Posts

Showing posts from July, 2021

हरिद्वार की बेटी ने टोकियो ओलंपिक में भारत का नाम किया रोशन! हरिद्वार !स. संपादक शिवाकांत पाठक!

Image
  टोक्यो ओलंपिक में हैट्रिक लगाने वाली उत्तराखंड की वंदना कटारिया का नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है। हरिद्वार की वंदना ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ करो या मरो के मैच में एक के बाद एक तीन गोल कर टीम को जीत दिलाई। जिस खुशी में  नौशाद अली , राजवीर कटारिया समाजसेवी रोशनाबाद हरिद्वार ,ने बंदना कटारिया के बड़े भाई शेखर कटारिया मुंह मीठा कराते हुए हार्दिक बधाई दी !  उत्तराखंड की वंदना कटारिया, तीन गोल कर इतिहास के पन्नों में हुई दर्ज; जानें- उनका सफरTokyo Olympic में चमकी उत्तराखंड की वंदना कटारिया। देहरादून।टोक्यो ओलंपिक में हैट्रिक लगाने वाली उत्तराखंड की वंदना कटारिया का नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है। हरिद्वार की वंदना ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ करो या मरो के मैच में एक के बाद एक तीन गोल कर टीम को जीत दिलाई। ओलंपिक में हैट्रिक करने वाली वंदना भारत की पहली महिला खिलाड़ी हैं। हाकी इंडिया ने भी वंदना को ट्वीट कर उनकी इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है। वंदना की इस सफलता पर उनके घर में जश्न का माहौल है।

झगड़े के दौरान भाई से हुई भाई की हत्या, अभियुक्त गिरफ्त में

Image
रिपोर्ट नवीन शर्मा हरिद्वार            जनपद टिहरी गढ़वाल के थाना नरेन्द्रनगर* क्षेत्रान्तर्गत ओणी गांव में *एक भाई द्वारा दूसरे भाई की हत्या का प्रकरण प्रकाश में आया है।* जिसमें *श्रीमती तृप्ति भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया* के निर्देशन एवं *श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय तथा श्रीमान क्षेत्राधिकारी* के पर्यवेक्षण में *अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु गठित टीम द्वारा आज अभियुक्त की गिरफ्तारी कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।*  ➡️उक्त प्रकरण में *दिनांक 29 /7/ 2021* को *थाना नरेन्द्रनगर पर वादी मनोज कुमार पुत्र चमनलाल निवासी ग्राम कोड़दी बेरनी* द्वारा सूचना दी गयी थी कि दिनांक 23/07/2021 को *रमेश के बड़े भाई राजपाल ने रमेश के साथ झगड़े के दौरान सबल मार दी* जिससे उसको चोट लगी एवं उपचार के दौरान जौली ग्रांट हॉस्पिटल में उसकी मृत्यु हो गयी है। ➡️इस आधार पर एसएसपी महोदया के निर्देशन में थाना नरेंद्र नगर पर तत्काल गैर इरादतन हत्या के जुर्म (धारा 304 आईपीसी) में मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु एक टीम का गठन किया गया था। ➖➖➖➖➖➖ *विवरण अ...

चुनाव प्रचार अध्यक्ष बनाए जाने पर जोरदार स्वागत! जौलीग्रांट देहरादून!

Image
  स. संपादक शिवाकांत पाठक! आज उत्तराखंड किसान कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व राज्य मंत्री श्री सुशील राठी  जी के नेतृत्व में किसान कांग्रेस के समस्त पदाधिकारियों ने सैकड़ों गाड़ियों के काफिले के साथ जौली ग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंचकर उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड कांग्रेस के चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष माननीय श्री हरीश रावत जी, तथा उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष श्री गणेश गोदियाल जी प्रदेश प्रभारी श्री देवेंद्र यादव जी का भव्य स्वागत और अभिनंदन किया इंग्लिश में मुख्य रूप से विकास चौहान प्रदेश उपाध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी ओर उत्तराखंड किसान कांग्रेस के प्रदेश संयुक्त सचिव रिजवान खान साबरी, अमन कुमार प्रदेश महामंत्री, श्री नत्थू  सिंह  प्रदेश उपाध्यक्ष निजाम पठान प्रदेश मंत्री अमित कुमार जिला महासचिव, राजू  सिंह गढ़वाल मंडल महामंत्री, जिला अध्यक्ष हरिद्वार ग्रामीण दिनेश वालिया, सेठ पाल परमार जिला अध्यक्ष रुड़की ग्रामीण,  सुंदर सिंह मनवाल, अनिल शर्मा, रवि प्रकाश, जितेंद्र संधू प्रदेश उपाध्यक्ष उधम सिंह नगर, जगदीश ...

राजस्व बढ़ोत्तरी के लिए वरदान साबित हो रहे हैं ए डी एम हरिद्वार! स. संपादक शिवाकांत पाठक!

