उत्तराखंड के महत्वपूर्ण त्योहार फूलदेई पर्व पर देखें क्या कहा स्कूल प्रबंधक ने! हरिद्वार!
संपादक शिवाकांत पाठक!
गुणें सर्वत्र पूज्यते,, अर्थात गुणों की पूजा हर जगह होती है,, और इसीलिए शिक्षा के प्रति हर माता पिता के मन में एक सपना होता है कि उनका बेटा पढ़ लिख कर अपने खानदान, परिवार का नाम रोशन करे इसी बात को लेकर सभी अभिभावक आधुनिक स्कूलों में पढ़ाई के प्रति आने वाले तमाम अनावश्यक खर्च को कर्ज में डूब कर भी पूरा करने के लिए विवश हैं ,, उनके बेटे भारतीय सभ्यता, संस्कृति, सरल व्यवहार आदि ग्रहण कर रहे हैं या नहीं यह जानने के लिए उनके पास समय नहीं है,, इसी बात को लेकर वी एस इन्डिया न्यूज परिवार के संपादक शिवाकांत पाठक से रूबरू होकर आर्यन हेरिटेज स्कूल के प्रबंधक वशु त्यागी ने कहा कि सी बी एस सी बोर्ड की व्यवस्था के साथ ही समय समय पर बच्चो की एक्टिविटी का हमारे स्कूल में बेहद ध्यान रखा जाता है,, साथ ही धार्मिक एवम राष्ट्रीय पर्वो पर बच्चों को संबंधित पर्वों के बारे में पूरी जानकारी दी जाती है ,, शहर में व्याप्त वायु प्रदूषण को देखते हुए एकांत स्थान पर स्कूल बनवाने का उद्देश्य केवल बच्चों के मानसिक, शारीरिक, बौद्धिक विकास से है,,
आपको जानकारी के लिए बता दें कि आर्यन हेरिटेज स्कूल का प्रचार प्रसार वहां पर पढ़ने वाले बच्चों की योग्यता एवं शिष्टता ही पर्याप्त है ,, अनावश्यक फीस या तमाम तरह के शुल्क यहां पर लागू नहीं होते ,, लेकिन शिक्षा, एवम संस्कारों के लिए किसी की प्रशंसा की जरूरत नहीं होती ,, वे तो स्वयं प्रमाण होते हैं,, इस स्कूल के बच्चो ने हर क्षेत्र में यह साबित कर दिया है कि आज भी भारतीय संस्कृति की कद्र करने वाले शिक्षण संस्थान मौजूद हैं,, आज जरूरत है की हम आधुनिकता की दौड़ में बच्चों में लाए जाने वाले संस्कारो को छोड़ दें या अपनाए,, निर्णय आपको करना है,,
🙏🙏🙏🙏🙏🙏
Comments
Post a Comment