Posts

Showing posts from August, 2024

राम को ही कृष्ण और लक्ष्मण के बलराम बनने के पीछे रहस्य क्या था,,,?

Image
स.संपादक शिवाकांत पाठक। राम मर्यादा पुरुषोत्तम थे और वे ईश्वर का अवतार थे लेकिन कुछ लोग कहते हैं कि ईश्वर मनुष्य कैसे हो सकता है,, तो देखिए,, सर्वज्ञ सब कुछ जानने वाला, सर्व शक्ति मान,, सबसे ज्यादा शक्ति शाली,, सर्व व्यापी,, सभी में रहने वाला ईश्वर होता है,, तो फिर जो ईश्वर इस संसार की रचना कर सकता है तो वह सारी शक्तियों का मालिक है और यदि वह मानव बन कर प्रथ्वी पर नहीं आ सकता तो सर्व शक्तिमान क्यों,,????  इसका सीधा सा मतलब है कि उसमे मानव बनने की शक्ति नहीं है,,,, चलो हम मान लेते हैं कि राम थे ही नहीं राम थे इसका प्रमाण प्रस्तुत किया जाए,, तो फिर अयोध्या भी नहीं होना चाहिए,, चित्र कूट भी नहीं होना चाहिए,, श्री लंका भी नहीं होती,, जिस व्यक्ति ने अपने पिता के पिता यानि बाबा को नहीं देखा वह कहे कि बाबा या दादा थे ही नहीं यह तो मिथक साबित होगा,, ऐसे ही श्री कृष्ण थे राम थे, शिवा जी थे, अकबर थे, महाराणा प्रताप भी थे आप विश्वास करें या नहीं लेकिन ये सब थे,, क्यो कि हम अक्सर जिसे देख नहीं पाते उस पर विश्वास नहीं करते,, लेकिन वह होता जरूर है,, जैसे हवा हम देख नहीं सकते लेकिन है, प्रकाश हमक...

प्रदेश प्रमुख देवेंद्र प्रजापति ने दी बधाई कहा 2027 के लिए कमर कसे शिव सैनिक।

Image
  स.संपादक शिवाकांत पाठक।  आज दिनांक 28 8 24 को शिवसेना प्रदेश कार्यालय जगदीशपुर में नियुक्ति सभा का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता प्रदेश प्रमुख देवेंद्र प्रजापति ने की और संचालन प्रदेश मुख्य कार्यालय सचिव सत्यवीर सिंह राठौड़ ने किया सभा में जिला प्रमुख हरिद्वार अनिल प्रजापति द्वारा अपनी टीम का विस्तार करते हुए सुरेंद्र नेगी को जिला प्रमुख हरिद्वार एवं नरेश कुमार को जिला प्रेस मीडिया सचिव हरिद्वार एवं विक्रम सिंह एवं मनोज धीमान को जिला सचिव हरिद्वार एवं रजत कुमार को जिला संगठन सचिव हरिद्वार नियुक्त किया गया वहीं ज्वालापुर विधानसभा प्रमुख के पद पर रोहित सिंह को एवं ज्वालापुर विधानसभा महासचिव के पद पर शुभम चौहान एवं प्रवीण बटला को विधानसभा प्रभारी रानीपुर बेल पर पहले की भाती काम करने की घोषणा करते हुए मौखिक नियुक्ति प्रदान की सभी नवनियुक्त पदाधिकारी को जिला प्रमुख अनिल प्रजापति ने नियुक्ति पत्र देकर बधाई दी वही प्रदेश प्रमुख देवेंद्र प्रजापति ने सभी को संगठन के विषय में विस्तार से समझाते हुए संगठन में कार्य करने की गुणवत्ता बताई वह बधाई दी प्रदेश प्रमुख देवेंद्र प्रजापति ने नवन...

भारतीय संविधान के अनुच्छेद 19(1)(a) के तहत प्रदत्त वाक्-स्वातंत्र्य पर हमला करने वाला कौन है,,,? पेंटागन मॉल हरिद्वार उत्तराखंड।

Image
  स.संपादक शिवाकांत पाठक। ( जो लोग मॉल के निजी स्वार्थ से जुड़े हुए हैं इनके अलावा बाकी लोग क्या अभिव्यक्ति की आजादी नहीं रखते ) हरिद्वार से  संदीप पाठक की रिपोर्ट,,,, पेंटागन मॉल हरिद्वार में बेखौफ अंदाज से लगाए गए पर्चे जिसमे भारतीय संविधान के अनुच्छेद 19 (1 ) (a) के तहत मिली अभिव्यक्ति की आजादी का पूरी तरह से खंडन करते हुए भारतीय संविधान का मजाक उड़ाया गया है,, इससे यह जाहिर होता है कि पूंजीवाद के चलते अब वर्तमान में भारतीय संविधान के अस्तित्व पर भी खतरे के बादल मंडरा रहे हैं,, भारत ही नहीं अपितु संपूर्ण विश्व में आज तक किसी भी व्यापारिक प्रतिष्ठान में इस तरह की छिछोड़ी हरकत देखने को नहीं मिली तो फिर ऐसा दुस्साहस करने की हिम्मत के पीछे रहस्य क्या है,, क्या पेंटागन मॉल में चल तमाम अवैधानिक कार्यों को अनदेखा करने वालों की कोई साजिश है,, या फिर वास्तव में हरिद्वार जिला प्रशासन को इस बात की जानकारी नहीं है,, कि पेंटागन मॉल में पार्किंग चेक पोस्ट पर लगाए गए पर्चे में क्या लिखा गया है,, हम बताते हैं कि उस पर्चे में क्या लिखा है जिसे कि फ़ोटो कॉपी करवाकर किसी पत्रकार संगठन द्वारा ...