Image
  !लीची जूस पर ठोका 28 लाख का जुर्माना! हरिद्वार,उत्तराखंड के हरिद्वार जिले की अपर जिला अधिकारी मैजिस्ट्रेट न्यायालय ने पेप्सिको ब्रांड के ट्रॉपिकाना लीची जूस पर 28 लाख का जुर्माना ठोका है। ट्रॉपिकाना जूस को नम्बर-1 बताकर मिसब्रान्डिंग करने के आरोप में कंपनी, डिस्ट्रिब्यूटर और दुकानदारों पर अलग-अलग रकम का जुर्माना लगाया गया है। मैजिस्ट्रेट की ओर से आरोपियों को एक महीने का वक्त दिया गया है। एक महीने में जुर्माना राशि न भरने पर वसूली पत्र जारी करने की बात कही गई है। तत्कालीन वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी योगेंद्र पांडेय ने बताया कि साल 2013 में उन्होंने ही मिसब्रान्डिंग के आरोप में यह वाद दाखिल किया था। वह उस समय नगर निगम हरिद्वार में खाद्य सुरक्षा अधिकारी के पद पर तैनात थे। योगेंद्र पांडेय ने कहा कि उनके अनुसार पहली बार कभी किसी एडीएम कोर्ट ने किसी कंपनी पर इतना मोटा जुर्माना लगाया गया है। एडीएम वित्त/राजस्व केके मिश्रा ने बताया कि साल 2013 में प्रिजमा सलूशन प्राइवेट लिमिटेड का निरीक्षण कर ट्रॉपिकाना लीची जूस का सैंपल लिया गया था। सैंपल को खाद्य विश्लेषण शाला रुद्रपुर में जांच के लिए...
Image
  गौर से देखें खबर जो सच के करीब हो उसी का असर होता है* *ह्रदय से आभार* वी एस इन्डिया न्यूज चैनल दैनिक साप्ताहिक विचार सूचक समाचार पत्र सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त परिवार तहे दिल से आज महामहिम राज्यपाल महोदया उत्तराखंड को जनता की पीड़ा समझते हुए लिए गए निर्णय उत्तर प्रदेश अधिनियम संख्या 30 सन 1966 की धारा तीन की उपधारा(1)  के अधीन शक्ति का प्रयोग करते हुए उत्तराखंड पावर लिमिटेड कार्पोरेशन के सभी श्रेणी की सेवाओं में त्वरित प्रभाव से हड़ताल निसिद्घ करने की प्रक्रिया (आदेश )के लिए तहे दिल से आभार व्यक्त करता है जन  हित में उठाए गए इस कदम के लिए जनता व हमारा न्यूज परिवार सदैव आभारी रहेगा !🙏🙏🙏🙏🙏 स. संपादक शिवाकांत पाठक मोहसिन अली जिला ब्यूरो चीफ अभिषेक कुमार तहसील संवाददाता ज्वालापुर गुलफाम अली उत्तराखंड प्रभारी मुकेश राणा जी क्राइम रिपोर्टर

प्राचीन संग्रह का प्रतीक है भारत माता मंदिर! हरिद्वार!

Image
  संपादक शिवाकांत पाठक! उत्तररांचल प्रदेश में हरिद्वार नगरी को भगवान श्रीहरि (बद्रीनाथ) का द्वार माना जाता है, जो गंगा के तट पर स्थित है। इसे गंगा द्वार और पुराणों में इसे मायापुरी क्षेत्र कहा जाता है। यह भारतवर्ष के सात पवित्र स्थानों में से एक है। हरिद्वार में हर की पौड़ी को ब्रह्मकुंड कहा जाता है। इसी विश्वप्रसिद्ध घाट पर कुंभ का मेला लगता है। आओ जानते हैं हरिद्वार में स्थित भारत माता मंदिर के बारे में संक्षिप्त जानकारी।     1. हरिद्वार में भारत माता का एकमात्र मंदिर है जिसे देखने के लिए लोग दूर दूर से आते हैं।    2. इस मंदिर की स्थापना स्वामी सत्यमित्रानंद गिरि ने की थी।   3. 1983 में इस मंदिर का उद्घाटन तत्कालीन प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी ने किया था।

पहली बारिश में जलभराव की समस्या ! हरिद्वार!

Image
रिपोर्ट अभिषेक कुमार तहसील संवाददाता! रविवार सुबह से दोपहर तक हुई हल्की बारिश के कारण हरिद्वार के कई हिस्सों में जलभराव हो गया। सीवर ओवरफ्लो होने के कारण गंदा पानी भी सड़कों में बहा। हाईवे के अलावा शहर के कई हिस्सों में कीचड़ भी जमा हो गया। रविवार सुबह करीब नौ बजे से दोपहर दो बजे तक लगातार हुई हल्की बारिश के कारण रविवार को हरिद्वार के व्यस्ततम चौराहे भगत सिंह चौक में जलभराव हो गया। जलभराव के कारण यातायात प्रभावित रहा। इसके अलावा कनखल के कृष्णानगर, शिवपुरी, लाठोवाली सहित अन्य जगह सड़कों पर पानी भरा रहा। बारिश तेज न होने के कारण बारिश का पानी लोगों के घरों में नहीं घुसा। कनखल में कई जगह दुकानदारों को अपनी दुकानें बंद करनी पड़ गईं। भगत सिंह चौक में करीब दो फीट पानी भरने से सिडकुल और भेल का ट्रैफिक प्रभावित रहा। हरिद्वार-दिल्ली हाईवे पर कई स्थानों पर जबरदस्त जलभराव रहा।जल भराव के कारण कई स्थानों पर छोटी गाड़ियां पानी में फंस गईं। धर्मनगरी के अलावा ज्वालापुर और सुभाषनगर में भी जलभराव हुआ। भगत सिंह चौक से लेकर टिबड़ी तक घंटों यातायात प्रभावित रहा। टिबड़ी फाटक पर भी जाम लगा रहा। ब्रह्मपुरी, व...

