Posts

Showing posts from June, 2021

युवा पीढ़ी के लिए भयानक खतरे का संकेत है नशा! एल एस बुटोला ( थानाध्यक्ष सिडकुल हरिद्वार)

Image
  स. संपादक शिवाकांत पाठक! अमित भट्ट उप निरीक्षक! श्रीमान पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था महोदय के निर्देशानुसार मनाए जा रहे ड्रग्स जागरूकता सप्ताह के परिप्रेक्ष्य में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार महोदय के आदेशो के अनुपालन मे तथा श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदय व श्रीमान सहायक पुलिस अधीक्षक क्षेत्राधिकारी सदर महोदय के निर्देशन मे दिनांक  27-06-2021को सिडकुल पुलिस द्वारा राजा बिस्कुट पर जन जागरूकता अभियान चलाते हुए राहगीरों व स्थानीय ग्रामीणों  एवं सिडकुल पार्किंग में चालक एवं परिचालकों को नशा न करने व नशे से होने वाले दुष्प्रभावो  के संबंध में अवगत कराते हुए थानाध्यक्ष एल एस बुटोला सिडकुल हरिद्वार ने कहा  कि नशे का प्रसार इतना व्यापक हो चुका है कि बच्चे किशोरावस्था से ही इसकी चपेट में आने लग जाते हैं। यह स्तर अनुमानतः नौवीं कक्षा से लगभग शुरु हो जाता है, बच्चे घर से ट्यूशन /कोचिंग के लिए जाते हैं तथा पान की गुमटियों से सिगरेट की फूंक मारनी प्रारंभ कर देते हैं। जिसमे घर पर माता पिता द्वारा अनदेखी करना व गौर ना करना मुख्य कारण है क्यों कि प्रथम प...

सिडकुल पोलिश ने अवैध शराब तस्करों पर कसा शिकंजा! सिडकुल हरिद्वार! रिपोर्ट,गुलफाम अली !

Image
  स. संपादक शिवाकांत पाठक! एस एस पी हरिद्वार के निर्देशो के अनुसार अवैध शराब तस्करों, जुआ, सट्टा आदि के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सिडकुल पोलिश ने चिन्हित लोगों पर शिकंजा कसने की तैयारी कर ली है विगत कई माह से सिडकुल पोलिश द्वारा अपराधियों की धरपकड़ जारी रहने से अपराध नियंत्रण में इजाफा हुआ है , इसी क्रम में दिनांक 27-06-2021 को मिली सूचना के आधार पर श्रवण पुत्र प्रेमचंद निवासी कृपाल नगर गली नबर एक रावली महदूद को 30 पौआ देशी पिकनिक शराब के साथ सिडकुल पोलिश द्वारा गिरफ्तार किया गया ग्रिफ्तार करने वाली टीम में कांस्टेबल तनवीर अली व प्रदीप कुमार थे जिसके विरूद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 60 के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज किया गया !

टिहरी पुलिस ने जान पर खेल कर जान बचाई!

Image
  स. संपादक शिवाकांत पाठक! सराहनीय कार्य ऋषिकेश: थाना मुनि की रेती में एक युवक आत्महत्या करने के प्रयास में खाई में कूद गया. खाई में कूदे युवक को टिहरी पुलिस ने रेस्क्यू कर बचा लिया है. फिलहाल उसका उपचार चल रहा है.देहरादून के रहने वाले एक युवक ने खाई से कूदकर जान देने की कोशिश की, लेकिन वह पहाड़ी के बीचों-बीच फंस गया.युवक को टिहरी पुलिस ने रेस्क्यू कर बचा लिया है.थाना मुनी की रेती प्रभारी कमल मोहन भंडारी को किसी ने सूचना दी कि एक युवक खाई में कूद गया है. तत्काल थाना प्रभारी ने चौकी प्रभारी ब्यासी, उपनिरीक्षक मोहन सिंह नेगी को बीती रात घटना की सूचना दी. उन्होंने कहा कि देहरादून निवासी एक युवक आत्महत्या करने के लिए स्कूटी लेकर घर से निकला था. लेकिन युवक के दोस्त ने फोन कर बताया कि वह जहर खाकर कोड़ियाला के पास गंगा नदी में कूद गया, लेकिन वह पहाड़ी पर बीच में अटक गया है. इस सूचना पर उपनिरीक्षक मोहन सिंह नेगी चौकी प्रभारी ब्यासी टीम व आपदा उपकरण तत्काल उक्त व्यक्ति की तलाश एवं रेस्क्यू के निकले.काफी देर तक ढूंढने के बाद कोडियाला के पास लैंडस्लाइड जोन में एक स्कूटी खड़ी मिली . इसके बाद स...