बाबा बर्फानी का नवोदय नगर में आगमन शुभ संकेत,,। हरिद्वार।

Image
  स.संपादक शिवाकांत पाठक। धरम नगरी हरिद्वार नवोदय नगर में  पत्रकार प्रेस एसोसियेशन के के प्रदेश अध्यक्ष शिवाकांत पाठक से एक मुलाकात हेतु  पधारे बद्रीनाथ धाम के बावा बर्फानी स्वामी अमृता नन्द गिरि जी महराज दर्शन के लिए उमड़ी भीड़,,, मुकेश राणा के निज निवास पर भी गए बाबा बर्फानी,,, दिया आशीर्वाद,, बद्रीनाथ धाम में कड़ाके की सर्दी में कपाट बंद होने पर भी सरकार की परमिशन से लगातार बारह वर्ष तक बर्फ की चादर ओढ़ कर  तप करने वाले बाबा बर्फानी स्वामी अमृता नन्द गिरि जी महराज आज महावीर गुसाईं के निज निवास पर नवोदय नगर स्थिति वी एस इंडिया न्यूज कार्यालय में उपस्थिति हुए और सैकड़ों लोगों को दर्शन का लाभ प्रदान किया,, पत्रकार प्रेस एसोसियेशन के प्रदेश अध्यक्ष शिवाकांत पाठक एवम् दीपक नौटियाल चेयर प्रतिनिधी , महावीर गुसाईं पर्वतीय बंधु समाज ने पुष्प माला पहनाकर स्वामी जी का स्वागत किया,, तेज़ सिंह, कंडारी की, अक्षय प्रॉपर्टी डीलर आदि ने बाबा बर्फानी से आशीर्वाद प्राप्त किया,, निधि जी के साथ ही तमाम महिलाओ ने भी सिद्ध महात्मा का आशीर्वाद प्राप्त किया,, बाबा बर्फानी ने दीपक नौटियाल ...

दिन दहाड़े लूट,,,रावली महदूद में हो रही है ओवर रेटिंग,, कौन है जिम्मेदार,,,?

Image
  स.संपादक शिवाकांत पाठक। रिपोर्ट मुकेश राणा,,वैसे तो तमाम जगह सिटी मजिस्ट्रेट,जिलाधिकारी , आबकारी टीम द्वारा ओवर रेटिंग पर अंकुश लगाने के समाचार मिल रहे हैं लेकिन हरिद्वार में क्यों नहीं,,, थोड़ा सोचनीय पहलू है,,,🤔 उत्तराखंड की धामी सरकार द्वारा वर्ष 2025 तक नशा मुक्त उत्तराखंड का सपना हो या फिर   संपूर्ण भारत में अभियान पूर्ण तो तभी हो सकता है जब राष्ट्र एवम समाज के प्रति रत्ती भर भी प्रेम या समर्पण की भावना प्रत्येक जिले के जिम्मेदार अधिकारीयों, समाज सेवियों, चौथे स्तम्भ की जिम्मेदारी निभाने वाले पत्रकारों,,( तथाकथित नहीं वरन वास्तविक निष्पक्ष लेखनी के धनी ) में समाहित हो तो शायद उत्तराखंड ही नहीं अपितु हमारा देश नशा मुक्त होकर भारत के स्वर्णिम अतीत को एक बार पुन: विष्व के सामने मानव सभ्यता संस्कृति को पुनर्जीवित कर सकता है,,, लेकिन यह तो मात्र एक कल्पना है सच तो यही है कि आज मानवीयता खून के आसूं रो रही है,, ओवर रेटिंग महज एक इत्तिफाक नहीं बल्कि उन सभी शिक्षित लोगों के मुंह पर तमाचे का काम करता है जो अच्छी डिग्रियां हासिल करने के बाद ख़ुद को काबिल समझने की भूल करतें ह...

विकास के नाम पर अनदेखी हूं मैं नवोदय नगर की मैन सड़क।

Image
  स. सम्पादक शिवाकांत पाठक। रिपोर्ट मुकेश राणा,,,, नवोदय नगर की सीमा को दो भागों में विभाजित करने एवम सभी नगर वासियों को उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचाने वाली मैं नवोदय नगर  टिहरी विस्थापित हरिद्वार की मुख्य सड़क हूं,, हर व्यक्ति मेरे सीने पर पैर रख अपने घर तक पहुंचता है, चाहें वह नेता हो या फिर अधिकारी लेकिन मैने कितने दर्द सहे हैं काश कोई समझने की कोशिश करता,, सभी सेल्फी लेते रहे विकास के नाम पर लोगों को गुमराह करते रहे मैं सब कुछ देख कर भी दर्द के घूंट पीती रही,, आज मेरी जीवन लीला समाप्त होने की कगार पर है,, लेकिन शांत हूं क्योंकि नगाड़ खाने में कौन सुनेगा तूती की आवाज,, हमारे सीने को भेदते हुए तमाम जि़म्मेदार अधिकारी , प्रमुख नेता गड़ , साथ ही माननीय मुख्यमंत्री महोदय भी निकल चुके हैं लेकिन काश उन्होने मेरा दर्द समझने की कोशिश की होती तो आज मैं खून के आशू नहीं रोती,,, मेरा अस्तिव समाप्त होते देख मौन रहने वाले मेरे बेटे कायर हैं यह मैं नहीं कह सकती क्यों कि मैं वसुंधरा हूं मैं जननी हूं मेरी भी एक मर्यादा है लेकिन मुझ पर चल कर अपनी मंजिल तय करने वाले यह सोचे कि वास्तव में मेरा ...