आगामी खरीफ खरीद सत्र 2021-22 हेतु मूल्य समर्थन योजना के चलते अपर जिलाधिकारी के के मिश्र ने की बैठक।

Image
   स. संपादक शिवाकांत पाठक!!  17 जुलाई हरिद्वार। आगामी खरीफ खरीद सत्र 2021-22 हेतु मूल्य समर्थन योजना के चलते अपर जिलाधिकारी के के मिश्रा ने सम्बंधित अधिकारियों के साथ बैठक की जिसमे कंवल जोल नहीं के आधार पर कृषकों द्वारा उत्पादित पान/विक्रय हेतु सरप्लस धान की मात्रा राज्य सरकार की नामित कय एजेंसियों के माध्यम से संगणन एवं कय किया जाएगा। इसके अलावा कृषकों द्वारा उत्पादित धान की विपणन योग्य अधिधान की मात्रा के संबंध में किसानवार/ ग्रामवार सूची तैयार कर ली जाए इस सूची में किसानवार / ग्रामवार बोये गये धान का क्षेत्रफल उत्पादन की सम्भावित मात्रा, सम्मावित विपणन योग्य सरप्लस आदि का अंकन किया जायेगा। जिसके आधार पर -खरीद पोर्टल पर अपलोड कर पंजीकृत किसान के धान को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर निर्धारित तिथि को कम किया जाएगा जिसमे 1 किसानवार/ ग्रामवार धान बुआई का कुल रकबा 2 बटाई / कब्जे की भूमि का विवरण 3 राजकीय भूमि पर उत्पादित धान की मात्रा का रकबा 4-वन भूमि पर उत्पादित धान की मात्रा का रकबा आदि निम्न सूचनाएं उप सम्मागीय विपणन अधिकारी को उपलब्ध कराने हेतु समस्त तहसीलदारों को निर्देशित...

उत्तराखंड में 2 दिन भारी से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट हुआ है।

Image
रिपोर्ट मोहसिन अली! स. संपादक शिवाकांत पाठक!  मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 18 जुलाई को उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्रों के जनपदों के कुछ स्थानों में भारी वर्षा के साथ साथ कहीं कहीं भारी से अत्यंत भारी वर्षा की संभावना है। तो वही गढ़वाल में चमोली, रुद्रप्रयाग, देहरादून पौड़ी जनपदों में कही गई भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना जताई गई है। 19 जुलाई को भी ऑरेंज अलर्ट जारी है उसके तहत राज्य के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना है। इसमें देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल व पौड़ी जनपद में में कहीं-कहीं अत्यंत भारी वर्षा की संभावना जताई गई है। 20 जुलाई को राज्य के उत्तरकाशी, चंपावत, पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना का येलो अलर्ट जारी किया गया है। और 21 जुलाई को उत्तरकाशी, चंपावत व पिथौरागढ़ जनपद में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि 18 और 19 जुलाई को ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है ऐसे में आकाशीय बिजली और तेज बौछार की संभावना जताई गई है। संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन चट्टान गिरने जैसी घटनाएं हो सकती हैं। ऐसे में ...

आदमी की खुद में एक पहचान होना चाहिए

Image
  आदमी की खुद में एक पहचान होना चाहिए! आदमी कुछ हो न हो इंसान होना चाहिए!! बेईमानी से कमाया धन तो एक दिन जाएगा! आदमी के पास बस ईमान होना चाहिए!! चंद पैसों पर किया अभिमान भी मिट जाएगा! आदमी के दिल में बस सम्मान होना चाहिए!! भूल कर अहसान तुम अपमान कर के देख लो! जो किया है वह मिलेगा ज्ञान होना चाहिए!! हर बुरे कर्मों को कोई देखता है जान लो! जैसी करनी वैसी भरनी ध्यान होना चाहिए!!  कर्म ऐसे कर किसी का दिल कभी भी न दुखे!  आदमीयत की तेरी पहचान होना चाहिए!! रचना= स. संपादक शिवाकांत पाठक वी एस इन्डिया न्यूज चैनल दैनिक साप्ताहिक विचार सूचक समाचार पत्र सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संपर्क=📞9897145867

इंटक कांग्रेस ने श्रमिकों को दिया समर्थन! हरिद्वार!

Image
  खबरों के लिए संपर्क करें 9897145867 स. संपादक शिवाकांत पाठक! सत्यम ऑटोमोबाइल सिडकुल के कर्मचारियों के समर्थन में इंटक कांग्रेस हरिद्वार के कार्यकारी जिलाध्यक्ष अमन कुमार के नेतृत्व में श्रमिकों द्वारा किए जा रहे धरना प्रदर्शन को समर्थन दिया और धरना स्थल  पर जाने से  पुलिस द्वारा रोके जाने पर फैक्टरी के गेट पर प्रदर्शन किया गया धरने को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष अमन कुमार ने कहा  सत्यम फैक्ट्री मैनेजमेंट जिला प्रशासन और स्थानीय विधायक आदेश चौहान मिलकर स्कूल के कर्मचारियों का शोषण और उत्पीड़न कर रहे हैं जिसे बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा भाजपा विधायक को जनता आने वाले विधानसभा के चुनाव में विधायक को हराकर जवाब देगी और फैक्ट्री मैनेजमेंट व प्रशासन को  चेतावनी दी गई कि अगर जल्द से जल्द  श्रमिकों की मांगें नहीं मानी गई तो  अपने श्रमिक भाइयों के लिए भूख_हड़ताल की जाएगी l प्रदर्शन में मुख्य रूप से इंटक हरिद्वार के जिला अध्यक्ष अमन कुमार, राजू सिंह महासचिव गढ़वाल मंडल किसान कांग्रेस, सतवीर चौधरी महासचिव गढ़वाल मंडल, अमित कुमार जिला महासचिव, एडवोकेट संदी...

