नवोदय नगर साईं मंदिर में धू धू कर जल उठीं होलिका मां क्या आप जानते हैं क्यों होती है पूजा!!नवोदय नगर हरिद्वार!

 




संपादक शिवाकांत पाठक!




नवोदय नगर स्थित साई मंदिर सामुदायिक केंद्र में बड़े ही धूमधाम से होलिका दहन कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें नगर के प्रबुद्धशाली नागरिक उपस्थित रहे सर्व प्रथम वैदिक विधि से पूजा अर्चना करने के उपरांत होलिका दहन कार्यक्रम संपन्न हुआ ,, अब यहां पर एक सवाल तमाम लोगों में भ्रांति के रूप में जन्म ले रहा होगा कि होलिका राक्षस परिवार में जन्मी थी परंतु उसकी पूजा क्यों होती है,, हम यहां स्पष्ट कर देना चाहते हैं कि किसी का किसी भी कुल में जन्म लेने का अभिप्राय यह नही हो सकता कि उसके अंदर कुल परिवार से संबंधित आचार विचार हों क्यों कि विभीषण भी रावण का सगा भाई था परंतु वह ईश्वर के प्रति आस्थावान था,, भक्त प्रहलाद भी राक्षस परिवार में जन्मा था लेकिन वह ईश्वर के प्रति आस्थावान था ,, पौराणिक ग्रंथों में ऐसे अनेकानेक उदाहरण प्रस्तुत हैं,, क्यों गोस्वामी तुलसीदास जी महाराज ने श्री राम चरित मानस में स्पष्ट उल्लेख किया है ,, हानि लाभ जीवन मरण जस अपजस विधि हांथ!!



अर्थात ये छ: बाते विधि यानी ईश्वर के कानून पर आधारित हैं इन छ: बातों पर,, सांसारिक कानून लागू नहीं होता,,


तो स्पष्ट है कि यह सब प्रारब्ध एवम ईश्वर की इच्छा पर आधारित है,,,



अब पढ़िए की होलिका मां क्यों पूज्यनीय हैं,,





होलिका को यूं तो बुराई का प्रतीक माना जाता है और होलिका दहन किया जाता है लेकिन सच यह भी है कि होलिका को जलाने से पहले उसकी पूजा की जाती है। होलिका अगर वास्तव में बुराई की प्रतीक होती तो उसकी पूजा नहीं की जाती। हिमाचल के लोककथाओं में होलिका को ऐसे रूप में जाना जाता है जिसने प्यार की खातिर अपने जीवन का बलिदान दे दिया। 



होलिका और इलोजी की प्रेमकथा

होलिका और प्रहलाद के बारे में तो सब जानते हैं लेकिन इलोजी के बारे में हर कोई नहीं जानता। हिमाचल प्रदेश और राजस्थान में इलोजी को अजर-अमर माना जाता है। मारवाड़ के कई गांवों में उनकी प्रतिमाएं स्थापित हैं और लोग उनकी पूजा-अर्चना करते हैं। पौराणिक कथा के अनुसार असुर राज हिरण्यकश्यप की बहन होलिका और पडोसी राज्य के राजकुमार इलोजी एक दूसरे से प्रेम करते थे। दोनों का विवाह होना भी तय हो चुका था। 



इधर, हिरण्यकश्यप अपने पुत्र प्रहलाद की विष्णु भक्ति से परेशान था। दरअसल भगवान विष्णु ने ही वामन अवतार धारण कर हिरण्यकश्यप के बड़े भाई हिरण्याक्ष का वध किया था। इसके बाद हिरण्यकश्यप ने राज्य में ये घोषणा करवा दी थी कि यदि कोई विष्णु का नाम लेता पाया गया तो उसके प्राण ले लिए जाएंगे। 


हिरण्यकश्यप जितना अत्याचारी था उतना ही प्रहलाद साधु स्वभाव का था। हिरण्यकश्यप चाहता था कि प्रह्लाद का वध एक दुर्घटना की तरह लगे। इसी बीच उसे अपनी बहन होलिका को मिले वरदान की याद आ गई। होलिका अग्नि की भक्त थी और उसे अग्नि देव से वर प्राप्त था की उसे अग्नि से कोई नुकसान नहीं होगा। हिरण्यकश्यप ने होलिका को अपनी योजना बताई कि उसे प्रह्लाद को अपनी गोद मे लेकर आग में बैठना होगा। होलिका ने ऐसा करने से साफ़ मना कर दिया। हिरण्यकश्यप भी होलिका की कमजोरी जानता था, उसने भी होलिका को धमकी दी कि यदि उसने उसका कहा नही माना तो वह भी उसका विवाह इलोजी से नहीं होने देगा। होलिका धर्मसंकट मे पड गई और आखिरकार उसने कठिन फ़ैसला लेते हुए अपने भाई की बात मान ली, क्योंकि उसे डर था कि कहीं हिरण्यकश्यप इलोजी को कोई नुकसान ना पहुंचा दे।


नोट=आप सभी बुद्धि जीवी वर्ग से निवेदन है कि हिंदुओं के पावन पर्व होली पर शराब मांस आदि का सेवन कर या फिर वेवजह उत्पात मचा कर इस पर्व को दूषित न करें न होने दें,, यदि कोई व्यक्ति सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर हुल्लड़ या माहौल बिगाड़ने की चेष्टा करे तो आप अपने धर्म की मर्यादा की रक्षा के लिए आंतरिक सुरक्षा में तैनात पुलिस को तुरंत सूचित करें साथ ही हमको भी अवगत अवश्य कराएं ,,


होलिका बौद्धिक विकास समिति  इस समिति द्वारा उठाए गए कदमों की प्रसंशा माननीय मुख्यमंत्री आदित्य नाथ योगी द्वारा स्वयं लिखित रूप में की गई है,,, राष्ट्रीय संगठन मंत्री शिवाकांत पाठक हरिद्वार उत्तराखंड संपर्क करें,,,9897145867 🙏🙏🙏🙏


साथ ही शासन प्रशासन द्वारा होली पर्व को दूषित होने से बचाने हेतु शराब ठेके बंद किए जाते हैं ,, इसके बाद भी यदि कहीं भी आप कल दिनांक 8 मार्च को शराब की अवैध बिक्री होते देखे तो एक बार वीडियो जरूर भेजिए सत्यता पूर्ण वीडियो भेजने वाले  को सम्मानित कर इनाम दिया जायेगा व्हाट्स ऐप नम्बर 9897145867

 🙏🙏🙏🙏🙏

Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!