शाबास हरिद्वार पुलिस,,,,दूसरे की जगह परीक्षा देने आए मुन्नाभाई को STF ने गेट के बाहर से किया गिरफ्तार, 16 लाख में हई थी दलाली तय।

Image
  स.संपादक शिवाकांत पाठक। उत्तराखंड पुलिस को जानकारी मिली थी कि प्रदेश में 18 अगस्त को होने वाली उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग की सहायक टीचर की परीक्षा में आरोपी एक परीक्षार्थी की जगह अपने साथी को बैठाकर परीक्षा दिलाएगा। इसके लिए 16 लाख रुपये में सौदा हुआ था।एसटीएफ ने यूकेएसएसएससी की ओर से आयोजित राज्य स्तरीय सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा देने आए एक मुन्ना भाई और गिरोह के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया है। परीक्षा शुरू होने से पहले ही दोनों को हरिद्वार स्थित परीक्षा केंद्र के बाहर से पकड़ा है।गिरोह का मास्टरमाइंड अपने एक साथी को असली अभ्यर्थी की जगह परीक्षा दिलाने लाया था। इसके लिए अभ्यर्थी के रिश्तेदार से 16 लाख रुपये में सौदा हुआ था। एसटीएफ ने मुन्ना भाई के कब्जे से फर्जी प्रवेश पत्र भी बरामद किया है। गिरोह का मास्टरमाइंड 12वीं पास है और उसने अभ्यर्थी को परीक्षा पास कराने से लेकर नौकरी दिलाने तक का झांसा दिया था।एसटीएफ एसएसपी आयुष अग्रवाल ने बताया, 18 अगस्त को हुई उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग की सहायक अध्यापक की परीक्षा में एक अभ्यर्थी की जगह मुन्ना भाई के परीक्षा में बैठने की सूचना मिली ...

ब्रम्हलीन हुए वायु सेना के जाबाज अफसर पायलट बाबा हरिद्वार।

Image
  स.संपादक शिवाकांत पाठक। श्री पंचदश नाम जूना अखाड़े के वरिष्ठतम महामंडलेश्वर महायोगी पायलट बाबा का आज मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया है जिससे जूना अखाड़े सहित समस्त संत समाज व अखाड़े में शोक की लहर व्याप्त है। जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक श्री महंत हरी गिरी महाराज के निर्देश पर जूना अखाड़े की पूरे प्रदेश में स्थित सभी शाखाओं, आश्रमों और मुख्य पीठों पर शोक सभा व शांति पाठ का आयोजन किया जा रहा है । जूना अखाड़े द्वारा तीन दिन का शोक घोषित किया गया है ।इन तीन दिनों में पायलट बाबा की आत्मा की शांति के लिए शांति पाठ हवन तथा विशेष पूजा अर्चना की जाएगी । श्री महंत हरी गिरी महाराज ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि पायलट बाबा एक सच्चे योगी व समाज की देश की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहते थे। वह 1974 में विधिवत दीक्षा लेकर जूना अखाड़े में शामिल हुए और अपनी सन्यास यात्रा प्रारंभ की। सन्यासी बनने से पूर्व पायलट बाबा भारतीय वायुसेना में पायलट के रूप में कार्यरत थे और उन्होंने 1962, 1965, 1971 के युद्ध में भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर के पद पर रहते हुए भाग लिया था ।उन्होंने कहा प...

भीम आर्मी ने भरी हुंकार कहा हत्यारों को फांसी दे सरकार। हरिद्वार।

Image
  स.संपादक शिवाकांत पाठक। रिर्पोट गुलफाम अली,,,रोशनाबाद हरिद्वार में कल शाम जिला अध्य्क्ष अर्जुन कुमार के नेतृत्व में कोलकाता में हुई महिला डॉक्टर की हत्या एवम् बलात्कार की घटना पर गहरा आक्रोश जताते हुए कैंडल मार्च निकाला गया। भीम आर्मी पूर्व जिला महासचिव कपिल कुमार भीम आर्मी जिला अध्यक्ष अर्जुन कुमार भीम आर्मी ,शामिल रहे ,शेखर कुमार प्रदेश उपाध्यक्ष भीम आर्मी ,आँशु चंचल प्रदेश,महासचिव,अमन वाल्मीकि जिला उपाध्यक्ष भीम आर्मी ,तहसील अध्यक्ष दीपक राठौर भीम आर्मी, पवन कुमार ,कार्तिक कुमार ,धर्मेंद्र कुमार ,अजीत कुमार ,प्रियंशु कुमार ,पंकज सन्याल आदि शामिल रहे। समाचारों एवम् विज्ञापनों हेतु सम्पर्क करें,, व्हाट्स एप नंबर,,9897145867