खुद को जानना ही ज्ञान की उपलब्धि है! स. संपादक शिवाकांत पाठक!

Image
  _‘प्रज्ञानम ब्रह्म’ अर्थात् ब्रह्म परम चेतन है :_ यह ऋग्वेद का कथन है। यजुर्वेद का सार है _'अहम् ब्रह्मास्मि’ अर्थात् मैं ब्रह्म हूं।_ सामवेद का कथन है _‘तत्वमसि’ अर्थात् वह तुम हो।_ अथर्ववेद का सारतत्व कहता है _‘अयम आत्म ब्रह्म’ अर्थात् यह आत्मा ब्रह्म है।_     ये सारे महान कथन भिन्न-भिन्न हैं और भिन्न-भिन्न प्रकार से उनकी व्याख्या की गई है, किंतु वे सब एक ही दिव्यता की ओर इशारा करते हैं और उनका विषय केवल दिव्यता है। दिव्यता तो दिव्य से जुड़ा है दिव्य कौन है ईश्वर ही दिव्य है और वह हमारे अंदर ही है जिसे हम कभी खोजना नहीं चाहते जिसके करीब नहीं जाना चाहते वही ईश्वर है वही अविनाशी है जिसका कभी विनाश नहीं होता ! लेकिन हम जिसे जानते हैं चाहते हैं प्रेम करते हैं वह सबकुछ नस्ट होना है उन सभी का विनाश सुनिश्चित है हम विनाशी चीजों को सत्य समझते हैं!   पहला कथन है, प्रज्ञानाम ब्रह्म,, प्रज्ञान क्या होता है? क्या वह केवल बुद्धि और चातुर्य है? प्रज्ञान शरीर में, मन में, बुद्धि में, अहम में, सब में विद्यमान होता है। प्रज्ञान जड़ और चेतन दोनों में रहता है। उसे हम निरंतर संपूर्ण...

कौन बचाएगा मानव जीवन का अस्तित्व चुप क्यों हो ?

Image
  स. संपादक शिवाकांत पाठक !! आज कोराना नामक बीमारी ने विश्व में अपना साम्राज्य स्थापित कर लिया है उसका बचाव मानव मस्तिष्क ने अपनी विचार शक्ति के अनुसार करते हुए उसकी दवा तैयार की तो प्रतियोत्तर में कोरोना ने अपना स्वरूप बदल दिया ब्लैक फंगस के रूप में आ गया किसी ने कहा चीन ने बनाया है तो किसी ने कुदरत का करिश्मा कह दिया जो भी है वह विश्व की मानव जाति को एक बार सोचने व अहंकार नष्ट करने के लिए ईश्वर की ही शक्ति है मनुष्य के हर गलत कामों का अंजाम है प्रकृति पर अपना आधिपत्य स्थापित करने की भूल का परिणाम है प्रकृति का कोप यानी गुस्सा जिसने सारी दुनियां के वैज्ञानिकों को पूरी तरह से नर्वस कर दिया है  एक इसी प्रकार की घटना वीर हनुमान के साथ हुई थी जब सुरसा ने उनको खा जाने के लिए कहा व अपना रूप आकार बदलने लगी , लेकिन यहां पर यह गौर करने वाली बात है कि जब सुरसा अपना आकार बढ़ा रही थी तब हनुमान जी छोटे हो रहे थे लेकिन यहां पर चालाक, अभिमानी इंसान इस कुदरती कहर से निपटने के लिए तैयार है व बड़ा बनने के लिए हर उपाय कर रहा है लेकिन प्रकृति का दोहन, रिश्वत खोरी, चालाकी, मिलावट खोरी , झूठ, फरेब...

