आई पी एस अजय सिंह,,नकल माफियाओं पर आखिर क्यों पड़ रहें हैं भारी ? हरिद्वार!
स. संपादक शिवाकांत पाठक!
नाम के अनुरूप गुणों का विद्यमान होना आज वर्तमान समय में आश्चर्यजनक बात है लेकिन एस एस पी अजय सिंह वास्तव में अजेय हैं ,, अजेय अर्थात जिसे बल, बुद्धि, साम दाम दण्ड भेद से भी जीता न जा सके,,,,
जनपद हरिद्वार में अपराधियों के लिए किसी सिंघम से कम नहीं हैं आई पी एस अजय सिंह
पीड़ितों के लिए साबित होते दिखाई दे रहें हैं एस एस पी हरिद्वार
जाबाजी दिखाने वाले जवानों को सम्मानित करने में पीछे नहीं रहते लेकिन काम में हीला हवाली करने वालों के खिलाफ भी एतिहासिक सजा देने के लिए मशहूर हैं आई पी एस अजय सिंह।
अब आते हैं धार्मिकता पर,, तो आपको बता दें कि हरिद्वार पुलिस लाईन में पहली एस एस पी अजय सिंह द्वारा मां दुर्गा पूजन समारोह आयोजित किया गया ,, जो कि नारी शक्ति के लिए समर्पण की भावना का स्पष्ट संदेश है
नकल माफियाओं पर नकेल कसने के लिए पुलिस कप्तान ने उठाया अगला कदम
गैंगस्टर एक्ट की धारा के तहत कार्यवाही हेतु पांच नकल माफिया चिन्हित
संजीव चतुर्वेदी, रितु चतुर्वेदी सहित गैंग केपांच सदस्यों की सम्पत्ति आई पुलिस के रडार में
नकल माफिया की 75 लाख 60 हजार की सम्पत्ति लगी दांव पर
एस एस पी अजय सिंह ने कहा कि समाज में फैली इस बिमारी को जड़ से दूर करने के लिए उठाए जा रहे कदम भविष्य के लिए नजीर साबित होंगे
मामला थाना कनखल हरिद्वार का है
युवाओं का भविष्य बर्बाद कर सम्पत्ति जोड़ने वाले नकल माफियाओं पर की जा रही कार्यवाही में एक और कदम बढ़ाते हुए एसएसपी श्री अजय सिंह के आदेश पर थाना कनखल में गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत कार्यवाही करते हुए नकल माफिया संजीव चतुर्वेदी व रितु चतुर्वेदी सहित गैंग से जुड़े पांच सदस्यों की कुल 75 लाख 60 हजार की सम्पत्ति का मुल्यांकन किया गया है। चिन्हित सम्पत्ति में बरामद इकतालीस लाख पचास हजार रुपये नगदी व चौंतीस लाख बारह हजार रुपये कीमत के प्लॉट शामिल हैं। सम्पत्ति जब्तिकरण के लिए जिलाधिकारी हरिद्वार को रिपोर्ट प्रेषित की गई है।
समाचाराें एवम विज्ञापनों के लिए संपर्क करें,,9897145867
Comments
Post a Comment