नवोदय नगर हरिद्वार में धूम धाम से मनाया गया रक्षा बंधन पर्व,,,।

Image
अटूट प्रेम और समर्पण का प्रतीक है रक्षा बंधन पर्व पढ़िए क्यों मनाते हैं,,? स.संपादक शिवाकांत पाठक। नवोदय नगर हरिद्वार में भी रक्षा बंधन पर्व को धूम धाम से मनाया गया  बहिन पूजा चंदेल ने भानु प्रताप भईया को पवित्र रक्षा सूत्र बांध कर मंगल टीका लगाया,,, साथ ही तपस्या आरुषि गणेश एनक्लेव ने अपनें भाइयों की कलाई में रक्षा सूत्र बांध दिया।छोटी छोटी बहिनों ने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांध कर मस्तक पर मंगल टीका लगाया और उनके दीर्घायु की कामना करतें हुए मुंह मीठा कराया। वैसे तो वामन रुप धारी भगवान विष्णु ने राजा बलि की रक्षा हेतु वचन दिया था,, और वह आज भी निभा रहे हैं,, लेकिन यहां भाई बहिन के अटूट प्रेम का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए रक्षा बंधन की बात है,, तो इसकी शुरुआत कैसे हुई,,? पढ़िए,,  रक्षा सूत्र बांधने की परंपरा की चर्चा महाभारत से आती है। जहां भगवान कृष्ण को द्रौपदी द्वारा राखी बांधने की कहानी है। भगवान कृष्ण ने अपने सुदर्शन चक्र से चेदि नरेश शिशुपाल का वध कर दिया था। इस कारण उनकी अंगुली कट गई और उससे खून बहने लगा। यह देखकर विचलित हुई रानी द्रौपदी ने अपनी साड़ी का किनारा फाड़कर...

कोलकाता की घटना पर आगरा में सैंडल-मार्च सड़कों पर उतरीं पीली सेना की महिलाएं। आगरा उत्तर प्रदेश।

Image
  स.संपादक शिवाकांत पाठक। ( कोलकाता की घटना पर जताया विरोध, बोलीं- हत्यारों को फांसी की सजा हो ) कोलकाता रेप कांड के विरोध में आगरा में महिलाओं ने सैंडिल लेकर प्रदर्शन किया। कोलकाता रेप कांड के विरोध में आगरा में महिलाओं ने सैंडिल लेकर प्रदर्शन किया। कोलकाता में डॉक्टर के साथ हुई घटना के विरोध में रविवार को आगरा में सशक्त पीली सेना की कार्यकर्ताओं ने सैंडल मार्च निकाला। महिलाएं सैंडल और चप्पल लेकर सड़कों पर उतरीं। इस दौरान उनके हाथ में बेलन, चिमटा भी था। महिलाओं ने कहा- कि पूरे देश में रेप, हत्या जैसी घटनाएं हो रही हैं। मगर, हत्यारे खुले आम घूम रहे हैं। पीली सेना इस मार्च के जरिए संदेश देना चाहती है कि महिलाओं को कमजोर न समझा जाए। आगरा में रविवार दोपहर को पीली सेना की अध्यक्ष शबाना खंडेलवाल के नेतृत्व में महिलाओं ने एमजी रोड पर विरोध प्रदर्शन किया। महिलाएं हाथ में सैंडिल, बेलन, चिमटा लेकर मार्च निकाला। महिला सेना अध्यक्ष शबाना खंडेलवाल का कहना था कि कोलकाता में जिस तरह से महिला डॉक्टर की रेप के बाद हत्या की गई, वो काफी दुखद है। उन्होंने आगे कहा- ये केवल कोलकाता में नहीं हुआ, बल्कि ...

शाबास बेटी,,,एक पैर से विकलांग होने पर भी विष्व पटल पर छा गई मानसी जोशी।

Image
  स.संपादक शिवाकांत पाठक। जिंदगी कभी-कभी ऐसी करवट लेती है कि उस समय लगभग हर व्‍यक्ति बिखर जाता है। लेकिन कुछ ऐस व्‍यक्ति भी होते हैं, जो गंभीर विपत्‍ती की तपन से तप कर सोने की तरह निखर जाते हैं और इतिहास के पन्‍नों में स्‍वर्ण अक्षरों में अपना नाम दर्ज करवाते हैं। ऐसी ही महान शख्सियत हैं पैरा-बैडमिंटन खिलाड़ी मानसी जोशी, जो निराशा की गहराइयों से एक फीनिक्स की तरह उठी हैं। आज, वह न केवल पैरा-एथलीटों के लिए बल्कि हर उस व्यक्ति के लिए एक सच्ची प्रेरणा है जो संघर्ष कर रहा है और अपने आस-पास के लोगों को रोशन करने के लिए आशा की किरण की तरह चमकता है। विपत्‍ती के समय अपने भाग्य को स्वीकार करना और हार मान लेना सभी के लिए आसान है। वहीं फिर से खड़े हो जाने और आगे बढ़ने के लिए अकल्पनीय इच्छा शक्ति लगती है। शायद यही सबक मानसी जोशी की जीवन कहानी हम सभी को सिखाती है मानसी गिरीशचंद्र जोशी (जन्म 11 जून 1989) एक भारतीय पैरा-बैडमिंटन खिलाड़ी हैं। [ 3 ] वह पैरा बैडमिंटन महिला एकल SL3 श्रेणी में पूर्व विश्व चैंपियन हैं। 8 मार्च 2022 को, उन्हें महिला एकल SL3 श्रेणी में विश्व नंबर 1 स्थान दिया गया। [ 4 ] ...