भारतीय संस्कृति के अनुसार,,राजधर्म क्या है? क्या आप जानते ? नहीं ,, तो पढ़िए!

Image
  *भारत के पुरुष प्रभु राम ने बताया राजधर्म!!👈👈👈👈👈* *स. संपादक शिवाकांत पाठक!* *हमारा उद्देश्य किसी भी जाति या धर्म या वर्ग विशेष की आस्था अथवा भावना को क्षति पहुंचना नहीं है वल्कि भारतीय संस्कृति की प्राचीनता को जन जन तक पहुंचाने का प्रयास है👈👈👈👈* अब जानते हैं कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम ने राजधर्म की क्या व्याख्या की थी। उन्होंने बताया था कि जब भी कोई नागरिक राजमुकुट धारण कर एक राजा की पदवी स्वीकार कर लेता हैं तो वह अपना संपूर्ण जीवन प्रजा हित के लिए न्यौछावर कर देता है। राजा बनने के पश्चात उसकी पदवी तो बढ़ जाती हैं लेकिन साथ में उसके कर्तव्य  उत्तरदायित्व भी अत्यधिक बढ़ जाते है।एक राजा के लिए निजी सुख दुःख,  परिवार या अपने  इत्यादि कुछ मायने नही रखता क्योंकि उसके लिए पूरी प्रजा उसका परिवार होती है। उसे कोई भी निर्णय अपनी प्रजा के मत के अनुसार ही करना राजधर्म है चाहे वह निजी तौर पर उससे सहमत हो या असहमत। क्यों कि एक राजा के लिए उसका अपना निजी कुछ भी नहीं होता,, एक उत्तरदायी राजा होने के नाते वह केवल उन्हें समझा सकता हैं लेकिन अपनी प्रजा के मत के विरुद्ध को...

आधुनिक व्याधि कोविड के परिप्रेक्ष्य में आयुर्वेद के मूलभूत सिद्धान्त ! डॉ कंचन जोशी!

Image
  स. संपादक शिवाकांत पाठक! आयुर्वेद विश्व की प्राचीन चिकित्सा पद्धति है जो अनंतकालीन परम्परा से किसी न किसी रूप में सम्पूर्ण विश्व में व्यवहत ( व्यवहार ) हो रही है । इसके सिद्धान्त जितने प्राचीन काल में प्रासंगिक थे उतने की आधुनिक काल में भी प्रासंगिक है क्योकि आयुर्वेद का मूलभूत सिद्धान्त भी यही है । स्वस्थस्य स्वास्थ्य रक्षणम् । आतुरस्य विकार प्रशमनम् च ।। संहारक विकार = कोरोना अर्थात- स्वस्थ व्यक्ति के स्वास्थ्य की रक्षा करना है और रोगी व्यक्ति के रोग दूर करना । यह आयुर्वेद का जो मूल सिद्धान्त है इस कोरोना महामारी में बिल्कुल सटीक है । आयुर्वेद में रोगों का कारण मिथ्याहार - विहार , प्रज्ञापराध और परिणाम बताया है । जानबूझकर अनुचित आहार - विहार का सेवन एवं काल , ऋतु , जल , वायु के विपरित गुण अथवा दृष्टि के कारण कोरोना महामारी जैसी जनपदोध्वंस ( ऐपिडेमिक ) व्याधियां उत्पन्न हो जाती है ।  आयुर्वेद क्षेत्र एवं बीज सिद्धान्त में विश्वास करता है यदि व्यक्ति उचित आहार विहार द्वारा निदानो से दूषित दोषो का समय समय पर शमन करके शरीर के दूषित दोष मलो को पंचकर्म द्वारा शरीर से बाहर निकालत...

