आखिर ज्वालापुर कोतवाली व सिडकुल पुलिस मौन क्यों ? क्राइम ब्यूरो मुकेश राणा!
आपको बता दें कि ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के पीएससी गेट के छन दूरी पर चल रही है मिनी शराब की दुकान आखिर क्या है रहस्य ज्वालापुर कोतवाली है क्यों नहीं करती है इस नशे के अवैध व्यापार करने वालों के खिलाफ कार्यवाही ?
क्या कागजों पर अपराध कम करके अपराध की रोकथाम संभव है पुलिस इस देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए है तो फिर अवैध काम करने वाले आज बेखौफ क्यों ?
यह सवाल आज सभी हरीद्वार वासियों के सामने स्पष्ट रूप से सीना तान कर खड़ा है कि सट्टा, स्मैक बिक्री, देह व्यापार , झपट्टा मार, चोरी आदि की घटनाओं में वृद्धि होने का कारण क्या है ?
नवोदय नगर में किराना व्यापारी की दुकान हो या फिर नगर निगम का आफिस आज चोर बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं जबकि घटनाओं की शिकायत पर पुलिस मुकदमा कायम नहीं कर रही क्यों ? आखिर इसके पीछे की वास्तविक सच्चाई क्या है ?
Comments
Post a Comment