हरिद्वार की बेटी ने टोकियो ओलंपिक में भारत का नाम किया रोशन! हरिद्वार !स. संपादक शिवाकांत पाठक!

टोक्यो ओलंपिक में हैट्रिक लगाने वाली उत्तराखंड की वंदना कटारिया का नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है। हरिद्वार की वंदना ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ करो या मरो के मैच में एक के बाद एक तीन गोल कर टीम को जीत दिलाई। जिस खुशी में नौशाद अली , राजवीर कटारिया समाजसेवी रोशनाबाद हरिद्वार ,ने बंदना कटारिया के बड़े भाई शेखर कटारिया मुंह मीठा कराते हुए हार्दिक बधाई दी ! उत्तराखंड की वंदना कटारिया, तीन गोल कर इतिहास के पन्नों में हुई दर्ज; जानें- उनका सफरTokyo Olympic में चमकी उत्तराखंड की वंदना कटारिया। देहरादून।टोक्यो ओलंपिक में हैट्रिक लगाने वाली उत्तराखंड की वंदना कटारिया का नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है। हरिद्वार की वंदना ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ करो या मरो के मैच में एक के बाद एक तीन गोल कर टीम को जीत दिलाई। ओलंपिक में हैट्रिक करने वाली वंदना भारत की पहली महिला खिलाड़ी हैं। हाकी इंडिया ने भी वंदना को ट्वीट कर उनकी इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है। वंदना की इस सफलता पर उनके घर में जश्न का माहौल है।