Posts

अध्यक्ष राजीव शर्मा द्वारा आत्म निर्भर भारत की सार्थकता का उदाहरण,!नवोदय नगर हरिद्वार,!

Image
  स संपादक शिवाकांत पाठक,, ( सभासद दीपक नौटियाल जी के प्रयास से  राजीव शर्मा अध्यक्ष की नई पहल मिलेगा रोजगार, ) ( यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के सपनो को युवा मुख्यमंत्री सी एम धामी ने दी प्राथमिकता नहीं रहेगा बेरोजगार,, हर घर रोजगार ) आप सभी को सूचित किया जाता है की नगर पालिका अध्य्क्ष श्री राजीव शर्मा  जी व वार्ड 13 के सभासद श्री दीपक नौटियाल जी द्वारा स्वरोजगार मेला नवोदय नगर के सामुदायिक केंद्र  दिनांक 1 अगस्त को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक लगाया जा रहा है।  आप अपना ब्यवसाय कर आत्मनिर्भर हो सकते है और अन्य को भी रोजगार देने का काम कर सकते है।  इसके लिए आवश्यक दस्तावेद  1. उत्तराखंड का स्थाई निवासी  2. आधार कार्ड  3. पैन कार्ड  4. फोटो 5. परियोजना रिपोर्ट 6. 10 रु के स्टाम्प पेपर घोषणा पत्र विभाग- जिला उद्योग केंद्र, हरिद्वार अपना स्वयं का स्वरोजगार करने के लिए लोन के साथ सब्सिडी की सुविधा* आपके आस पास बेरोजगार भाई बहन जो अपना स्वयं का स्वरोजगार शुरू करना चाहते हैं वह मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना 2025 का लाभ लेकर अपना स्वयं का ...

SP GRP तृप्ति भट्ट के कड़क नेतृत्व में लगातार सफलता हासिल करती जीआरपी,

Image
स संपादक शिवाकांत पाठक, *"ऑपरेशन कालनेमि" के तहत पकड़े 05 कालनेमि* *पूरे उत्तराखंड में जीआरपी पुलिस ने चलाया सत्यापन अभियान, कुमाऊं एवं गढ़वाल जीआरपी क्षेत्रांतर्गत पकड़े गए साधु का भेष बनाकर घूमने वाले* जीआरपी पुलिस द्वारा 05 कालनेमियों के खिलाफ की गई कड़ी कार्रवाई हरिद्वार से दो एवं काठगोदाम से तीन कालनेमि दबोचे, अभियान लगातार जारी *रेलवे स्टेशनों एवं ट्रेन में साधु का भेष बनाकर, भीख मांगते व घूमते थे, सत्यापन कार्रवाई में नहीं दिखा पाए कागजात* एसपी जीआरपी तृप्ति भट्ट के नेतृत्व में जीआरपी पुलिस लगातार बेहतर कार्य कर रही है।  कप्तान तृप्ति भट्ट के एक आदेश पर पूरे उत्तराखंड में जीआरपी क्षेत्रांतर्गत एकसाथ चले अभियान "ऑपरेशन कालनेमि" के तहत जीआरपी ने पांच कालनेमियो को पकड़ा। पहचान छुपा कर अथवा फर्जी अभिलेखों के आधार पर किए जा रहे अपराधों के विरूद्ध चलाए गए इस अभियान में थाना जीआरपी हरिद्वार एवं काठगोदाम को सफलता हासिल हुई है। ऑपरेशन कालनेमी के दृष्टिगत संदिग्धों एवं साधु के भेष में घूमने वाले व्यक्तियों के आधार कार्ड आदि सत्यापन के तहत चैक किए गए जिसपर 05 संदिग्ध व्...

निराधार शिकायतों पर आये दिन पुलिस द्वारा किये जा रहे उत्पीड़न से त्रस्त लोग गांव छोड़ने पर मजबूर,!

