बंधन कोनगर आई टी सी मिशन सुनहरा कल गरीबों के लिए बना आशा की किरण ! हरीद्वार !
संपादक शिवाकांत पाठक !
ज्वालापुर 2 ब्रांच में बंधन कोन्नगर आई टी सी मिशन सुनहरा कल के तहत गरीब बेसहारा महिलाओं को रोजगारके लिऐ सामान की किट प्रदान की गई ! गरीब बेसहारा महिलाओ के चेहरे पर मुस्कान देखने को मिली उन्होंने कहा कि हमको जीने की एक नई उम्मीद मिली है ,, सहायता प्राप्त करने वाली उपस्थित महिलाओ ने सभी का ह्रदय से आभार व्यक्त किया,,कार्यक्रम में प्रदीप चटर्जी ब्रांच मेनेजर,उपस्थित रहे कार्यक्रम सुनहरा कल में सुनील पांडेय पार्षद विष्णु लोक कालौनी वार्ड नंबर 52 ,, पुनीत कुमार पार्षद वार्ड नंबर 34 कडच मोहल्ला ज्वालापुर कार्यक्रम में ,, अतुल सिल स्टेट हेड,, रोतीन शाह,, डे जी देवाल एच आर एसिस्टेंड मैनेजर,, अजगर अली प्रोग्राम मैनेजर,, आई टी सी की ओर से अल्ताभ हुसैन एच आर मेनेजर, उपस्थित रहे!
समाचारो एवम विज्ञापनों के लिए संपर्क करें,,,9897145867
Comments
Post a Comment