कोविड का इलाज समय से करना आवश्यक! सी रविशंकर (डी एम हरिद्वार)

Image
  स. संपादक शिवाकांत पाठक! हरिद्वार:  जिलाधिकारी श्री सी0 रविशंकर ने बृहस्पतिवार को राव फिलिंग स्टेशन, सिडकुल हरिद्वार में वैक्सीनेशन कैम्प और सी0आर0पी0 टेस्टिंग किट सौंपे जाने हेतु  आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।  जिलाधिकारी ने इस अवसर पर बोलते हुये कहा कि कोविड का इलाज समय से शुरू करना बहुत आवश्यक है। जरा सा भी देरी करने पर कोविड के मरीज के इलाज में जटिलतायें बढ़ती जाती हैं। उन्होंने कहा कि सी0आर0पी0 किट की कोविड के इलाज में महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। यह डिवाइस दो मिनट में मरीज किस स्थिति में है, के बारे में बता देता है। उसी से कोविड से पीड़ित व्यक्ति का इलाज शीघ्र शुरू हो जाता है तथा यह किट लोगों की जान बचाने में मददगार होगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान में कोविड के संक्रमण की दर थोड़ी कम है, लेकिन हमें फिर भी वैक्सीनेशन के साथ-साथ कोविड उपयुक्त व्यवहार एवं पूरी सावधानी बरतने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि आगे कोविड की तीसरी लहर आने की बात कही जा रही है, जिसके लिये हमें अभी से पूरी तैयारी करते हुये सर्तक रहने की जरूरत है।  हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन ल...

चिकित्सा प्रबंधन की बैठक में डी एम साहब शख्त! स. संपादक शिवाकांत पाठक!

Image
  हरिद्वार-रूड़की:  जिलाधिकारी श्री सी0 रविशंकर की अध्यक्षता में कल उप जिला चिकित्सालय, रूड़की में राजकीय उप जिला चिकित्सालय रूड़की की चिकित्सा प्रबन्धन समिति की बैठक आयोजित हुई।  बैठक में जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम पूर्व में हुई बैठक में लिये गये निर्णयों के सम्बन्ध में जानकारी ली तो मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाॅ0 संजय कंसल ने बताया कि उप जिला चिकित्सालय रूड़की में ओपीडी के शौचालय एवं निशक्तजनों हेतु शौचालय की मरम्मत का कार्य, पुरानी इमरजेंसी को लैब बनाने हेतु मरम्मत का कार्य पूर्ण करा लिया गया है।  जिलाधिकारी द्वारा वार्ड ब्लाक के निशक्तजनों तथा ओपीडी के शौचालयों के मरम्मत के सम्बन्ध में पूछे जाने पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि लाकडाउन आदि की वजह से ये मरम्मत के कार्य पूर्ण नहीं हो पाये। इस पर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि इनकी मरम्मत यथाशीघ्र कराई जाये।  चिकित्सालय के ब्लड बैंक में ब्लड कम्पोनेंट सेपरेशन यूनिट की स्थापना हेतु उपकरणों के क्रय एवं स्थापित करने, चिकित्सालय के पैथालाॅजी एवं ब्लड बैंक हेतु दो 3-पार्ट सेल काउंटिंग मशीन क्रय व स्थापित...

नम आंखों से किसान कांग्रेस उत्तराखंड ने दी अंतिम अश्रुपूरित श्रद्धांजलि!!

