झूठा आरोप लगाकर प्रशासन को किया जा रहा गुमराह! मोनू वर्मा!
स. संपादक शिवाकांत पाठक!
रिपोर्ट मुकेश राणा,,,एक भेंट के दौरान मोनू वर्मा नवोदय नगर हरिद्वार ने बताया कि पूर्व में प्रॉपर्टी ऑफिस में काम करने वाले साधुराम द्वारा अपने मकान बेचने को लेकर चौदह चौदह लाख रूपए के दो चैक मुझसे लिए थे साथ ही जो मकान साधुराम बेचने की बात कर रहा था वह मकान लोन पर था जिस वजह से मेरे द्वारा कहा गया फिर बैंक से एनओसी लाकर दे तब हम रजिस्ट्री कराएंगे
तब तक के लिए दो चेक मेरे द्वारा दिए गए थे अचानक बीमार होने कारण मैं बाहर चला गया एवं ऑपरेशन हुआ साथ मेरा फोन स्विच ऑफ था तभी साधु राम ने इस बात का फायदा उठा कर चेक बैंक से बाउंस करा लिए साथ ही मुझ पर पैसे ना देने का आरोप लगाते हुए मारपीट का झूठा मुकदमा लिखवा कर प्रशासन को गुमराह करने की कोशिश साधु राम द्वारा की जा रही है
जबकि साधुराम जिस घर में मारपीट दिखा रहा है उस घर में रहने वाला पुलिस को बता रहा है कि मेरे घर में कोई वारदात नहीं हुई सच्चाई यही है कि साधु राम लड़कों द्वारा मेरे घर में आकर मारपीट की गई इसका मुकदमा मैंने 8 मार्च को सीट को थाने में दर्ज करा दिया था इसके साथ ही उपरोक्त साधु रामद्वारा मेरे घर में फोन पर धमकियां दी जा रही है मोनू वर्मा का कहना है कि उपरोक्त साधुराम किसी भी समय कोई भी घटना मेरे व मेरे परिवार के ऊपर आ सकता है इस बात को प्रशासन ध्यान में रखते हुए वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित करे!
Comments
Post a Comment