जनपद हरिद्वार पुलिस ने साईबर क्राइम कसा शिकंजा! हरीद्वार!
( पैसे वापस दिला कर पीड़ित का जीत लिया दिल मित्र पुलिस ने )
स. संपादक शिवाकांत पाठक!
भारतीय संस्कृति के अनुसार पुराणों में वर्णित है कि यथो राजा तथो प्रजा यानी जैसा राजा होगा प्रजा पर वैसा ही असर देखने को मिलेगा आज प्रमाण स्वरूप सामने आया क्यों कि राजा को विवेकी, दूरदर्शी, त्वरित निर्णय लेने में सक्षम होना चाहिए जनता के हर दुख दर्द की पीड़ा का उसे ज्ञान होना चाहिए ,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक योगेन्द्र सिंह रावत ने हरिद्वार की सुरक्षा व्यवस्था का कार्यभार ग्रहण करने के बाद पत्रकारों से प्रेस वार्ता के दौरान जो शब्द कहे थे उन्हें कर दिखया, परिणाम स्वरूप आज उनके कुशल नेतृत्व के कारण हरिद्वार पुलिस की सराहना की जा रही है उनकी दूरगामी सोच व कुशल नेतृत्व के लिए वी एस इन्डिया न्यूज परिवार सराहना करता है !
फोन कर स्वयं को आवेदक का परिचित बताते हुए आवेदक के बैंक खाते में पैसें भेजने के नाम पर OTP की जानकारी प्राप्त कर धोखाधड़ी करना।
साईबर ठगी का शिकार होने पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पीड़ित को ₹ 34990 राशि कराई वापस
श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय, जनपद हरिद्वार द्वारा बढ रहे साईबर ठगी के अपराधो को नियंत्रित करने के लिये साइबर से सम्बंधित प्रकाश में आने वाले प्रकरणो पर त्वरित कार्यवाही करते हुए तत्काल निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया है।
इसी क्रम में उक्त के अनुपालन में सुश्री निहारिका सेमवाल पुलिस उपाधीक्षक ‘ऑपरेशन’ के नेतृत्व में प्रभारी साइबर क्राइम सैल तथा साईबर क्राइम सेल में नियुक्त कर्मचारीगण द्वारा पीड़ित श्री प्रदीप कुमार पाल पुत्र देशराज सिंह निवासी शिवपुरी कॉलोनी कनखल जनपद हरिद्वार के साथ हुई साईबर ठगी की राशि रूपये ₹ 34990/- उसके खाते में वापस करायी गयी।
अपराध का तरीकाआवेदक👇
श्री प्रदीप कुमार पाल उपरोक्त को अज्ञात मोबाइल नंबर से फोन आया जिसके द्वारा स्वयं को आवेदक परिचित बताते हुए आवेदक के बैंक खाते में पैसें भेजने के नाम पर आवेदक के क्रेडिट कार्ड तथा बैंक संबंधी ओटीपी प्राप्त कर लिया जिसके बाद आवेदक के खाते से ₹ 39999 रुपए की कटौती हो गई। उक्त संबंध में साइबर क्राइम सेल हरिद्वार द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आवेदक से धोखाधड़ी से संबंधित विवरण प्राप्त कर संबंधित फ्लिप कार्ड कम्पनी से पत्राचार किया गया तथा धोखाधड़ी से संबंधित ₹ 34990 आवेदक को वापस करवाए गए।
अपनी उक्त धनराशि प्राप्त होने पर आवेदक श्री प्रदीप कुमार पाल द्वारा हरिद्वार पुलिस साईबर सैल की सराहना करते हुए धन्यवाद किया गया।
साईबर क्राइम टीम में,निरीक्षक श्री चंद्र चंद्राकर नैथानी कांस्टेबल अरुण कुमार, शक्ति सिंह, योगेश कैंथोला शामिल रहे !
📲साइबर क्राइम सेल
जनपद हरिद्वार
हरिद्वार पुलिस की ओर से:अपील:-👮🏻♂️
➡️किसी अज्ञात व्यक्ति के कॉल और मेसेज से सावधान रहें।
➡️किसी को भी अपना पासवर्ड , ओटीपी, सीवीवी शेयर ना करें।
➡️अन्जान लिंक, ऑनलाइन जॉब ऑफर से संबंधित लिंक पर क्लिक ना करें।
➡️अन्जान QR कोड स्कैन ना करें।
जागरुक बनें एवं अन्य व्यक्तियों को भी जागरुक करें।
➡️ऑनलाइन लोन लेने हेतु ऑनलाइन एप्लीकेशन का प्रयोग न करें।
➡️यदि कोई भी व्यक्ति ठगी का शिकार होता है तो तत्काल नजदीकी थाना एवं साईबर सेल के टोल फ्री नम्बर-📲1930.
हरिद्वार पुलिस सदैव आपके साथ है 🙏🙏
सत्यता परख समाचारों के लिए एक बार जरूर संपर्क करें संपादक शिवाकांत पाठक📲 9897145867
Comments
Post a Comment