Image
  हरिद्वार उत्तराखंड (रोशनाबाद) स. संपादक शिवाकांत पाठक! कांग्रेस की वरिष्ठ नेता एवं उत्तराखंड की नेता प्रतिपक्ष इन्दिरा हदृयेश जी के आकस्मिक निधन पर उत्तराखंड किसान कांग्रेस के पदाधिकारियों  ने शोक संवेदना प्रकट करते हुए प्रदेश महामंत्री अमन कुमार के कैंप कार्यालय पर भावपूर्ण   श्रद्धांजलि अर्पित की l प्रदेश महामंत्री अमन कुमार ने कहा कि इंदिरा हरदेश जी शिक्षक से लेकर कैबिनेट मंत्री और नेता प्रतिपक्ष  के पद तक पहुंच कर कीर्तिमान स्थापित किया और समस्त कांग्रेस जनों के लिए प्रेरणा स्रोत बनी उत्तराखंड किसान के प्रदेश संयुक्त सचिव रिजवान खान साबरी ने कहा की हमारी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी की इंदिरा हदृयेश कमंडो के जाने से कांग्रेस को अपूरणीय क्षति हुई है उत्तराखंड किसान कांग्रेस के पदाधिकारियों ने 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की l  मुख्य रूप से अमन कुमार प्रदेश महामंत्री,,निजाम पठान प्रदेश सचिव, राजू सिंह  गढ़वाल मंडल महामंत्री, सतवीर चौधरी महासचिव गढ़वाल मंडल, विवेक यादव उपाध्यक्ष रानीपुर, पूर्व प्रधान रामकिशन, जिला महामंत्री अमित कुमार...

आग पर काबू पाने के हुनर बताए गए! स. संपादक शिवाकांत पाठक!

Image
  शाहिद अहमद, क्राइम रिपोर्टर जनपद हरिद्वार! रोशनाबाद 14 जून हरिद्वार। आग लगने की स्थिति में आग पर काबू बने से सम्बंधित फायर सेफ़्टी यंत्रो का प्रयोग कैसे करे जानकारी देते हुये फायर स्टेशन सिडकुल ऑफिसर गोपाल सिंह बिष्ट अपनी टीम के साथ आज सिडकुल स्थित मेट्रो हॉस्पिटल पहुचे ओर हॉस्पिटल कर्मचारियों को आग लगने की स्थिति में आग पर काबू पाने के लिए अग्नि यंत्रों का प्रयोग किस प्रकार करे उसके बारे में जानकारी दी ओर उन्होंने बताया कि यदि अस्पताल में अचानक आग लग जाए तो हमे उससे समय घबराना नही तुरंत अग्निशमन विभाग को फोन कर ओर समय रहते अग्नि यंत्रों के सिलेंडर व फायर सेफ्टी से संबंधित पाइप लाइन का प्रयोग करते हुए आग पर काबू पाया जा सकता है क्योंकि कई बार आग जब लगती है तो वह तेजी से नही फ़ैलती है तो ऐसी स्थिति में आग पर आप खुद काबू पा सकते है और यदि आग तेजी से फैल रही हो तो ऐसी स्थिति में अग्निशमन विभाग को सूचित करने के बाद  अग्निशमन के टीम के साथ उनका सहयोग करे ताकि आग पर काबू जल्द पाया जा सके। इस मौके पर मेट्रो हॉस्पिटल के डॉक्टर विनय कुमार , पंकज कुमार एडमिन ऑफिसर, दीपक कुमार पीआरडी, सु...

सिडकुल पोलिश ने फिर लहराया कामयाबी का परचम! हरिद्वार!