अमन कुमार बने इंटक हरिद्वार के जिला अध्यक्ष!

Image
  स. संपादक शिवाकांत पाठक! इंटक हरिद्वार का जिला अध्यक्ष बनने पर प्रदेश अध्यक्ष पूर्व कैबिनेट मंत्री हीरा सिंह बिष्ट जी का आभार प्रकट किया  अमन कुमार ने कहा मुझे इंटक_उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व कैबिनेट_मंत्री माननीय श्री हीरा_सिंह_बिष्ट जी ने  जिला हरिद्वार  इंटक का कार्यकारी जिलाअध्यक्ष के पद की जिम्मेदारी दी गई हैं जिसके लिए मैं माननीय प्रदेश अध्यक्ष पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री हीरा सिंह बिष्ट जी, व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रदेश उपाध्यक्ष इंटक भाई राजवीर चौहान जी का बहुत-बहुत धन्यवाद व आभार प्रकट करता हूं l और यह विश्वास दिलाता हूं कि मैं अपनी जिम्मेदारी का पूर्ण निष्ठा और कर्तव्य के साथ निर्वहन करुंगा और केंद्र और भाजपा की सरकार के द्वारा जो हमारे श्रमिक भाइयों पर शोषण और उत्पीड़न अत्याचार किया जा रहा है पूरे हरिद्वार जिले में श्रमिक भाइयों के शोषण उत्पीड़न के खिलाफ मजबूती के साथ संघर्ष किया जाएगा l

शर्मनाक, पिता किया बेटी से बलात्कार!क्राइम ब्यूरो रिपोर्ट शहीद अहमद!

Image
  स. संपादक शिवाकांत पाठक!  अल्मोड़ा  एक और जहां पिता और बेटी का रिश्ता पवित्र होता है, यह दिल का रिश्ता होता है , इस रिश्ते में किसी भी प्रकार का भय नहीं रहता, लेकिन यहां तो रक्षक ही भक्षक बन गया। अल्मोड़ा से एक ऐसा मामला सामने आया जहां पिता ने इस रिश्ते की मर्यादाओं की सीमा पार करते हुए इस रिश्ते को कलंकित कर दिया। जी हां अल्मोड़ा में अपनी 7 साल की मासूम बेटी से दुष्कर्म करने की एक शर्मनाक घटना शुक्रवार को जिले में सामने आई है। जहां मासूम बच्ची ने अपने पिता पर ही दुष्कर्म का आरोप लगाया है। बच्ची के मेडिकल के बाद पुलिस ने उसकी मां की शिकायत पर आरोपी पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना बीते गुरुवार देर रात की बताई जा रही है। शुक्रवार देर शाम पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, पीड़ित बच्ची की मां ने गुरुवार रात आपदा प्रबंधन कंट्रोल रूम में इस घटना की जानकारी दी। महिला ने पुलिस को बताया कि वह अल्मोड़ा तहसील के एक गांव की रहने वाली है। गुरुवार रात करीब नौ बजे उसके पति ने उसे पीट दिया। किसी तरह उसने जंगल में भागकर जान बचाई। जब वह वापस घर लौटी त...

ईद उल अजहा को लेकर थाना अध्यक्ष ने की ग्रामीणों के साथ बैठक !शाहिद अहमद क्राइम रिपोर्टर!

Image
  स. संपादक शिवाकांत पाठक! रोशनाबाद ईद उल-अज़हा के त्यौहार को लेकर शुक्रवार को रोशनाबाद के ग्रामीणों के साथ सिडकुल थाना प्रभारी लखपत सिंह बुटोला ने गोष्टि कर सभी से पर्वो को आपसी सौहार्द व भाईचारे के साथ मनाये जाने की अपील की। और कहा के त्योहार में किसी भी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न न होने दे। बकरीद पर सामूहिक रुप से नमाज़ सोशलडिस्टेंसिंग के साथ अदा करें वही चौकी इंचार्ज प्रदीप रावत ने कहा कि सभी लोग पानी की पूरी व्यवस्था रखे और साफ सफाई का पूरा ध्यान रखते हुये त्योहार मनाया इस मौके पर हाफ़िज़ मुकर्रम अली,पूर्व जिलापंचायत अध्यक्ष राव अफाक अली,दिलशाद खान, घसीटू अहमद,नसीर अहमद, जाकिर हुसैन, रोशन खान, सद्दाम खान, नौसाद अली,राजवीर कटारिया,रहीश खान,  संव्वर अहमद,यामीन अहमद,रिजवान खान,निज़ाम पठान,इसरत खान, नाज़िम खान, तसव्वर अली, फैज़ान खान, फरीद खान, आदि ग्रामीण मौजूद रहे।

अवकाश पर भी अपने फर्ज को अंजाम दिया ए डी एम हरिद्वार ने!

