इस भरी दुनियां में कोई भी हमारा न हुआ,, गैर तो गैर थे अपनों का,,,,,! दीपक नौटियाल समाज सेवी हरिद्वार!

 




( सच तो कड़ुआ होता ही है,, लोग अपने दुख से नहीं दूसरों के सुख से दुखी हैं )


( किसी भी कार्य क्षेत्र में आखिर उनके अपने ही क्यों नहीं करते उनका सहयोग ?)




इस गाने में वास्तव में एक दर्द एक टीस सी महसूश नजर आ रही है ,, क्यों कि यहां पर बात मानवता की है मानवीय संवेदनाओं के मूल्यांकन की है,, भारत ही नहीं बल्कि सम्पूर्ण विश्व के लिए खतरा बढ़ गया था कोरोना काल में जब अपने परिजन अपनों की डेड बॉडी छूने से कतरा रहे थे,, उस समय सिर्फ मानवता की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले दीपक नौटियाल कभी भोजन तो कभी दवाओं की व्यवस्था करते देखे जा रहे थे ,, साथ ही यदि किसी भी व्यक्ति ने किसी भी तरह की समस्या को लेकर फोन किया तो सिर्फ रिसीव ही नहीं बल्कि तत्काल स्वयं ही उसके लिए समाधान बनने वाले दीपक नौटियाल का ही जिक्र कर रहा हूं,, जिसे जनता ने अंतर्मन से चाहा स्वीकार किया लेकिन कुछ अपनों के द्वारा उन्हें पराजय का शिकार होना पड़ा था,, बात पूर्व में हुए नगर निकाय की है,, कितनी उम्मीदों के साथ वार्ड नंबर तेरह से श्री नौटियाल ने अपनी ईमानदारी,, सच्चाई, एवम अपनों के अपनत्व का इम्तिहान लेने के लिए स्वयं एक प्रत्यासी के रूप में चुनाव चिन्ह 🎩 टोपी के साथ नजर आए,, परंतु परिणाम में उनके लिए हार वह भी फूलों का नहीं बल्कि वर्तमान समय में अपनों की वास्तविकता के रूप में मिली जिसे हृदय से लगा कर अपनें आंसू पीकर धैर्यता पूर्वक वे सह गए ,, और अपने व्यक्तित्व को कतई परिवर्तित नहीं होने दिया,, समाज सेवा जारी रखते हुए उन्होंने भरत की तरह चुनाव चिन्ह को चरण पादुका की तरह उसे सिरोधार्य किया ,, अब सच बताओ कि क्या हम लोग आपस में तमाम तरह से अलग अलग होकर क्या अपनी इंसानियत को भूल चुके हैं ,, क्यों कि आज़ादी के हमको कई तरह से बांटा गया है यह एक ध्रुव सत्य है, जिसे नकारा नहीं जा सकता,, एक वर्ग केवल ओ बी सी है,, बाकी हम जनरल, एस सी, एवम जातिगत समीकरण के चलते पूरी तरह बंट चुके हैं जब कि हम सिर्फ और सिर्फ इंसान हैं या नहीं? हमको पता नहीं है,,


तो चलो एक कदम इंसानियत के लिए बढ़ाएं,, हम तमाम चस्मों को उतार कर केवल इंसानियत देखें ,, एक बार सिर्फ एक बार 🙏




Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!