Image
  स. संपादक शिवाकांत पाठक! रिपोर्ट शहीद अहमद क्राइम रिपोर्टर जनपद हरिद्वार  थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार में तैनात थाना अध्यक्ष लखपत सिंह बुटोला की दूरगामी सोच का परिणाम फिर एक बार सामने देखने को मिला जनता में इस बात को लेकर काफी चर्चा है कि सिडकुल पोलिश के विशेष प्रयास से अपराधियों में खलबली मची हुई है ज्यादातर अपराधी जेल की हवा खा रहे हैं क्यों कि पोलिश की पकड़ से अपराधियों का बच पाना असम्भव हो चुका है !थाना क्षेत्रान्तर्गत घटित चोरी / नकबजनी की घटनाओं को उजागर करने हेतु  थाना सिडकुल पुलिस द्वारा टीम घटित कर लगातार चैकिंग की जा रही है । दिनॉक 13 / 14-06-2021 की रात्रि में पुलिस टीम को सूचना मिली की कुछ व्यक्ति रावली महदूद क्षेत्र में चोरी की मोटर साइकिलों सहित चोरी की योजना बना रहे है । इस सूचना पर पुलिस टीम  एल एस बुटोला थानाध्यक्ष थाना सिडकुल, उ. नि. सोहन रावत, उ. नि. संदीप चौहान, उ. नि. अर्जुन कुमार, व कांस्टेबल जीतेन्द्र, प्रदीप, जयदेव, नरेश तोमर, मनोज कुमार ने तत्परता से तत्काल मौके पर पहुंचकर 04 व्यक्तियों को चोरी की योजना बनाते हुए मय चोरी के उपकरणों एवं 02 मोट...

राहत भरी खबर,उत्तराखंड पहुंचने वाला है मानसून!

Image
  एस. संपादक शिवाकांत पाठक! खबरों व विज्ञापनों के लिए संपर्क करें=9897145867  केरल से निकला मानसून अगले 72 घंटों में उत्तराखंड में दस्तक दे सकता है मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक मानसून मध्य प्रदेश को पार कर चुका है और अगले 3 दिनों में उत्तराखंड में पहुंच सकता है लिहाजा पहले यह कुमाऊं के कुछ इलाकों में स्पर्श करेगा।  मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक पहले मानसून के 20 जून के आस पास पहुंचने का अंदाजा लगाया जा रहा था लेकिन अब 5 दिन पहले मानसून पहुंचने का पूर्वानुमान लगाया गया है अगर मौसम विभाग का पूर्वानुमान सही निकला तो अगले दो-तीन दिनों में मानसून उत्तराखंड पहुंच जाएगा लिहाजा मौसम विभाग ने भी अगले 3 दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है पहाड़ी इलाकों में बारिश तो मैदानी इलाकों में तेज हवाएं और बौछारें पड़ने का पूर्वानुमान है।

चुटकुलों के बीच सिसकती आजादी*

Image
  स . संपादक शिवाकांत पाठक!                    _जनरल जिया उल हक़ के पाकिस्तान में एक चुटकुला चलता था। वहां जनरल जिया उल हक़ की तस्वीर के साथ एक डाक टिकट जारी किया गया। कुछ दिन बाद शिकायत आई कि यह टिकट चिपकता ही नहीं है। इसके लिए जांच कमेटी बैठाई गई। कमेटी ने छह महीने बाद रिपोर्ट दी- लोग इसमें थूक उलटी तरफ़ लगाते हैं।_       कई बार लगता है, चुटकुलों ने भी बड़ी राजनीतिक लड़ाइयां लड़ी हैं- तानाशाहों को शर्मिंदा किया है। राष्ट्रवाद की कलई खोली है।      एक चुटकुला उन्नीसवीं सदी के जापानी राष्ट्रवाद से जुड़ा बताया जाता है। जापान में किसी घर में एक चोर घुसा। घर के मालिक की नींद टूट गई। उसने राष्ट्रधुन बजा दी। चोर सावधान की मुद्रा में खड़ा हो गया। वह पकड़ा गया।     _छह महीने बाद सज़ा हुई- चोर को नहीं, घर के मालिक को- इसलिए कि उसने राष्ट्रगान का अपमान किया है।_           नाजी जर्मनी के दौर में 'व्हिस्परिंग जोक्स' चलते थे- 'फुसफुसाते हुए चुटकुले। एक चुटकुला कुछ इस तरह था- हिटलर ...

यहां पर मर्दों को अपनी आबरू बचाना होता है मुश्किल!