Image
  रिपोर्ट,अभिषेक कुमार (तहसील संवाददाता ज्वालापुर) स. संपादक शिवाकांत पाठक! हरेला पर्व की सार्थकता सिद्ध करने हेतु कर्तव्यों का भली भांति निर्वाहन करते हुए अपर जिला मजिस्ट्रेट के के मिश्रा ने धीरवाली ज्वाला पुर में गंगा मन महा सभा के तत्वाधान में वृक्षारोपण करते हुए जनता को पर्यावरण संतुलन बनाए रखने हेतु जागरूक किया व कहा कि प्रकृति के साथ चलने में ही हम सबकी भलाई है हमको भौतिक सुखों की प्राप्ति के लिए प्रकृति के साथ छेड़ छाड़ नहीं करना चाहिए ए सी , तथा धुआं उगलने वाले संसाधनों से परहेज़ करना चाहिए अपनी आवश्यकताओं को सीमित रखना चाहिए ताकि पर्यावरण संतुलन बना रहे व मानव जाति का अस्तित्व भी बच सके , अपर जिलाधिकारी हरिद्वार श्री के के मिश्रा ने वैक्सीनेशन सेंटर ऋषिकुल के रख रखाव व व्यवस्थाओं का जायजा लिया साथ ही आवश्यक महत्वपूर्ण निर्देश भी दिए ताकि लोगों को कोरोना से बचाव हेतु जागरूक किया जा सके आपको बताते चलें कि अपर जिलाधिकारी श्री कृष्ण कुमार मिश्रा पिछले वर्ष जनता को महामारी से बचाने में खुद कोरोना की चपेट में आ गए थे व जीवन तथा मौत के बीच जमकर हुए संघर्ष में जीत हासिल की व वी एस...

बड़ी खबर आगामी कावड़ यात्रा सरकार ने की स्थगित

Image
  देहरादून:- मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने कांवङ यात्रा के संबंध में सचिवालय में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में कोविड के डेल्टा प्लस वैरियेन्ट के पाये जाने, कोविड की तीसरी लहर की आशंका और देश-विदेश में इसके दुष्प्रभावों पर गहन विचार-विमर्श किया गया। इस संबंध में विशेषज्ञों की राय पर भी विचार किया गया। मनुष्य जीवन की रक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए आगामी काँवड़ यात्रा  को स्थगित रखने का निर्णय लिया गया। मुख्यमंत्री ने सचिव गृह और पुलिस महानिदेशक को यथोचित कार्यवाही करने के निर्देश दिये। यह भी निर्देश दिए कि पड़ोसी राज्यों के अधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुए प्रभावी कार्यवाही हेतु अनुरोध किया जाय, ताकि वैश्विक माहमारी को रोकने में सफल हो सकें। बैठक में मुख्य सचिव डाॅ एस एस संधु, अपर मुख्य सचिव श आनंदबर्द्धन पुलिस महानिदेशक श्री अशोक कुमार, सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

नशीली काफी पिलाकर महिला से बलात्कार! हरिद्वार!

Image
  (वी एस इन्डिया न्यूज परिवार) प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला जो की ज्वालापुर निवासी बताई जा रही है उसने हरिद्वार पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रार्थना पत्र देते हुए हरिद्वार जिले में कार्यरत पटवारी वीरेंद्र कुमार पर अपने एक सहयोगी के साथ मिलकर बलात्कार का आरोप लगाया है महिला द्वारा पुलिस प्रकोष्ठ में दिए गए शिकायती पत्र में कहा गया है कि महिला को आय प्रमाण पत्र की आवश्यकता थी जिस पर किसी के कहने के अनुसार उसने पटवारी वीरेंद्र कुमार से संपर्क किया जिस पर पटवारी द्वारा महिला को दिनांक 4 जुलाई 2021 को थाना बहादराबाद के नजदीक मिलने के लिए बुलाया , जिसके बाद पटवारी और उसके ड्राइवर सोनू ने यह कहते हुए उसे गाड़ी में बैठा लिया कीजिए उसका काम कार्यालय में जाकर कर देंगे जिस पर ना चाहते हुए हुए उनके साथ कार में बैठ गईजिसके बाद पटवारी और उसका ड्राइवर महिला को कल्याण रोड स्थित एक मकान में ले गए जहां उनके द्वारा महिला को कोल्ड ड्रिंक में कोई नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ जबरन गलत काम किया गया होश आने पर महिला द्वारा थाना बहादराबाद  में उक्त घटना की सूचना दी जिसके बाद भी आरोपियों के खिलाफ को...

बूँद-बूँद से बड़ी बचत जल ही जीवन है! मधुर पांडेय!

Image
  स. संपादक शिवाकांत पाठक! यद्यपि पानी की एक बूँद मात्रा देखने में बहुत कम लगती है। परंतु यदि इसे न रोका जाए तो बहुत पानी बरबाद हो जाता है। निम्नलिखित विवरण से इस बात को और भी बल मिलता है अतः पानी की एक भी बूँद बर्बाद नहीं होने देनी चाहिए। 1. एक टपकते नल से प्रति सेकेंड एक बूँद बर्बाद होने से एक माह में 760 लीटर पानी व्यर्थ में ही बह जाता है। 2. सीधे नल से नहाने पर 90 लीटर पानी खर्च होता है। 3. हाथ धोकर नल ठीक प्रकार से न बंद करने पर एक मिनट में 30 बूँद पानी तथा वर्ष में 46 हजार लीटर पानी व्यर्थ चला जाता है। 4. पाइप से बगीचे की सिंचाई पर पानी की भारी बर्बादी होती है। 5. प्रेशर से कार धोने, जल की धार से सब्जियाँ धोने में पानी बर्बाद होता है। 6. खेतों में नहर या पाइप से सिंचाई करने में अधिक पानी लगता है। 7. टाॅयलेट और यूरिनल में लोग काफी पानी बर्बाद करते हैं। 8. सार्वजनिक नलों से बहता हुआ पानी पर्याप्त मात्रा में बर्बाद होता है। 9. ड्रिप सिंचाई प्रणाली से कम पानी में अधिक सिंचाई हो जाती है। इससे लगभग आधा पानी बच जाता है। 10. छोटे गिलासों में पानी पीने से पानी की बचत होती है। 11. कम र...

