आखिर किसकी है ये अज्ञात लाश! सिडकुल हरिद्वार !
स. संपादक शिवाकांत पाठक!
डेन्सो चौक सलेम पुर स्थित सिडकुल के खाली प्लॉट पर रात्रि करीब 12.30 पर अज्ञात युवक की लाश की सूचना मिलते ही सिडकुल पुलिस ने मौके पर पहुंच कर पंचनामा भरकर पोसटमार्टम के लिए भेज दी लाश कि स्थित को देख कर लगता है कि किसी जंगली जानवर ने युवक की लाश के गुप्तांग को क्षति पहुंचाई है या फिर प्रेम प्रसंग में की गई हत्या भी हो सकती है लेकिन पुलिस बिना पोस्टॉर्टम के या फिर किसी पारिवारिक लोगों द्वारा बिना जानकारी दिए घटना क्रम की बारीकियों तक नहीं पहुंच सकती लेकिन पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है जो भी होगा दूध का दूध पानी का पानी सामने अवश्य आयेगा !
समाचारों एवम् विज्ञापनों के लिए संपर्क करें,, वॉट्स ऐप नम्बर 9897145867
Comments
Post a Comment