गंगा वाटिका की वर्षगांठ पर बेहद खुश नजर आए आई पी एस अजय सिंह! हरिद्वार !

 





(लगाया रुद्राक्ष का पौधा)

संपादक शिवाकांत पाठक!



(जैसे एक पिता अपने बच्चों की देखभाल करता है ठीक उसी तरह पौधो को सींचते देखे गए एस एस पी अजय सिंह)

कहते हैं गुणों की पूजा सभी जगह होती है और संयोग विधि के विधान से प्राप्त होता है,, रावण के विनाश के लिए राम ने प्रथ्वी पर अवतार लिया था लेकिन हनुमान का मिलना विधि के विधान के अनुसार एक संयोग था,, हरिद्वार धरम नगरी में आज अपराधियों में मचा हड़कंप साथ ही मीडिया डायरी में एस एस पी कार्यालय से आने वाली खबरे खुद इस बात का प्रमाण दे रहीं हैं की माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आई पी एस अजय सिंह को धरम नगरी हरिद्वार की कमान सौंपने का निर्णय लेकर एक ऐतिहासिक कदम उठाया है,,



इसी तरह से एस एस पी कार्यालय में तैनात इंस्पेक्टर विपिन पाठक को भी दिलेर शेर दिल आई पी एस अजय सिंह का कुशल नेतृत्व प्राप्त होना भी एक संयोग ही कहा जा सकता है,



यशस्वी प्रधान मंत्री मोदी जी के केदार नाथ भ्रमण के पूर्व केदारनाथ चौकी इंचार्ज बिपिन पाठक को ब्रम्ह वाटिका की जिम्मेदारी सौंपी गई थी जिसकी सराहना ग्रामंत्री श्री राजनाथ सिंह एवम माननीय प्रधान मंत्री मोदी जी ने द्वारा की गई व विशेष रूप से विपिन पाठक से मुलाकात भी की ,,










आपको बता दें कि जब भी कभी दानवों का संघार हुआ है तब तब इसी प्रकार के संयोग सामने आए हैं ,,



आज गंगा वाटिका का एक वर्ष पूरा होने पर एस एस पी अजय सिंह द्वारा वर्षगांठ मनाई गई यह भी वनस्पति प्रेम का अनूठा उदाहरण है,,



विश्व के सभी देश इस समय जलवायु चक्र के क्रम में तेजी से हो रहे बदलाव से बेहद चिंतित हैं और इन सभी समस्याओं का मूल कारण "मनुष्य के स्वार्थ का विस्तारीकरण" है जिसकी पूर्ति हेतु मानव जाति द्वारा लगभग रोज ही प्रकृति को कभी पेड़ काटकर, तो कभी जंगल में आग लगाकर, कभी विकास के नाम पर मानकों से समझौता करके... किया जाता है।


इन सब वैश्विक परिस्थितियों के बीच ""प्रकृति को हरा भरा रखने का संदेश देते हुए" जनपद हरिद्वार पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण के सामूहिक प्रयास से कार्यालय प्रांगण में तैयार की गई एक छोटीसी वाटिका के एक वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित किए गए एक सादे समारोह में मीडिया बंधुओं समेत आम जनता द्वारा भी बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया गया।


नैसर्गिक सौंदर्य बढ़ाने वाले इस अवसर पर "मां गंगा वाटिका" में एसएसपी हरिद्वार श्री अजय सिंह द्वारा रुद्राक्ष का एक पौंधा लगाकर आमजन को भी विभिन्न खुशी के अवसर पर कम से कम एक पौधा लगाने का ,,प्राकृतिक संदेश" दिया गया।


हरिद्वार पुलिस के प्रकृति-संरक्षण के इस बेहद छोटे परंतु सार्थक प्रयास को आम जनता द्वारा भी सराहा गया उपस्थित पत्रकार बंधुओ ने भी हृदय से सराहना की।





Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!