कर चले हम फ़िदा,,,एक और दुखद ख़बर,उत्तराखंड का एक और लाल शहीद।

Image
  स.संपादक शिवाकांत पाठक। ( आज पैतृक गांव लाया जाएगा पार्थिव शरीर ) उत्तराखंड के लिए दुःखद खबर आ रही है। गढ़वाल मंडल में गैरसैंण के सारकोट गांव के हवलदार बसुदेव सिंह परोडा लेह-लद्दाख में (जम्मू-कश्मीर) एक्सरसाइज क्लोजिंग के दौरान हुए ब्लास्ट में शेल्टर की चपेट में आने से शहीद हो गए हैं, जबकि दो जवान भी गंभीर रूप से घायल हो गए। खबरों के लिए सम्पर्क करें,,9897145867 19 अगस्त ( रक्षाबंधन पर्व) के दिन उनका पार्थिव शरीर घर लगाया जाएगा, जहां पर पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। वहीं, घटना का पता चलने के बाद परिजनों में शोक की लहर है। रक्षाबंधन के दिन बसुदेव सिंह परोडा का होगा अंतिम संस्कार: पूर्व प्रधान राजेंद्र सिंह ने बताया कि शहीद बसुदेव का अंतिम संस्कार सोमवार को उनके पैतृक घाट मोटूगाड में किया जाएगा।

दिल दहला देने वाला खुलासा,,आँखों में धंसा हुआ कांच बहुत कुछ कह रहा है,,,रेप और फिर गला दबाकर हत्या।

Image
  स.संपादक शिवाकांत पाठक। वी एस इंडिया न्यूज चैनल परिवार हरिद्वार उत्तराखंड इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा करता है,,,, क्या लिखूं कलम भी पूरी तरह से स्तब्ध है माफ करना,,,, ( कोलकाता डॉक्टर की ऑटोप्सी रिपोर्ट…) हमारे देश में निर्भया या अंकिता जैसे एक नहीं अनेकों कांड होने के बावजूद अभी हाल ही में हुए कोलकाता में पढ़ाई कर रही डॉक्टर के साथ हुई ह्रदय विदाराक घटना मानवीय मूल्यों के पतन का उदाहरण प्रस्तुत करती है,, इस घटना को हम पाशुविक नहीं कह सकते क्यों कि आज वर्तमान समय पर पशुओं में भी, ऐसी दरिंदगी देखने को नहीं मिलती,, विवेक शून्य होकर की गई यह घटना देश के लिए शर्मनाक ही अपितु बेहद सोचनीय विषय है,, निरंतर बढ़ रहीं इन घटनाओं के पीछे क्या कारण है यदि समय रहते हम या देश की बागडोर संभालने वाले इसका विकल्प नहीं खोजते तो निसंदेह आने वाले समय पर ये घटनाएं उग्र रूप धारण कर सकतीं हैं जिससे सामाजिक आर्थिक मानसिक शारीरिक संकट पैदा हो सकते हैं क्यों कि यह घटनाएं साधारण नहीं हैं,, साथ ही स्पष्ट है कि इतनी बेरहमी से पेश आने वाले अपराधी के मन कानून का खौफ नहीं था,, लेकिन क्यों,,,? बढ़ते अपराध जग...

सूचना देने वाले को दस हजार रूपए ईनाम,,। हरिद्वार।

Image
  स.संपादक शिवाकांत पाठक। बीना देवी पत्नी लालकृष्ण उम्र 47 बर्ष न्यू टिहरी विस्थापित कालौनी नवोदय नगर हरिद्वार 13 अगस्त 2024 से लापता हो गई हैं,, जिस किसी सज्जन को ये कहीं भी दिखे तुरन्त सूचना उपलब्ध कराएं,, सूचना देने वाले को दस हजार रूपए नकद पुरस्कार दिया जाएगा,, संपर्क सूत्र 📲8755838210, 7040151671

सी एम हेल्प लाइन पर अनसुलझी शिकायतों के निस्तारण को लेकर बैठक। हरिद्वार।

Image
स.संपादक शिवाकांत पाठक।     अपर जिलाधिकारी पी.एल शाह ने रोशनाबाद कलक्ट्रेट स्थित वीसी कक्ष में जनपद के सभी अधिकारियों के साथ सीएम हेल्प लाईन 1905 में शिकयतों के समाधान के लिए वर्चुअल्स माध्यम से बैठक का आयोजन किया। अपर जिलाधिकारी ने जनपद के सभी अधिकारियों को सीएम हेल्प लाईन में की गई शिकायतों को एक सप्ताह में त्वरित गति से समाधान किए जाने  निर्देशित किया तथा अनुपस्थित विभागाध्यक्षों को शार्ट नोटिस भेजा गया। बैठक में उपजिलाधिकारी लक्ष्मीराज सिंह एवं ई डिस्ट्रिक मैनेजर अभिषेक चौहान उपस्थित थे।         अपनी बात ,,, अखिर इतनी महत्वपूर्ण बैठक में भी जिम्मेदार अनुस्थित क्यों रहे ,, साथ ही जब भुक्तभोगी को कहीं भी न्याय नहीं मिलता तब उसकी अंतिम आशा या उम्मीद सी एम पोर्टल ही होती है जो कि भुक्तभोगियों के अनुसार महज खाना पूर्ति साबित होता दिखाई दे रहा है ,,, जिसके एक नहीं अनेकानेक उदाहरण देखने को मिलते हैं  आखिर  कमी कहां पर है,,???????-----------

मां तुझे सलाम,,देवेंद्र प्रजापति ने झंडा रोहण कर दी तिरंगे को सलामी। प्रदेश कार्यालय उत्तराखंड।

