हरिद्वार पुलिस का ऐतिहासिक कदम,, आम जन मानस के हृदय पटल पर बनाया स्थान! हरिद्वार!
स. संपादक शिवाकांत पाठक!
( फैले तो कायनात की हर शय पे छा गए,, सिमटे तो इस तरह कि वो दिल में समा गए )
( एस एस पी अजय सिंह अपराध जगत के लिए बने हनुमान तो हरिद्वार पुलिस बन गई वानर सेना,, बस फिर तो धरम नगरी को पाप मुक्त होने से कौन बचा सकता है )
( नशामुक्त प्रदेश के लिए जनता का सहयोग मांगते हुए आयोजित की गई चौपाल )
बहुत ही कम लोग वर्तमान समय पर अपनी जिम्मेदारियों, उत्तरदायित्वों का निर्वाहन पूरी निष्ठा एवम तत्परता के साथ निभाने में कामयाब होते हैं,, लेकिन आई पी एस,, अजय सिंह को धरम नगरी हरिद्वार की कमान सौंपने पर माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के अंतर्मन की सभी कल्पनाओं को साकार रूप देने हेतु अपने फर्ज को अंजाम देते हुए आज एसएस पी अजय सिंह के कुशल नेतृत्व में हरिद्वार पुलिस ने जो भी कीर्तिमान स्थापित किए वे ऐतिहासिकता के तौर पर जनपद वासियों के लिए अविस्मरणीय साबित हुए,,,,
एसएसपी श्री अजय सिंह द्वारा जनता के और करीब जाकर समाज में घुल रहे जहर के प्रति आमजन को जागरुक कर माननीय मुख्यमंत्री के ,,ड्रग्स फ़्री देवभूमि मिशन 2025" को सफल बनाने के लिए जनपद पुलिस को दिए गए मूल मंत्र पर काम करते हुए हर शनिवार को आयोजित की जा रही चौपाल के तहत आज एक बार फिर शहर एवं देहात क्षेत्र में हरिद्वार पुलिस की चौपाल सजी।
हरिद्वार पुलिस द्वारा "एक मौहल्ला एक गांव" थीम पर काम करते हुए आयोजित की गई चौपाल में स्थानीय जनता द्वारा भी बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया गया तथा नशे को समाज से दूर करने के लिए हर संभव सहयोग करने का वचन दिया गया। इस दौरान कार्यक्रम में सम्मिलित लोगों को किसी भी प्रकार की नशा तस्करी सम्बन्धी सूचना देने के लिए महत्वपूर्ण मोबाइल नम्बर के साथ ही महत्वपूर्ण एप्पओ के बारे में विस्तृत से जानकारी प्रदान की गई ।
Comments
Post a Comment