राजस्व में ऐतिहासिक बढ़ोत्तरी का श्रेय आबकारी विभाग को क्यों ,, पढ़िए! हरिद्वार!
संपादक शिवाकांत पाठक!
प्रभा शंकर मिश्रा आबकारी डिप्टी कमिश्नर देहरादून द्वारा हरिद्वार जिले की कमान संभालते ही क्षेत्र में आबकारी विभाग की टीमें चीते जैसी फुर्ती से छापा मारकर जहरीली शराब नष्ट करने में पूरी तरह से सफल भूमिका निभा रही हैं, होली पर्व से पहले ही प्रभा शंकर मिश्रा द्वारा जनता से की गई अपील पूरी तरह से कामयाब नजर आ रही है क्यों कि लोगों का रुझान और विश्वास अब सरकारी शराब की ओर देखा गया साथ ही राजस्व वसूली इसका जीता जागता उदाहरण है,, आबकारी विभाग की इस सफलता पर प्रभा शंकर मिश्रा काफी खुस नजर आए,, श्री मिश्रा ने कहा कि जहरीली शराब पीने से जनता को बचाना मेरा प्रमुख उद्देश्य है ! प्रभा शंकर मिश्रा ने जनपद की आबकारी टीमों के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि अवैध शराब के खिलाफ अभियान निरंतर जारी रहेगा !
विगत वर्ष उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के पथरी थाना क्षेत्र के गांव शिवगढ़ और फूलगढ़ में कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से सोमवार को दो और ग्रामीणों की मौत हो गयी। पुलिस ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि पथरी शराब कांड में मृतकों का आंकड़ा बढ़कर नौ पर पहुंच गया था मुख्य मंत्री धामी ने दोषियों पर कड़ी कार्यवाही किए जाने हेतु शख्त निर्देश दिए गए ,, साथ ही हरिद्वार की बागडोर तेज तर्रार एवम कर्तव्य निष्ठ अधिकारी देहरादून डिप्टी कमिश्नर प्रभा शंकर मिश्रा को सौंपी गई क्यों कि पूर्व में श्री मिश्रा हरिद्वार में जिला आबकारी अधिकारी रह चुके थे एवम इन्हे हरिद्वार जनपद की भौगोलिक स्थिति का पूर्ण ज्ञान था ,,
श्री मिश्रा ने जनपद हरिद्वार में आते ही पूरी सतर्कता के साथ तावड़ तोड़ छापेमारी अभियान चलाया और सैकड़ों लीटर लहन नष्ट कर अवैध शराब जप्त की साथ कार्यवाही भी की जिससे जहरीली शराब पर अंकुश लगा और राजस्व में ऐतिहासिक बढ़ोत्तरी दर्ज की गई ,, यह सब प्रभा शंकर मिश्रा द्वारा अपने उत्तरदायित्वों के प्रति आस्थावान एवम निष्ठा का परिणाम थासाथ ही उनके कुशल निर्देशन में आबकारी विभाग की टीमों ने भी वास्तव में बेहद सराहनीय योगदान दिया ! और होली पर्व पर अवैध शराब न मिलने पर सरकारी दुकानों से प्राप्त राजस्व चौकाने वाला साबित हुआ !
समाचारों एवम विज्ञापनों के लिए संपर्क करें,,9897145867
वी एस इन्डिया न्यूज परिवार
Comments
Post a Comment