Image
स.संपादक शिवाकांत पाठक। आज दिनांक 15 .8 .24 स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर शिवसेना उत्तराखंड इकाई द्वारा सभी जिलों में बड़े हर्ष और उल्लास के साथ 78 वा स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया शिवसेना हरिद्वार की ओर से जिला प्रमुख अनिल प्रजापति के नेतृत्व में प्रदेश कार्यालय जगदीशपुर में सभी शिव सैनिक एकत्रित होकर लक्सर रोड कटारपुर चौक भारत माता की जय घोष के साथ तिरंगा यात्रा के रूप में पहुंच कर जिला प्रमुख किसान मोर्चा नूतन उपाध्याय जी के मार्गदर्शन में झंडा चौक पर नारेबाजी कर सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं बधाई दी इसी शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में आए शिवसेना प्रदेश प्रमुख देवेंद्र प्रजापति ने ध्वजा रोहण कर तिरंगे को सलामी दी एवं सभी शिव सैनिकों  ने देश भक्ति गीत व राष्ट्रीय गान गाकर बड़े जोश के साथ जय घोष के नारे लगाते हुए सभी को शुभकामनाएं दी सभी शिवसैनिकों ने ध्वज को प्रणाम कर राष्ट्रगीत के साथ भारत माता की जय घोष के नारे लगाते हुए राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी प्रजापति ने कहा कि भारतीय हर साल 15 अगस्त को बहुत उत्साह और जोश के साथ मनाते हैं इस दिन सभी लोग अपना धर्म जाति...

कैप्टन दीपक सिंह हुए शहीद मंत्री गणेश जोशी एवम डी एम हरिद्वार करेंगे पुष्प चक्र अर्पित। हरिद्वार।

Image
  स.संपादक शिवाकांत पाठक। ( कर चले हम फिदा जानें तन साथियो ,,, अब तुम्हारे,,,) जम्मू-कश्मीर में आतंकियों का सामना करते हुए भारत माता की संप्रभुता की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले उत्तराखंड के वीर सपूत कैप्टन दीपक सिंह जी का *अंतिम संस्कार 15 अगस्त 2024 को साँय 04 बजे, खड़खड़ी घाट, हरिद्वार में पूर्ण सैन्य सम्मान के साथ होगा। खड़खड़ी घाट, हरिद्वार में राज्य सरकार की ओर से सैनिक कल्याण मंत्री श्री गणेश जोशी, डीएम धीराज सिंह गर्बयाल उन्हें पुष्पचक्र अर्पित करेंगे।  जम्मू-कश्मीर के डोडा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच गोलीबारी में उत्तराखंड के रहने वाले कैप्टन दीपक सिंह शहीद हो गए. दीपक सिंह मात्र 25 वर्ष के थे और 13 जून 2020 को सेना में कमीशन हुए थे. एक तरफ देश आज आज़ादी का पर्व माना रहा है तो वहीं कैप्टन दीपक सिंह देश के प्रति जिम्मेदारी निभाते हुए शहीद हो गए. देश उनकी इस कुर्बानी पर गर्व कर रहा है. कैप्टन दीपक सिंह का पार्थिव शरीर गुरुवार को देहरादून पहुंच रहा है. जहां उन्हें श्रद्धांजलि दी जाएगी. दीपक सिंह के अंतिम दर्शन के लिए उनके घर के पास लोगों की भीड़ जम...

हल्द्वानी में ओवर रेटिंग पर 50 हज़ार का जुर्बाना रोशनाबाद अंग्रेजी शराब ठेके पर में खुला लूट जारी।हल्द्वानी।

Image
  स.संपादक शिवाकांत पाठक। ओवर रेटिंग एक ऐसी जटिल आर्थिक शोषण की प्रतिक्रिया है जिसमें जिम्मेदार अधिकारीयों की अनदेखी के चलते नियमित रूप से हजारों लोग आर्थिक शोषण के शिकार होते हैं साथ ही शोषण करने वालों के हौसले बुलंद होते हैं ऐसा ही मामला रोशनाबाद अंग्रेजी शराब ठेके पर देखने को मिला जहां खुले आम ओवर रेटिंग के नाम पर दस से बीस रुपए प्रति व्यक्ति से वसूल किए जा रहे हैं और जिम्मेदार अधिकारी क्यों मौन हैं यह सावल जनता के सामने रह रह कर कौंध रहा है,, सिर्फ इतना ही नहीं वल्कि यही हाल बैरियल नंबर 6 और रावली महदूद में निरंतर जारी है जिससे जनता बराबर त्रस्त महसूस कर रही है,,, अन्य जिलों में इस तरह की घटनाओं पर लगाम लगाने की कवायद तेजी से जारी है लेकिन देखना यह है कि क्या हरिद्वार धरम नगरी में भी किसी के कानों में जूं रेगती है या नहीं,,?  जिलाधिकारी वंदना सिंह के निर्देशों के क्रम में पूरे जिले की विभिन्न शराब की दुकानों में राजस्व और आबकारी विभाग के अधिकारियों ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दुकानों में ओवर रेटिंग, बिलिंग मशीन खराब  , दुकानों के बाहर रेट चस्पा का नही मिलना और...

जनता द्वारा प्रसंशा की पात्र बनकर सफलता का परचम लहराने में कैसे सफ़ल हुई हरिद्वार पुलिस,,,? हरिद्वार।

Image
  स.संपादक शिवाकांत पाठक। ( आइए जानते हैं इसके पीछे की सच्चाई ) साठ हजार ऋषि मुनियों को श्रीमद् भागवत कथा के श्रवण हेतु देवताओं द्वारा चयनित धरम नगरी हरिद्वार भगवान विष्णु श्री हरि का हृदय कहलाती ही नहीं अपितु पौराणिक मान्यताओं के अनुसार है भी, क्यों कि अति प्राचीन धार्मिक स्थलों में दैवीय शक्तियों का समावेश होता है,, जहां पर होने वाली प्रत्येक गति विधि पर विराट शक्तियां स्वयं नजर रखतीं हैं,, तो फिर यह भी स्पष्ट है कि यहां की बागडोर संभालने वाले जिम्मेदार अधिकारियों का चयन भी दिव्य शक्तियों द्वारा ही संचालित होता है,,  व्यवस्था  के अनुसार  प्रदेश के मुखिया श्री धामी जी द्वारा उठाए गए हर कदम सराहनीय हैं ,,यह एक अलग बात है कि दुख,सुख, दिन, रात, शान्ति और अपराध, न्याय और अन्याय के समन्वय से श्रृष्टि की रचना हुई है,, तो फिर स्वाभाविक तौर पर कह सकते हैं कि इन बातों को नकारा नहीं जा सकता,,, हरिद्वार में वर्तमान समय पर सुरक्षा की जिम्मेदारी निभाने वाले एस एस पी प्रमेंद्र डोभाल के कुशल नेतृत्व में आज हरिद्वार पुलिस ने जिस अद्वितीय साहस एवम सहन शक्ति के परिचय कावड़ मेले में द...

