शर्मनाक,,यौन संबंध बनाने के लिए मना किया तो सुपर वायजर ने किया हमला ! सिडकुल हरिद्वार!





स. संपादक शिवाकांत पाठक!







आपको बता दें मामला सिडकुल थाना क्षेत्र स्थित एक कंपनी का है।

जहा का सुपरवाइजर अपनी ही वर्करों को यौन संबंध के लिये दबाव बनाता है। अगर लड़की विरोध करती है तो वह उन्हें कंपनी से बाहर निकालने की धमकी देता हैं। या फिर काम को लेकर बार-बार परेशान करता हैं यह मामला तमाम कम्पनियों में सुनने को मिल रहा है क्यों कि कम्पनी के एच आर मैनेजर या जिम्मेदार कम्पनी मैनेजमेंट अपने महिला वर्करों से यह कभी नहीं पूछते हैं कि कोई परेशानी तो नहीं है इस बात का फायदा मिलता है सुपर वायजर को और वह खुद को कम्पनी का हीरो समझ लेता है साथ ही वह अपने सीनियर के आदेशों को भी अनसुना करने लगता है परिणाम यही होता है कि सुपर वाइजर की अभिलाषा पूर्ण ना करने पर वह भड़क उठता है उसके अंदर प्रतिशोध की भावना जाग्रत होती है और वह उन महिला वर्करों को जो कई वर्षों से जिस जगह काम कर रही होती हैं उन्हें दूसरी जगह भेजना तथा अपनी करीबी रिश्तेदार या निकटता बनाने वाली कर्मियों को पावर दे देता है जब की इन बातों पर कम्पनी प्रबंधन को बारीकी नजर रखना चाहिए वरना परिणाम देखिए क्या हुआ 👇


 महिला वर्कर उससे करीबी बना कर चलती है बस उनकी बल्ले बल्ले रहती है कई लड़कियां तमाम कम्पनियों में सुपरवाइजरों के चंगुल में फस्ं भी चुकी है। लेकिन बेज्जती के डर से उनके खिलाफ आवाज उठाने में डरती है इस बारदात से सभी कंपनियों को सबक लेना चाहिए।


ऐसा ही एक मामला सामने आया है। जहां पर लगभग 4 साल से कार्यरत एक लड़की को सुपरवाइजर यौन संबंध बनाने व अपनी बात मनवाने के लिए बार-बार परेशान कर रहा था!


 पीड़ित लड़की का क्या कहना है। 👇


कि कंपनी के सुपरवाइजर तपस नायक ने 10 मई को मुझे अपने ऑफिस में बुलाया व मुझे कहीं बाहर घूमने चलने के लिए कहने लगा और मेरा हाथ पकड़ लिया जब मैंने इसका विरोध किया तो सुपरवाइजर तपस नायक ने  मेरे साथ गाली गलौज कर जाति सूचक शब्द  लगा व किसी नुकीली वस्तु से कहे व सर पर वार कर दिया जिससे मुझे गहरी चोट लग गई खून से लथपथ देख कंपनी के कर्मचारियों ने मुझे ट्रीटमेंट के लिए मेट्रो हॉस्पिटल भिजवाया।

जहां पर हालत गंभीर होने की वजह से 4 दिन तक मुझे हॉस्पिटल में भर्ती रखा व मेरा इलाज चला पीडीता ने एस.एस.पी हरिद्वार को प्रार्थना पत्र देकर आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की माँग की है।


समाचार एवं विज्ञापनों के लिए संपर्क करें 9897145867

Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!