शक्ति पर्व नवरात्रि में भोले नाथ की तरह अर्धांगनी के साथ खुश दिखे अजय सिंह! हरिद्वार!

 


संपादक शिवाकांत पाठक!






( अर्धांगिनी सहित कार्यक्रम में सम्मिलित हुए एसएसपी अजय सिंह 

)


( जनता की सुख समृद्धि के लिए मां दुर्गा के नौ रुपों का किया पूजन )



चैत्र नवरात्रों के उपलक्ष में पूरे भारतवर्ष में चल रहे विभिन्न कार्यक्रमों के बीच आज पुलिस लाइन रोशनाबाद हरिद्वार स्थित श्री दुर्गा मन्दिर में सजी माता की चौकी में भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया।


अपने माता-पिता एवं अर्धांगिनी सहित चैत्र नवरात्र भजन कार्यक्रम में पहुंचे एसएसपी श्री अजय सिंह ने शेरावाली माता के भजनों का आनंद लेने के पश्चात सायंकालीन आरती में मां दुर्गा के नौ रुपों का सुमिरन करते हुए जनता की सुख समृद्धि एवं शांति की मन्नत मांगी। क्यों कि पुलिस विभाग शक्ति का परिचायक है क्यों कि शक्ति के बिना रक्षा का भार उठाना असंभव हो जाता है,,


पूर्व जन्मों में किए गए सत्कर्मों के परिणाम स्वरूप ही मानव जीवन प्राप्त होता है साथ ही ईश्वर के द्वारा जन्म वहीं प्राप्त होता है जिस प्रकार के आपके द्वारा पूर्व जन्म में कर्म किए जाते हैं,,


इसी प्रकार से  हरिद्वार जिले का कार्यभार एस एस पी अजय सिंह आई पी एस को मिला यह उनका प्रारब्ध है,, और वे अपनी जिम्मेदारियों को पूरी तरह से निभा रहे हैं,,,


इस दौरान भजन संध्या का आनंद लेने पहुंचे भक्तगण ने पूर्ण भक्तिभाव के साथ नवदुर्गा मां के जयकारे लगाते हुए माहौल को ख़ुशनुमा बनाया। पूरे जोश में दिखी भजन मण्डली ने भी मधुर स्वर में मां के भजन सुनाकर भक्तों को थिरकने पर मजबूर कर दिया।


कार्यक्रम के दौरान सीओ ज्वालापुर निहारिका सेमवाल, सीओ ट्रैफिक राकेश रावत सहित बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारीगण, पुलिस लाइन एवं आसपास निवासरत महिलाएं एवं बच्चे मौजूद रहे।




समाचारो के लिए संपर्क करें,,9897145867

Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!