सिडकुल पुलिस ने ट्रैफिक नियमों की दी जानकारी!
स. संपादक शिवाकांत पाठक
सड़क पर ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने वालो को सबक सिखाने के हेतु सिडकुल पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें कि केबिन केयर चौक के समीप गलत दिशा से आ तथा जा रही गाड़ियों को रोक कर उन्हें ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी गई साथ ही आर्थिक दण्ड विधान के अनुसार चालान काटे तथा बताया कि
सड़क पर चलने के नियम-
सही दिशा में चलायें गाड़ी
सड़क पर अपने वाहन को सदैव बायीं तरफ रखें, ऐसे सड़क पर जिस पर दोनों तरफ से वाहन गुजर रहें हो वहां अपने सामने से आने वालें वाहनों को पूरी जगह दें। सड़क पर अपने दायीं तरफ वाहनों को गुजरने के लिए एक पर्याप्त जगह मुहैया करायें। सड़क के बीचों बीच न चलें बड़े वाहनों को उधर से गुजरने का मौका दें।
पहले ही हो जायें तैयार
यदि आपको सिग्नल से दायीं या फिर बायीं तरफ मुड़ना हो तो अपनी सिग्नल तक पहुंचने से पहले ही अपनी साइड ले लेवें। इस दौरान आपके पिछे से आ रहे वाहन जिन्हे सीधे निकलना है उन्हे मौका दें।
समाचारों व विज्ञापनों के लिए संपर्क करें संपादक शिवाकांत पाठक वॉट्स ऐप नम्बर 9897145867
Comments
Post a Comment