Image
   नदीम पुत्र नूर मुहम्मद निवासी जलालपुर डाडा थाना भगवान के अनुसार विगत दिनांक 20 जून 2025 को गांव के अपराधिक किस्म के लोंगो द्वारा गलत सूचना देने पर उसे घर से थाने ले जाया गया लेकिन मारपीट के बाद निर्दोष होने पर छोड़ दिया गया था, हालांकि पुलिस ने अफ़सोस जाहिर करते हुए कहा था कि गलत सूचना थी,, लेकिन इसके बाद अब मेरे भाई मोहतसिम के खिलाफ भी परेशान करने की गरज गांव के कुछ खुराफाती तत्वों द्वारा फिर झूठी शिकायत कर दी,, और पुलिस द्वारा पुन: बुलाया जा रहा,, जिससे इस घर के लोंगो में भय का माहौल देखने को मिल रहा,पिता नूर मुहम्मद का कहना है कि गांव के लोग हम लोंगो कि झूठी सूचना देकर वेवज़ह पुलिस द्वारा परेशान कर हमको गांव छोड़ने पर मजबूर कर रहे जिसके चलते हमने मकान बेच कर कहीं और जाने का मन बना लिया है,,मेरे जिस लड़के नदीम को पहले  थाने लें जाया गया था वह राजमिस्त्री का काम करता है,, हम और हमारा परिवार कानून पर आस्था रखते है साथ किसी भी प्रकार के गैर कानूनी कार्यों मे संलिप्त नहीं हैं,, फिर हम लोंगो को गांव छोड़ने के लिये मजबूर किया जा रहा है,, नूर मुहम्मद ने एस एस पी हरिद्वार से अंतिम...

धार्मिक आस्था और भगदड़ में होने वाली मौते एक बड़ा सवाल, सिस्टम के लिये सोचनीय,,!

Image
  स संपादक शिवाकांत पाठक,, मंदिरों में आस्‍था का जनसैलाब उमड़ना यानी लोगों की भीड़ जुटना आम बात है, लेकिन जरा-सी लापरवाही, कोई अफवाह या हड़बड़ी के चलते भगदड़ जैसी दुर्घटना होने की आशंका रहती है और ऐसी भगदड़ में लोगों की जानें भी चली जाती हैं. ऐसी ही भगदड़ मचने और मौत होने की खबर हरिद्वार से आई है, जहां मनसा मंदिर में भगदड़ मचने से पहले 6 फिर 8  लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं.  मंदिर में भगदड़ मचने और मौत होने की ये कोई पहली घटना नहीं है. जम्‍मू में वैष्‍णो देवी मंदिर से लेकर प्रयागराज के महाकुंभ मेले तक, पिछले कुछ वर्षों में ऐसी कई दुर्घटनाएं सामने आ चुकी हैं.लेकिन क्यों,, क्या इस तरह की घटनाये बार बार होने के वावजूद सरकार गंभीर नहीं है,,?  या फिर जिम्मेदार अधिकारी इन बेगुनाह मौतो को लेकर घटनाओ की खास वज़ह से अंजान रहें,,!लेकिन क्यों,,?  और यदि ऐसा नहीं है तो फिर घटनाओ की पुनरावृति क्यों,,? भगदड़ की इन घटनाओ का बार बार घटित होना जिम्मेदारी पर प्रश्न चिन्ह तो हैँ ही,, इसके लिये हमारे देश के सिस्टम को यह जानना जरूरी है की चूक कहाँ पर हुईं है...