किसान कांग्रेस उत्तराखंड ने किया महगांई का विरोध!

Image
  स. संपादक शिवाकांत पाठक! दिनांक 10/07/2021 को उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश प्रभारी माननीय श्री #देवेंद्र_यादव जी के नेतृत्व में व उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष माननीय श्री #प्रीतम सिंह जी के नेतृत्व में उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित  सुबह 11:00 बजे प्रदेश में बढ़ती हुई महंगाई, किसानों की बदहाली,  बेरोजगारी, महिलाओं पर अत्याचार,  कुंभ में कोरोना जांच घोटाला, आदि मुद्दों को लेकर  देहरादून प्रदेश कांग्रेस कमेटी मुख्यालय राजपुर रोड से कुच  कर मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया गया  जिसमें उत्तराखंड किसान कांग्रेस के प्रदेश संयुक्त सचिव रिजवान खान साबरी ओर अमन कुमार प्रदेश महामंत्री निजाम पठान प्रदेश मंत्री उत्तराखंड किसान कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व राज्य मंत्री माननीय श्री #सुशील_राठी जी के नेतृत्व में श्री #नत्थू_सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष विकास चौहान प्रदेश उपाध्यक्ष व मीडिया प्रभारी, उधम सिंह चौहान,  जितेंद्र संधू प्रदेश उपाध्यक्ष, अमन कुमार प्रदेश महामंत्री, राजू सिंह महामंत्री गढ़वाल मंडल,गुलफाम खान प्रदेश प्रवक्ता सोशल मीडिया,...

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिले सी एम पुष्कर सिंह धामी ! रिपोर्ट गुलफाम अली उत्तराखंड ब्यूरो!

Image
  संपादक शिवाकांत पाठक! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को भरोसा दिया कि युवा नेतृत्व में उत्तराखंड का तेजी से चहुंमुखी विकास होगा। धामी ने चारधाम और कांवड़ यात्रा को लेकर उनसे परामर्श मांगा और केदारनाथ धाम के दूसरे चरण के पुनर्निर्माण कार्यों के शिलान्यास के लिए आमंत्रित भी किया। शनिवार को मुख्यमंत्री धामी ने पीएम मोदी से प्रधानमंत्री आवास में शिष्टाचार मुलाकात कर राज्य के ज्वलंत मुद्दों की जानकारी दी। बताया कि राज्य सरकार ने कोविड की संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर तैयारियां पूरी कर ली हैं। चारधाम यात्रा की तैयारियां भी लगभग पूरी हैं, लेकिन कोविड के चलते अभी तीर्थयात्रियों के लिए यात्रा शुरू नहीं हो पाई है। उन्होंने कहा कि जुलाई से तीसरे हफ्ते से कांवङ यात्रा भी प्रस्तावित है, जिसमें विभिन्न राज्यों से लाखों श्रद्धालु आते हैं। उन्होंने दोनों ही यात्रा को लेकर मोदी से परामर्श भी मांगा। धामी ने बताया कि केदारनाथ धाम में दूसरे चरण में लगभग 109 करोड़ की लागत से पुनर्निर्माण कार्य शुरू होने हैं। उन्होंने इन कार्यों के शिलान्यास के लिए मोदी से प्रत्यक्ष अथवा वर्...

कठोर ‘जनसंख्या नियंत्रण कानून’ बनाने से देश की 50 प्रतिशत समस्याएं समाप्त हो जाएंगी - अश्‍विनी उपाध्याय

Image
  लखनऊ -   कठोर ‘जनसंख्या नियंत्रण कानून’ बनाने से देश की 50 प्रतिशत समस्याएं तुरंत समाप्त हो जाएंगी, ऐसा प्रतिपादन सर्वोच्च न्यायालय की अधिवक्ता अश्‍विनी उपाध्याय ने किया ,उन्होंने कहा कि   बिछौना देखकर पैर फैलाना चाहिए’, ऐसा कहा जाता है; परंतु जनसंख्या के संदर्भ में भारत पहले ही दस गुना पैर फैला चुका है । संसार की तुलना में भारत की भूमि 2 प्रतिशत तथा पीने का पानी 4 प्रतिशत है; परंतु  जनसंख्या 20 प्रतिशत है । भारत का जल, जंगल, भूमि की समस्या; रोटी, कपडा, मकान की समस्या; गरीबी, भुखमरी, बेरोजगारी आदि अधिकांश समस्याएं तथा प्रमुखता से अपराध की समस्या का मूल कारण जनसंख्या का विस्फोट है । इसलिए कोई भी सरकार कितनी भी मूलभूत सुविधाएं बनाए, तब भी कुछ वर्ष पश्‍चात वे कम ही पडनेवाली हैं ।  ‘विश्‍व जनसंख्या दिन’ के निमित्त हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा आयोजित ‘जनसंख्या नियंत्रण की आवश्यकता’ इस विषय पर ऑनलाइन विशेष संवाद इस कार्यक्रम में वे बोल रहे थे । यह कार्यक्रम समिति के जालस्थल Hindujagruti.org, यू-ट्यूब और ट्विटर द्वारा 2,939 लोगों ने प्रत्यक्ष देखा । *अधिवक्...

