कानून के साथ साथ क्या सिस्टम भी हो गया अंधा किसानों के साथ बर्बरता क्यों?
स. संपादक शिवाकांत पाठक!
पूछती है जनता कि क्या ग्रामीण इलाकों में भी औद्यौगिक निर्माण सही है यदि नहीं तो कैसे किया जा रहा है मिल्टन कम्पनी द्वारा रोशनाबाद गावं के अंदर सड़क को बाधित करते हुए निर्माण क्यों?
क्यों नहीं दी विधि सम्मत किसानों की जमीन वापस ?
क्यों कानून को हांथ में लेकर खेला जा रहा है दबंगई के साथ यह बेखौफ खेल कौन है इनके पीछे की ताकत ?
रोशनाबाद वाशियों व कृषकों कि अगर माने तो इस समय गाँव के आरम्भ मे ही सिडकुल द्वारा एक नई कम्पनी मिलटन का निर्माण कार्य किया जा रहा है जिसके द्वारा आस पास के उन रास्तो क़ो भी कम्पनी ने अपनी हद में लेते हुए अतिक्रमण कर लिया है जो गाँव के मुख्य मार्ग है,
सोचने वाली बात तो यह भी कि जिस सड़क के किनारे रेढ़ी लगाकर फल सब्जी बेचने वालों को पूर्व में प्रशासन द्वारा कई बार हटाया गया रोजी रोटी से बेदखल किया गया आज उसी सड़क किनारे हो रहे कृषकों की भूमी पर अवैध निर्माण पर प्रशासन की चुप्पी किस बात का संकेत दे रही क्या कानून पूंजी पतियों की धरोहर मात्र है जिस कारण ग्राम वासिओं मे भारी रोष उतपन्न हो रहा है। जिसके चलते आज रोशनाबाद ग्राम वासिओं ने एकत्र होकर हरिद्वार जिलाधिकारी क़ो एक शिकायत पत्र देकर उन्हें इस पुरे मामले से व भविष्य मे होने वाली समस्याओ से अवगत कराया है।
पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत हरिद्वार राव अफाक अली का कहना है कि 1963 मे सरकार ने सलेमपुर प्रथम व रोशनाबाद के कुछ किसानों से बी एच ई एल द्वारा औद्यौगिक निर्माण हेतु भूमि अधिग्रहण कि थी लेकिन लगभग 40 वर्षों तक बी एच ई एल द्वारा उक्त अधग्रहित जमीनों पर किसी भी तरह का अधौगिक निर्माण नहीं कराया जब कि अधिग्रहीत भूमि पर अधौगिक इकाई लगने पर किसानों को परिवार चलाने के लिए रोजगार मिलने की मंशा से भूमि अधिग्रहण कानून बनाया गया था लेकिन यहां मामला उल्टा हो गया किसान की उपजाऊ भूमि अधिग्रहण कर उसे खाली छोड़ना तमाम समस्यायों का कारण बन गया!
अब देखिए भूमि अधिग्रहण कानून क्या कहता है👇
क्या यह भारतीय कानून नहीं है ?
वल्कि ग्राम रोशनाबाद सलेमपुर में पड़ी रिक्त भूमि को वर्ष 2004 में औद्योगिक इकाई लगाने के लिए सिडकुल क़ो दे दिया गया । जब कि वह भूमि कानून के अन्तर्गत किसानों को वापस दी जाना चाहिए थी इस तरह लगातार किसानों का मानसिक व आर्थिक शोषण होता चला आ रहा है ।
समाज सेवी नौसाद अली कृषक पुत्र ने कहा कि जनता के सामने बेहद भयानक समस्या तो यह है कि मिल्टन कम्पनी द्वारा सड़क को ही बंद कर दिया गया साथ ही बस्ती के अंदर किसी भी अधौगिक इकाई होने से किसी भी तरह का कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है जिसकी संभावनाओं को मध्यनजर रखते हुए राव अस्फाक एडवोकेट के साथ समस्त किसानों तथा जनता ने श्री मान जिलाधिकारी महोदय से अविलंब समस्या को गंभीरता पूर्वक लेते हुए समाधान करने की मांग की है ताकि जनता न्याय के लिए आंदोलन की नीति ना अपना सके !
समाचारों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें संपादक शिवाकांत पाठक वॉट्स ऐप नम्बर ,9897145867
🎯🚨 *सुहानी कम्युनिकेशन*🚨🎯
✅ सदैव जन सेवाओं के लिए👆
www.suhanicommunication.co.in
⛳Aadhar, Pan, Insurance,Computer , Edistrict, E Sharm, Ayushaman Centre🥊
*_PVC (Plastic) ALL CARD available_*
🥇आधार कार्ड नाम में संसोधन(Change Name in Aadhar Card)
🥈आधार कार्ड में पता संसोधन(Change address in Aadhar Card)
🥉आधार कार्ड में जन्मतिथि संसोधन(Change Date Of Birth in Aadhar Card)
🎰*आधार कार्ड में नया मोबाइल नंबर अपडेट करवाना. (Mobile Number Update)
ईमेल आईडी अपडेट करवाना. (Email id Update)*
🎫 वोटर आई डी अप्लाई
💰 पी0एफ0 में नाम , नम्बर और KYC करना, पी0एफ0 निकालना।
🪁पैन कार्ड नया बनाना (New Pan Card )
🪁 पैन कार्ड में सँशोधन करना।
📑ओनलाइन फॉर्म भरवाये
📸 पॉसपोर्ट और बड़ी फ़ोटो बनवाये
💵 किसी भी बैंक में पैंसे भिजवाये और निकलवाए।
✉️ मेल व सकैनिंग कार्य उपलब्ध
🏍️🚗 वाहान बीमा पॉलिसी तुरंत उपलब्ध और वाहन टैक्स भी जमा करवाये।
🔏✒️हिंदी English टाइपिंग उपलब्ध
🇲🇲🇲🇱🇲🇾🇱🇷🇬🇪 पासपोर्ट बनवाये।
🖨️ प्रिंट और फ़ोटो कॉपी कलर उपलब्ध
⛱️ जीवन बीमा पॉलिसी करवाये और प्रीमियम भी जमा करें।
🤺बिजली बिल, गैस HNGPL बिल
🏦 बैंकिंग कार्य ।
💡जन्म, मिर्त्यु, आय, प्रमाण पत्र बनना।
🚨सुहानी कम्युनिकेशन🚨
नवोदय नगर
पीठ ग्राउन्ड के पास
01334297971, 9759237458
9045192833
➿➿➿➿➿
समाचारों के लिए संपर्क करें व्हाट्स ऐप नम्बर,,9897145867
Comments
Post a Comment