के लिए थर्ड पार्टी का उपयोग करे। साइड पर इन्जिनियर अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें तथा कार्यो को ठेकेदार के भरोसे न छोडें। अभी तक कुम्भ मेला में कुल 202 करोड के कार्य स्वीकृत है, मार्च 2020 तक 250 करोड के कार्य स्वीकृत हो जायेगें तथा 81 करोड रूपये विभिन्न कार्यो हेतु अवमुक्त कराया गया है। लोक निर्माण  विभाग के 11कार्य,सिचाई विभाग 13 कार्य,पेयजल निगम 8 कार्य,जल संस्थान 09 कार्य,गृह विभाग के 05 कार्य सहित कुल 44 कार्य गतिमान है। आयुक्त गढवाल ने निर्देश दिया कि लोक निर्माण विभाग,विद्युत,पेयजल निगम, आदि  स्ंास्थान आपस मे समन्वय स्थापित करते हुये कार्य करे ताकि  बार-बार सडक खोदने से बचा जा सके। इसके लिए...

ऐस ऐस पी से लगाई सुरक्षा की गुहार

Image
सुमननगर भूमाफियाओं के विरूद्ध कार्यवाही हेतु ऐस ऐस पी हरिव्दार से भेंट!  3 फरवरी 2020 हरिद्वार। सुमन नगर चौकी पर भू माफियाओ की गिध्द दृष्टि  व सरकारी जगह पर स्वामित्व कायम करने का विरोध करने वालो को आये दिन मिलने वालीं धमकीयों व सुरक्षा को लेकर  जन कल्याण सेवा ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप चौधरी मिले वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार से बताया कि वर्ष 2015 से पहले सुमन नगर कालोनी में चोरी की घटनाये चरम पर थी व तरह तरह के अपराध भी हो रहे थे जहाँ प्रति दिन किसी न किसी मकान को चोर अपना निशाना बना ही लेते थे व सुमन नगर के नजदीक रोह नदी में खनन माफियाओं के तांडव भी खूब फल फूल रहा था जिसे रोकने के लिये प्रदीप चौधरी ने अला अधिकारियो से क्षेत्र में पुलिस को की मांग कर सुमन नगर कॉलोनी में पुलिस चौकी का निर्माण कराया था ओर कुछ लोगो के दुवारा प्रदीप चौधरी को झूठे मुकदमे में फस उन्हें परेशान किया गया था इतना ही नही सुमन नगर चौकी में पूर्व चौकी इंचार्ज के द्वारा प्रॉपर्टी डीलरों से मिलीभगत कर कुछ भूमि को भू माफियाओं ने खुर्द बुधकर बेच दिया था वह इतना ही नहीं उन्होंने वरिष्ठ पुलिस ...

कुम्भ मैराथन सम्पन्न

Image
निर्मल गंगा,निर्मल कुम्भ मैराथन रिले रेस हर की पैड़ी पर सम्पन्न हुई। हरिव्दार! शिवाकान्त पाठक समाचार संपादक! यह टीम देहरादून से चल कर हरिद्वार हर की पैड़ी पर दोपहर मध्यमान में पहुची ,जहाँ अध्यक्ष गंगा सभा प्रदीप झा और महासचिव तन्मय वशिष्ठ  ने टीम का स्वागत किया। टीम का नेवतृत्व निदेशक खेल प्रताप शाह ने किया। मैराथन रिले टीम मेला नियत्रंण केंद्र पहुच कर मेलाधिकारी दीपक रावत से मुलाकात कर आगामी कुम्भ 2021 के लिये शुभकामनाएं प्रेषित करते हुये कुम्भ मेले में स्वयं सेवक बनने की इच्छा व्यक्त किया। इस अवसर पर अपर मेलाधिकारी ललित मिश्रा, हरबीर सिंह भी मौजूद  रहे! सभी ने टीम की सराहना की!