स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार! उरई जालौन ( उत्तर प्रदेश)

Image
  संपादक शिवाकांत पाठक! ! स्थानांरण प्रतिक्रिया पर जताया रोष ! उरई जिला चिकित्सालय में स्वास्थ्य विभाग कर्मचारी महासंघ के बैनर तले सरकार द्वारा कोरोना काल के बाद स्वास्थ्य कर्मचारियों का अन्य स्थानों पर स्थानांतरण किए जाने को लेकर शुक्रवार, शनिवार दो घंटे का कार्य बहिष्कार कर विरोध जताया ! डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसियेशन के अध्यक्ष पी एन शर्मा ने कहा कि कोरोना काल के बाद सरकार ने नई स्थानांतरण नीति लागू कर स्वास्थ्य विभाग में नए स्तर पर स्थानांतरण सुरु कर दिए हैं जिसमें की प्रांतीय आवाहन पर स्वास्थ्य कर्मचारियों ने सरकार के इस निर्णय के खिलाफ विरोध जताते हुए कार्य बहिष्कार करने का निर्णय लिया है जबकि कोरोना काल में अपनी जान की परवाह न करते हुए सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों ने जान की बाजी लगा कर मरीजों की रक्षा की है अब संक्रमण समाप्त होने पर नई स्थानांतरण नीति निंदनीय है! कार्य बहिष्कार कार्यक्रम में डॉ पी के , अध्यक्ष डॉ पी एन शर्मा, कोषा अध्यक्ष डॉ टी पी गौतम, महामंत्री डॉ अशोक कटियार, प्रांतीय उपाध्यक्ष डॉ सुबोध नायक, चीफ फार्मासिस्ट डॉ कमलेश कुमार, डॉ मनोज बाथम, एम डी राजपूत, प्रदीप...

12 जुलाई को हरिद्वार में भारी बारिश के संकेत!

Image
स. संपादक शिवाकांत पाठक! उत्तराखंड में रविवार और सोमवार को कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक रविवार को देहरादून,उत्तरकाशी, चमोली, टिहरी, नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है इसके अलावा हरिद्वार, पौड़ी चंपावत में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है।ठीक इसी तरह 12 जुलाई यानी सोमवार को देहरादून, उत्तरकाशी, पौड़ी चमोली, नैनीताल, टिहरी, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं बौछारें और कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना जताई गई है इसके अलावा हरिद्वार और चंपावत जिलों में भी भारी बारिश के संकेत हैं और 13 और 14 जुलाई को पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले में बरसात का येलो अलर्ट रहेगा मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं।

उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित मुख्यमंत्री आवास घेराव कार्यक्रम !

Image
  संयुक्त सचिव रिजवान खान!  उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश प्रभारी माननीय श्री देवेंद्र यादव जी के नेतृत्व अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के  राष्ट्रीय महासचिव पंजाब प्रभारी पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड माननीय श्री हरीश रावत जी के नेतृत्व में व उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष माननीय श्री प्रीतम सिंह जी के नेतृत्व में कल दिनांक 10/ 07/2021मे सुबह 11:00 बजे प्रदेश में बढ़ती हुई महंगाई, किसानों की बदहाली,  बेरोजगारी, महिलाओं पर अत्याचार,  कुंभ में कोरोना जांच घोटाला, आदि मुद्दों को लेकर  देहरादून प्रदेश कांग्रेस कमेटी मुख्यालय राजपुर रोड से कुच  कर मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया जाएगा जिसमें उत्तराखंड किसान कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व राज्य मंत्री माननीय श्री सुशील राठी जी के आह्वान पर उत्तराखंड किसान कांग्रेस के प्रदेश, मंडल, जिला,  शहर,  ब्लॉक व विधानसभा के समस्त पदाधिकारी गण देहरादून पहुंच कर माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री सुशील राठी जी के निर्देशानुसार अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर कार्यक्रम में भागीदारी  करे और कार्यक्रम को सफल बन...

जय हो भ्रष्टाचार ,,, रिश्वत खोरी में गिरफ्तार हुए अधिशासीअभियंता!

Image
  रिपोर्ट मोहसिन अली जिला ब्यूरो !  स. संपादक शिवाकांत पाठक! सबसे पहले तो उस व्यक्ति को धन्यवाद जिसने पूरी तरह हौंसला दिखाते हुए अन्याय अत्याचार का विरोध किया वरना मुर्दों की कमी नहीं है जुल्म, अत्याचार सहने वाले वर्षों से सह रहे हैं कौन नहीं जानता कि ग्राम प्रधान, विधायक, सांसद , आदि बनने के लिए लोग पानी की तरह पैसा बहाते हैं क्यों ? क्योंकि फिर बाद कमाई ही कमाई है साहब कमीसन देवता मेहरबान तो गधा भी नजर आता है पहलवान सच तो सभी जानते हैं लेकिन कहने, लिखने, विरोध करने के लिए हौंसला चाहिए ,,यदि हौंसला होता तो करोड़ों की योजनाओं व विकास कार्यों की दुर्गति देखने को ना मिलती आज हम आप कहते हैं कि   सभी जगह पर भ्रटाचार हो रहा है किस किस को रोकोगे चुप रहो अपना है , अपनी पार्टी का है   लेकिन आज भी समय है  जाग जाओ वरना आने वाली पीढ़ी भी डरपोक होगी व जुल्म सहने की आदी हो जाएगी पढ़िए ,,,विजिलेंस टीम ने लोक निर्माण विभाग राष्ट्रीय राजमार्ग खंड रानीखेत के अधिशासी अभियंता और सहायक अभियंता को एक लाख रूपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है। विजीलैंस के ...

कोरोनावायरस की तीसरी लहर अक्टूबर तक!