उन्हें टोकना समझाना, डांट देना मगर भूल कर हाँथ मत उठाना,,,

Image
 जिन्हे किताबों से जंग लड़नी थी  वे अब क़ाम पर जा रहे हैँ,,  वक्त बनकर वे हमको आइना दिखा रहे हैँ,, उन्हें टोकना समझाना, डांट देना मगर भूल कर हाँथ मत उठाना,,, वरना समझ लेना कि उन्हें हाँथ उठाना आप ही सिखा रहें हैँ,, क्यों वे कमजोर, कामचोर, या असहाय नहीं ताकत का खजाना हैँ,, वे अपने हौसलों से अपने भाग्य की लकीरें खुद बना रहें हैं,, ये सिर्फ कविता नहीं है मेरे दोस्त,, यह तो हम केवल समझा रहे हैं,,,

हल्द्वानी रेलवे स्टेशन पर मोबाइल झपटमारी का मामला 24 घंटे में सुलझा, जीआरपी काठगोदाम की त्वरित कार्रवाई,!

Image
  स सम्पादक शिवाकांत पाठक रिपोर्ट शाहिद अहमद हल्द्वानी/काठगोदाम, एसएससी फेज़-14 का पेपर देने राजस्थान से हल्द्वानी पहुंचे एक छात्र का मोबाइल झपटमार द्वारा छीन लिए जाने के मामले में जीआरपी काठगोदाम ने महज 24 घंटे में अभियुक्त को पकड़कर मोबाइल बरामद कर लिया है। पुलिस ने विधि विवादित किशोर को न्यायालय में पेश कर उसे किशोर संप्रेषण गृह भेज दिया है। पीड़ित छात्र रेलवे स्टेशन हल्द्वानी पर किसी परिचित से बात कर रहा था, तभी विधि विवादित किशोर ने मौका देखकर उसका सैमसंग मोबाइल (कीमत लगभग ₹20,000) झपट लिया और मौके से फरार हो गया। पीड़ित और वहां मौजूद लोगों ने पीछा किया लेकिन वह पकड़ में नहीं आया। इसके बाद पीड़ित ने थाना जीआरपी काठगोदाम में शिकायत दर्ज कराई, जिस पर मु0अ0सं0-19/25, धारा-304(2), 317(2) BNS के तहत मामला पंजीकृत किया गया। एसपी जीआरपी तृप्ति भट्ट के निर्देशन में काठगोदाम पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और मुखबिरों की मदद से रात्रि अभियान चलाया और अगले ही दिन अभियुक्त को पकड़ने में सफलता हासिल की। थाना जीआरपी काठगोदाम पुलिस टीम: अ0उ0नि0 खजान सिंह बिष्ट हे0कानि0 अनिल ...

शाबास बेटी,,चमोली की बेटी मानसी नेगी ने रचा इतिहास, विश्व स्तर पर भारत को दिलाया पदक,!

Image
  स संपादक शिवाकांत पाठक,, चमोली की बेटी मानसी नेगी ने नेशनल एथलेटिक्स प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। मानसी ने 20 किमी की वॉक रेस को एक घंटा 40 मिनट में पूरा किया। उनकी इस उपलब्धि पर जिले के खेल प्रेमियों ने खुशी जाहिर की है। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर स्थित बीआर यादव एथलेटिक्स स्टेडियम में 29 से 31 अक्तूबर तक द्वितीय अंडर 23 आयु वर्ग की नेशनल एथलेटिक्स प्रतियोगिताएं चल रही हैं। प्रतियोगिता में उत्तराखंड की टीम से चमोली के मजोठी गांव निवासी मानसी नेगी भी प्रतिभाग कर रही हैं। रविवार को हुई प्रतियोगिता की 20 किमी वॉक रेस में मानसी ने स्वर्ण पदक जीता। मानसी ने एक घंटा 40 मिनट में इस रेस को पूरा किया। मानसी के पूर्व कोच गोपाल बिष्ट ने बताया कि मानसी इससे पहले भी राष्ट्रीय स्तर पर कई पदक जीत चुकी हैं। पिछले साल राष्ट्रीय खेल में सिलवर, विवि स्तर की प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल, खेलो इंडिया और स्कूली खेलों में भी वह राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक जीत चुकी हैं। इसके अलावा भी वह कई प्रतियोगिताओं में राज्य और राष्ट्रीय स्तर में मेडल जीत चुकी हैं। पिछले साल मानसी ने ...