खेतो में मिली लाश देखे क्या हुआ

Image
खेतों में मिली लाश की शिनाख़्त, निकला चोर!  अयोध्या प्रसाद (जिलाब्यूरो चीफ) बाराबंकी हैदरगढ़ कोतवाली  अंतर्गत  मिट्टी  मजरे  इलाही गांव में बीती रात चोरी की नीयत से गांव में घुस रहे लगभग आधा दर्जन चोरों को खेतों की रखवाली कर रहे ग्रामीणों ने दौड़ा लिया जहां अन्य चोर फरार हो गए वहीं एक चोर ग्रामीण के हत्थे चढ़ गया सूचना पर गांव पहुंची पुलिस को ग्रामीणों ने  चोर को सौंप  दिया इस मामले में आज दिन में तब तक एक नया मोड़ आया है जब खेत गए एक ग्रामीण ने लगभग 52 वर्षीय व्यक्ति का शव खेत में पड़ा देखा देखते ही देखते ग्रामीणों की भीड़ लग गई एक बार पुनः सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस शव को कोतवाली ले आई है जहां कल पकड़े गए चोर ने उसकी शिनाख्त अपने साथी के रूप में की है प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात ग्रामीण खेतों की रखवाली कर रहे थे तभी कुछ संदिग्ध व्यक्तियों को गांव निवासी विनोद पाल के घर की तरफ आते देखा ग्रामीणों ने उन्हें दौड़ा लिया काफी दूर पीछा कर एक चोर को पकड़ लिया पकड़े गए चोर  की पहचान  थाना बछरावां थुलेहारी निवासी दिनेश के रूप में हुई ...

देखें हरकी पौढ़ी में क्या हुआ

Image
निर्मल गंगा,निर्मल कुम्भ मैराथन रिले रेस हर की पैड़ी पर सम्पन्न हुई। हरिव्दार! शिवाकान्त पाठक समाचार संपादक! यह टीम देहरादून से चल कर हरिद्वार हर की पैड़ी पर दोपहर मध्यमान में पहुची ,जहाँ अध्यक्ष गंगा सभा प्रदीप झा और महासचिव तन्मय वशिष्ठ  ने टीम का स्वागत किया। टीम का नेवतृत्व निदेशक खेल प्रताप शाह ने किया। मैराथन रिले टीम मेला नियत्रंण केंद्र पहुच कर मेलाधिकारी दीपक रावत से मुलाकात कर आगामी कुम्भ 2021 के लिये शुभकामनाएं प्रेषित करते हुये कुम्भ मेले में स्वयं सेवक बनने की इच्छा व्यक्त किया। इस अवसर पर अपर मेलाधिकारी ललित मिश्रा, हरबीर सिंह भी मौजूद  रहे! सभी ने टीम की सराहना की!

निर्मल गंगा,निर्मल कुम्भ मैराथन रिले रेस हर की पैड़ी पर सम्पन्न हुई।

Image
निर्मल गंगा,निर्मल कुम्भ मैराथन रिले रेस हर की पैड़ी पर सम्पन्न हुई। हरिव्दार! शिवाकान्त पाठक समाचार संपादक! यह टीम देहरादून से चल कर हरिद्वार हर की पैड़ी पर दोपहर मध्यमान में पहुची ,जहाँ अध्यक्ष गंगा सभा प्रदीप झा और महासचिव तन्मय वशिष्ठ  ने टीम का स्वागत किया। टीम का नेवतृत्व निदेशक खेल प्रताप शाह ने किया। मैराथन रिले टीम मेला नियत्रंण केंद्र पहुच कर मेलाधिकारी दीपक रावत से मुलाकात कर आगामी कुम्भ 2021 के लिये शुभकामनाएं प्रेषित करते हुये कुम्भ मेले में स्वयं सेवक बनने की इच्छा व्यक्त किया। इस अवसर पर अपर मेलाधिकारी ललित मिश्रा, हरबीर सिंह भी मौजूद  रहे! सभी ने टीम की सराहना की!

निर्मल गंगा,निर्मल कुम्भ मैराथन रिले रेस हर की पैड़ी पर सम्पन्न हुई। हरिव्दार! शिवाकान्त पाठक

Image
निर्मल गंगा,निर्मल कुम्भ मैराथन रिले रेस हर की पैड़ी पर सम्पन्न हुई। हरिव्दार! शिवाकान्त पाठक समाचार संपादक! यह टीम देहरादून से चल कर हरिद्वार हर की पैड़ी पर दोपहर मध्यमान में पहुची ,जहाँ अध्यक्ष गंगा सभा प्रदीप झा और महासचिव तन्मय वशिष्ठ  ने टीम का स्वागत किया। टीम का नेवतृत्व निदेशक खेल प्रताप शाह ने किया। मैराथन रिले टीम मेला नियत्रंण केंद्र पहुच कर मेलाधिकारी दीपक रावत से मुलाकात कर आगामी कुम्भ 2021 के लिये शुभकामनाएं प्रेषित करते हुये कुम्भ मेले में स्वयं सेवक बनने की इच्छा व्यक्त किया। इस अवसर पर अपर मेलाधिकारी ललित मिश्रा, हरबीर सिंह भी मौजूद  रहे! सभी ने टीम की सराहना की!