आज फिर चला अतिक्रमण पर प्रशासन का चाबुक!
स. संपादक शिवाकांत पाठक!
हरिद्वार l जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पांडेय के हरीद्वार शहर में अतिक्रमण हटाने के निर्देशों के क्रम में चल रहे अभियान के तहत आज भी पुलिस बल की मौजूदगी में संयुक्त टीम ने अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई!
उप् जिलाधिकारी श्री पूरन सिंह राणा ने बताया कि आज भाईचारा रेस्टोरेन्ट बैरियर नं० 6 से रावली महदूद मार्ग पर (सत्संग भवन से बैरियर तक) अतिक्रमण हटाया गया l अतिक्रमण हटाओ अभियान रक्त बीज की तरह एक ऐसी समस्या है जिसे प्रति वर्ष कभी कावड़ मेला तो कभी कुंभ मेले को सफल बनाने के लिए अस्थाई समाधान के रूप में देखा जाता है ! इससे यह स्पष्ट होता है कि विगत वर्षों से चलाए जाने वाले इस अभियान का स्थाई समाधान अभी तक प्रशासन के सामने नहीं आया !
Comments
Post a Comment