Image
  मुकेश राणा क्राइम ब्यूरो!  स. संपादक शिवाकांत पाठक! कोविड-19 की पहली और दूसरी लहर ने देश को न सिर्फ आर्थिक रूप से भारी नुकसान पहुंचाया बल्कि लाखों लोगों को बेघर किया तो हजारों लोगों को अनाथ कर दिया आज भी रोजाना देशभर में इस वैश्विक महामारी के प्रकोप के चलते लगातार मौतें हो रही है वैज्ञानिकों के रिसर्च ने बताया है कि अगर सावधानी नहीं बरती गई तो अक्टूबर नवंबर के महीने पर कोरोना की तीसरी लहर चरम पर होगी। दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्वेदिक संस्थान एम्स और भारतीय आयुर्वेदिक अनुसंधान परिषद आईसीएमआर ने हाल ही में 18961 मरीजों पर अध्ययन किया और उसके बाद बताया कि दूसरी लहर में 20 साल से अधिक उम्र के लोग ज्यादा संक्रमित हुए कोविड-19 की दोनों लहरों में पहली लहर में औसत आयु 48 से 50 वर्ष रहे जबकि दूसरी लहर में 21 से 39 वर्ष के काफी युवा संक्रमित हुए।

एक राष्ट्र एक राशन की नीतियां विफल..! रिजवान खान (संयुक्त सचिव किसान कांग्रेस उत्तरखंड)

Image
  कतार में लगा हर व्यक्ति है राशन का हकदार. एक गरीब राशन लेने के लिए कतार में घंटों प्रतीक्षा करता है फिर भी उसे इस बात का भय निरंतर सताता ही रहता है कि उसको राशन मिल पाएगा की नही,कभी राशन खत्म हो जाना कभी मशीन या सर्वर का काम न करना कम राशन तौलना आदि कई समस्याएं आती हैं!,इन सभी समस्याओं में से कुछ समस्याएं सरकार के बस से बाहर हैं!,क्योंकि सरकार के कारिंदे ही भ्रष्टाचार की वजह से ऐसी योजनाओं को कामयाब नहीं होने देते!,लेकिन कुछ कदम हैं जो सरकार को इस मामले में उठाने चाहिए जैसे कि नागरिकों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए जाएं! उसकी सक्रियता को बढ़ाएं और अगर जनता को राशन मिलने में किसी तरह की कोई समस्या होती है,जो कि सबसे बड़ी समस्या है और जो इस योजना में आएगी भी और हमने खुद व्यक्तिगत स्तर पर भी देखा है,कि दूसरे क्षेत्र के कार्ड धारकों को अकारण ही तारीख मिलती है उनको सिर्फ इंतजार कराया जाता है और तारीखें दी जाती हैं!कतार में लगा व्यक्ति राशन का हकदार है ,जैसे उसकी बारी आए और अगर दुकान पर राशन है तो उसको राशन मिलना चाहिए!लेकिन ज्यादातर जगहों पर ऐसा हो नहीं पाता!इसलिए ऐसी समस्या आने पर जनत...

समाज सेवी प्रदीप चौधरी ने दीं पुष्कर सिंह धामी को मुख्मंत्री बनने पर बधाइयां!हरिद्वार।

Image
  स. संपादक शिवाकांत पाठक!  *खटीमा से विधायक पुष्कर सिंह धामी को प्रदेश का नया मुख्यमंत्री बनाया गया है। मुख्यमंत्री की घोषणा होने के बाद ही उन्हें बधाइयां और शुभकामनाएं का दौर शुरू हो गया है, कोरोना काल में जनता  के लिए निशुल्क लंगर लगाने वाले सुमन नगर हरिद्वार के प्रदीप चौधरी ने भी नए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं, उन्होंने कहा कि पुष्कर सिंह धामी युवा नेता हैं, वह निश्चित तौर पर ही प्रदेश को विकास की ऊंचाइयों तक ले जाएंगे, उनके नेतृत्व में प्रदेश में विकास होगा और बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलेगा, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।*

उत्तराखंड के 11 वें मुख्यमंत्री बने पुष्कर सिंह धामी!

Image
   स. संपादक शिवाकांत पाठक ! उत्तराखंड के 11वें मुख्यमंत्री के रूप में सत्ता की बागडोर संभालने जा रहे पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि जनता का भरोसा जीतना उनका पहला मकसद है उन्होंने प्रदेश नेतृत्व केंद्रीय नेतृत्व सहित सभी भाजपा के कार्यकर्ता नेताओं का आभार प्रकट करते हुए कहा कि वह जनता के भरोसे पर पूरा खरा उतरने का प्रयास करेंगे।बीजेपी कार्यालय में घोषणा होने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी राजभवन पहुंचे हैं जहां वह राज्यपाल बेबी रानी मौर्य से मुलाकात कर शपथ ग्रहण समारोह को लेकर भी चर्चा करेंगे और यह माना जा रहा है कि आज ही मुख्यमंत्री के तौर पर पुष्कर सिंह धामी शपथ ले सकते हैं। गौरतलब है कि पुष्कर सिंह धामी खटीमा विधानसभा से दूसरी बार के विधायक हैं और वह दो बार भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष भी रहे हैं इसके साथ ही लखनऊ यूनिवर्सिटी से पढ़ाई के दौरान ही छात्र राजनीति से जुड़कर उनका यह सफर मुख्यमंत्री की कुर्सी तक बहुत कम उम्र में पहुंचा है, लिहाजा युवा और ऊर्जावान मुख्यमंत्री से कार्यकर्ताओं नेताओं और प्रदेश की जनता को काफी आशा है।