आप सभी को होली के पावन पर्व पर हार्दिक शुभकामनाएं लेकिन याद रखें! हरिद्वार!
होलिका बौद्धिक विकास समिति के राष्ट्रिय अध्यक्ष बी डी निषाद के निर्देश पर राष्ट्रीय संगठन मंत्री शिवाकांत पाठक ने हरिद्वार के दीपक नौटियाल समाज सेवी को जिला अध्यक्ष,,
उपेंद्र श्रीवास्तव जी हरिद्वार को जिला उपाध्यक्ष,,
मोहन तिवारी हरिद्वार को गढ़वाल मंडल अध्यक्ष का पद भार सौंपा
साथ ही राष्ट्रिय संगठन मंत्री शिवाकांत पाठक ने आशा जाहिर की कि भारतीय पर्वो में अति महत्व पूर्ण होली पर्व को शराब मांस का सेवन कर हुडदंग मचा कर दूषित न करते हुए शांति पूर्ण ढंग से मना कर सनातन संस्कृति एवम सभ्यता को जीवंत बनाए रखने में अपना योगदान दें,, याद रखें होली की पूजा अर्चना की जाती है मां होलिका ने जान बूझ कर अपना बलिदान दिया है इसलिए हिंदुओं के पावन पर्व को दूषित करने की यदि कोई भी चेष्टा करते हुए शराब पीकर बवाल या हुडदंग मचाएगा तो अपनी भारतीय संस्कृति सभ्यता की मर्यादा को बनाए रखने के लिए होलिका बौद्धिक विकास समिति यथा संभव कानूनी कार्रवाई करेगी ताकि धार्मिक भावनाओं को ठेस न पहुंचे साथ ही हमारे त्योहार जन मानस के लिए गलत साबित न हो सके,,
श्री पाठक ने कहा कि कहीं भी यदि कोई भी व्यक्ति इस त्योहार का गलत संदेश देते हुए शराब पीकर बलवा करते हुए आप देखें तो तुरंत ही 📞7830293751,,9368922217,,9410997788,,9759825084 पर संपर्क करें फिर भी जब समस्या का समाधान नहीं हो तो आप मुझे 📞9897145867 पर तत्काल बताएं ताकि हमारे देश में किसी भी पर्व का गलत संदेश न जाए ,!
Comments
Post a Comment