न्यूज़ पोर्टल द्वारा फर्जी व धार्मिक भावनाओं को भड़काने की नीयत से प्रसारित की गई झूठी सूचना के संबंध में हुआ अभियोग दर्ज। थाना कलियर हरिद्वार।

Image
  स.संपादक शिवाकांत पाठक। कृपया अवगत कराना है कि आज दिनांक 8 अगस्त 2024 को व्हाट्सएप ग्रुप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक NEWS पोर्टल  द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से धार्मिक व सांप्रदायिक भावनाओं को भड़काने की नीयत से जनपद हरिद्वार पीरान कलियर शरीफ का नाम लेकर झूठा वीडियो और झूठी सूचना प्रकाशित की गई जिससे आम जनमानस में वैमनस्य एवं सांप्रदायिक तनाव की स्थति उतपन्न होने की संभावना बन सकती थी उक्त विडिओ का संज्ञान लेकर  वरिष्ठ  पुलिस अधीक्षक  के निर्देश पर थाना कलियर पर NEWS पोर्टल स्वामी व प्रसlरित करने वाले ब्यक्ति के खिलाफ अभियोग दर्ज किया गया है जिसकी विवेचना जारी हैl

एक अधूरी आस लिए मैं गाता हूं,,,

Image
 एक अधूरी आस लिए मैं गाता हूं,, दूरी के गम को हंस कर पी जाता हूं।। बहुत चाहता है मन तुमसे मिलने को,, लेकिन ना जानें क्यों मैं डर जाता हूं।। झरनों सी आवाज तुम्हारी सुनता हूं,, जीने से पहले ही मैं मर जाता हूं।। फूलों में भी आज दिखा चेहरा तेरा,, भौरें ने क्या किया नहीं लिख पाता हूं,,,।। तूफ़ानो को आना है तो आने दो,, दिया प्रेम का बनकर मैं जल जाता हूं।। स्वरचित मौलिक रचना स.संपादक शिवाकांत पाठक वी एस इंडिया न्यूज चैनल परिवार हरिद्वार उत्तराखंड,, गीत, कविता, गजल,लेख, समाचार आदि के लिए सम्पर्क करें  संपर्क सूत्र 📲9897145867 👏🏽👏🏽👏🏽👏🏽👏🏽👏🏽👏🏽

अति सुन्दर श्रेष्ठ कार्य,, मान गए उत्तराखंड सरकार,,,15 हजार से भी अधिक लोगों का सुरक्षित रेस्क्यू। उत्तराखंड ।

Image
  स.संपादक शिवाकांत पाठक। ( विभिन्न प्रदेशों से आए लोगों ने अंतर्मन से की सराहना काबिले तारीफ़ कार्य किया धामी जी ने ) ( धीरज धर्म मित्र अरु नारी, आपद काल परखिए चारी,,, मानवीयता की कसौटी पर खरे उतरे धामी जी )  मा0 मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कुशल नेतृत्व तथा निर्देशन में केदारघाटी में अतिवृष्टि के चलते मार्ग अवरुद्ध होने से विभिन्न स्थानों पर रुके यात्रियों का रेस्क्यू अभियान मंगलवार को पूरा हो गया है। 31 जुलाई को केदारघाटी में अतिवृष्टि के चलते केदारनाथ पैदल मार्ग में अलग-अलग स्थानों पर फंसे यात्रियों को सकुशल रेस्क्यू करने के लिए मा0 मुख्यमंत्री ने स्वयं रेस्क्यू अभियान की सतत निगरानी की। मा0 मुख्यमंत्री ने प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाने तथा लोगों का रेस्क्यू करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी।   मा0 मुख्यमंत्री ने स्वयं दो बार आपदाग्रस्त क्षेत्रों का दौरा किया। राहत और बचाव कार्यों में लगी टीमों को जिन भी संसाधनों की जरूरत थी, मा0 मुख्यमंत्री के निर्देश पर उन्हें तुरंत उपलब्ध कराया गया। मा0 मुख्यमंत्री रेस्क्यू अभियान की पल-पल की जानकारी लेते रहे। राहत और बचाव का...

पत्रकारों से रूबरू हुए एस एस पी हरिद्वार । हरिद्वार।

Image
  स.संपादक शिवाकांत पाठक। ( एस एस पी प्रमेंद्र डोभाल से रूबरू हुए धरम नगरी हरिद्वार के पत्रकार ) धरम नगरी हरिद्वार के लिए धार्मिक आस्था के प्रतीक पूर्णिमा,अमावस्या, स्नान के साथ साथ सबसे बड़ी चुनौती कावड़ मेले के रुप में सामने आती है जिसे स्वीकारते हुए अपनी दूरगामी सोच एवम सूझबूझ से कुशल नेतृत्व कर शान्ति पूर्ण ढंग से कावड़ यात्रा संपन्न कराने हेतु एस एस पी हरिद्वार तत्पर रहे,, इनके कुशल निर्देशन में जनपद हरिद्वार की पुलिस ने भी अपनें उत्तरदायित्वों का पूरे साहस और संयम के साथ जो निर्वाहन किया वह अद्भुत होने के साथ साथ ऐतिहासिक यादगार के रुप में देखा जायेगा,, एस एस पी हरिद्वार ने पत्रकारों द्वारा दागे गए सवालों के गोलों का समुचित उत्तर देते हुए सभी को हैरत में डाल दिया, आज पत्रकारों की एक मुलाकात के दौरान कावड़ मेले की  कुशलता पर गहन विचार विमर्श किया गया जिसमे प्रमुखता के साथ कावड़ मेले में आने वाले कावड़ियों के बीच छुपे कुछ असामाजिक तत्वों पर की जानें वाली चर्चा आज की पत्रकार वार्ता का केंद्र बिंदु साबित हुई,, श्री डोभाल ने स्वीकारते हुए कहा कि हां कुछ असामाजिक तत्वों का काव...

अनिल बने शिवसेना जिला प्रमुख हरिद्वार देवेंद्र प्रजापति ने की नियुक्ति। प्रदेश कार्यालय उत्तराखंड।

Image
  स.संपादक शिवाकांत पाठक। आज दिनांक 5 /0 8 /2024 को शिवसेना प्रदेश कार्यालय जगदीशपुर में प्रदेश प्रमुख आदरणीय देवेंद्र प्रजापति जी द्वारा शिवसेना जिला प्रमुख हरिद्वार के पद पर परिवर्तन करते हुए अनिल कुमार प्रजापति सन ऑफ महेंद्र सिंह प्रजापति निवासी रानीपुर बीएचईएल को शिवसेना जिला प्रमुख हरिद्वार की कमान सौंप दी गई व संगठन की मूल गतिविधियों के बारे में समझाते हुए नियुक्ति पत्र देकर फूलमालाओं से स्वागत किया साथ ही सभी शिव सैनिकों ने नवनियुक्त जिला प्रमुख का मुंह मीठा करा कर उनको बधाई दी प्रदेश प्रमुख देवेंद्र प्रजापति नवनियुक्त जिला प्रमुख से अपेक्षा जताते हुए हरिद्वार जिले में 11 विधानसभाओं सहित शहर नगर ग्राम वार्ड एवं बूथ स्तर तक संगठन की सदस्यता करा कर जल्द से जल्द संगठन का गठन कर संगठन को मजबूत करने का संकल्प दिलवाया।

कौन करेगा समाधान कार्यक्रम में भारी संख्या में उमड़ पड़ी भीड़। नवोदय नगर हरिद्वार।

Image
  स.संपादक शिवाकांत पाठक। ( बूंद बूंद पानी के लिए तरस रही है नवोदय नगर की जनता,, तेज सिंह ) गौर करें यह बात जिला मुख्यालय हरिद्वार से कुछ ही कदमों की दूरी रखती है,,,धन के लालच में अंधा हुआ मानव अपने कर्तव्यों को तिलांजलि देकर निहित स्वार्थ सिद्ध हेतु प्रयासरत है, जिसके परिणाम स्वरूप आम जनता तमाम महा भयानक परिस्थितियों से जूझ रही है,, वैसे तो आम जन की समस्यायों की अनदेखी के परिणाम आज संपूर्ण देश देख ही रहा है,,, लेकिन फिर भी पत्रकार प्रेस एसोसियेशन के उत्तराखंड  प्रदेश अध्यक्ष शिवाकांत पाठक द्वारा कौन करेगा समाधान कार्यक्रम की पहल करते हुए आज दिनांक,4/08/2024 की शाम करीब पांच बजे नवोदय नगर पुराने पीठ ग्राउंड पर आम जनता को आमंत्रित किया,,  जिसमे कि लोगों ने आकर अपनी सहभागिता दिखाते हुए अपनी अपनी समस्याएं मीडिया के समक्ष प्रस्तुत की,, जिनके निराकरण हेतु चेयर मैन प्रतिनिधि दीपक नौटियाल,, निवर्तमान अध्यक्ष महावीर गुसाई पर्वतीय बंधु समाज ने जनता को आश्वासन दिया,, साथ ही दिनेश पांडेय समाज सेवी ने बताया कि उन्होने कई बार जल संकट को लेकर सम्बन्धित विभाग से शिकायत की लेकिन संतोष जन...

पुराने पीठ ग्राउंड में आज होगा कौन करेगा समाधान कार्यक्रम संपन्न। नवोदय नगर हरिद्वार।

Image
  ( कार्यक्रम में आप अपनें या जनता पर किए जा रहे अन्याय को रख सकते हैं मीडिया बंधुओं से अनुरोध है कि सुनिश्चित समय  पर आकर लोगों से रूबरू हों। ) स.संपादक शिवाकांत पाठक। वर्षों से सुरसा की तरह मुंह फैलाए अनसुलझी समस्याओं के समाधान हेतु मीडिया बंधुओं द्वारा कौन करेगा समाधान कार्यक्रम आयोजित किया गया है जो की आज शाम पांच बजे से सात बजे तक चलेगा क्षैत्र की जनता से अमुरोध हैं कि वे सभी लोग जरूर आएं जो समस्याओं को देश के कोने कोने एवम उच्चाधिकारियों तक पहुंचाना चाहते हैं। स्थान,, पुरानी पीठ ग्राउंड नवोदय नगर हरिद्वार समय,,,5 बजे से आरंभ