Image
  स. संपादक शिवाकांत पाठक! जी हां, नॉदर्न नाइजीरिया की तुआरेग ट्राइबल कम्युनिटी दुनिया में सबसे अलग है। यहां की महिलाओं को दुनिया के मर्दों जितना अधिकार मिला हुआ हैं और वह बिना किसी के दर से हर जगह घुमा करती हैं और वही दूसरी तरफ मर्द पर्दों में रहा करते हैं। अपनी मर्जी से रहती हैं औरतें कुछ भी करने के लिए हैं स्वतंत्र यहां की औरतें अपनी मर्जी की हिसाब से रह सकती हैं। चाहें जैसे कपड़े पहन सकती हैं। तुआरेग महिलाएं कभी भी तलाक ले सकती हैं, बल्कि पुरुषों को अपने मर्जी से कुछ भी करने की अनुमति नहीं हैं और किसी भी छोटे बड़े काम में महिलाओं का शामिल हुआ करती हैं। पुरुष जीते हैं महिलाआें की जिंदगी यहां के पुरूषों को महिला का जीवन जीना पड़ता है। खास बात तो यह है कि यहां पर पुरूषों को अपनी इज्जत बचाने की परवाह रहती है। यहां पर अगर दुष्कर्म के केस आते है तो उसमे महिलाओं द्वारा पुरुष का बलात्कार किया जाता है। कइर् पुरुषों को न चाहते हुए भी संबंध बनाने को मजबूर होना पड़त है।

घर में खुशहाली के लिए जरूर लगाए छुई मुई !

Image
  स. संपादक शिवाकांत पाठक! घर को सुंदर बनाने के लिए हर कोई कुछ ऐसा लगाता है जो घर में किसी भी की कमी न होने दे और साथ ही घर सुंदर भी लगे। इन्ही में से एक है छुईमुई का पौधा जो की घर को सुंदर तो बनाता है और साथ ही घर की पीढियों को बढ़ाने के लिए भी उत्तम माना जाता है। इससे घर से कभी भी लक्ष्मी जी नही जाती है और साथ पैसो में भी बरकत होती है। तो आइये जानते इसके बारे में.... # इसको घर में लगाने से पीढ़िया फलती फूलती है और साथ ही तरक्की भी होती है। # इसकी वजह से घर में कभी भी ऐसा माहोल नही बनता है की जिसमे आपस में ही घर सदस्य झगड़ा करे।  # इसको घर में लगाने से सकारात्मक सोच बनी रहती है और घर का वातावरण भी अच्छा रहता है। # इसको घर में दाई और लगायेंगे तो घर में खुशहाली सदेव ही रहेगी और साथ ही कभी भी किसी भी चीज़ की कमी नही होगी। # यह घर को सभी चिन्ताओ से मुक्त रखती है और साथ ही कभी भी अशांति नही रहने देती है।

The secret of all happiness is meditation, try one! s. Editor Shivakant Pathak!*

Image
   I was very sad and asked myself at last, I said in solitude that who are you, what is the purpose of your life, why is there so much suffering in your life?*  * So the answer was found that till now you keep asking this question to the wise, when you are a storehouse of knowledge, you have come to this earth many times by changing forms in many ways but your experience knowledge is with you even today, you have not tried  That's why you are sad today to avoid repeated birth and death!,~ You are very upset, so it is very important for you to be introvert.*               *Meditation is the only means by which one can become introvert.  The person who enters the introverted world is a poet, writer, journalist, scholar, knowledgeable and spiritual.  One who enters the extroverted world is usually a businessman, doctor, scientist, engineer etc.*           *Yoga is a supreme science and Maha...

रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है पुदीना, पढ़ें फायदे! डॉ महेंद्र राणा (जगजीतपुर, हरिद्वार)

Image
  स. संपादक शिवाकांत पाठक!   पुदीना पेट संबधी रोगों के लिए अत्यंत महत्व पूर्ण होता है पुदीने के ताजे पत्तों को मसलकर मूर्छित व्यक्ति को सुंघाने से मूर्छा दूर होती है। आंत्र कृमि में पुदीने का रस दें। अजीर्ण होने पर पुदीने का रस पानी में मिलाकर पीने से लाभ होता है। पेटदर्द और अरुचि में 3 ग्राम पुदीने के रस में जीरा, हींग, कालीमिर्च, कुछ नमक डालकर गर्म करके पीने से लाभ होता है,प्रसव के समय पुदीने का रस पिलाने से प्रसव आसानी से हो जाता है। बिच्छू या बर्रे के दंश स्थान पर पुदीने का अर्क लगाने से यह विष को खींच लेता है और दर्द को भी शांत करता है। 10 ग्राम पुदीना व 20 ग्राम गुड़ को 200 ग्राम पानी में उबालकर पिलाने से बार-बार उछलने वाली पित्ती ठीक हो जाती है।पेट की गर्मी को कम करने के लिए पुदीने का प्रयोग बेहद फायदेमंद है। इसके अलावा यह पेट से संबंधित अन्य समस्याओं से भी जल्द निजात दिलाने में लाभकारी है। इसका कोई साइड इफेक्ट भी नहीं है। दिनभर बाहर रहने वाले लोगों को पैर के तलवों जलन की शिकायत रहती है, ऐसे में उन्हें फ्रिज में रखे हुए पुदीने को पीसकर तलवों पर लगाना चाहिए ताकि तुरंत राह...

वृक्ष ही हैं मानव जीवन का आधार ! मीना शर्मा!

Image
  स. संपादक शिवाकांत पाठक! विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ग्रामीण क्षेत्रों में भी वृहद स्तर पर पौधारोपण किया गया इस अवसर पर लोगों ने पर्यावरण को संतुलित रखने के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाने की शपथ ली लोहिया नगर और साक्षी पुरम में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंची उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष और रुद्रपुर नगर पालिका परिषद की पूर्व चेयरपर्सन श्रीमती मीना शर्मा ने मंदिर परिसर और पार्को मैं विभिन्न प्रजाति के पौधे रोपित किए यहां श्रीमती शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि हमें पर्यावरण संतुलन के लिए हर वर्ष बड़ी संख्या में पौधे लगाने होंगे श्रीमती शर्मा ने कहा कि पौधे हमें ऑक्सीजन देते हैं जिससे हमें जीवन मिलता है बाद में श्रीमती शर्मा ने बड़ी संख्या में लोगों को अपनी तरफ से मास्क और सेनीटाइजर भी वितरित किए और कहा कि  कोरोना जैसी महामारी को हम एक दूसरे से सामाजिक दूरी बनाकर भीड़भाड़ वाले स्थान में ना जाकर और हर वक्त डबल मास्क लगाकर समाप्त कर सकते हैं इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिलाएं एवं पुरुष उपस्थित थे !

समाज सेवियों को किया सम्मानित! रुद्रपुर उत्तराखंड!

Image
  स. संपादक शिवाकांत पाठक! वी एस इन्डिया न्यूज परिवार उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष और रुद्रपुर नगर पालिका परिषद की पूर्व चेयरपर्सन श्रीमती मीना शर्मा ने कहा है कि जिस तरह शहीद भगत सिंह सेवा दल की टीम द्वारा श्मशान घाट में कोरोनावायरस संक्रमण से अपनी जान गवा चुके मृतकों का दाह संस्कार किया गया उसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए वह कम है और वह शहीद भगत सिंह सेवा दल के सभी सदस्यों को इस महानतम कार्य के लिए सेल्यूट करती हैं इससे पूर्व श्रीमती शर्मा ने शहीद भगत सिंह सेवा दल के सभी कार्यकर्ताओं को एक कार्यक्रम के दौरान  उन्हें शॉल ओढ़ाकर और उनका माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया और उनके कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख लोगों में शहीद भगत सिंह सेवा दल के विक्रम सिंह  ललित बिष्ट  अरुण चुग शमशेर सिंह    नरेंद्र नेगी जगबीर सिंह सहित कांग्रेस नेता अनिल शर्मा आदि उस्थित थे

गर्म पानी के साथ गुड़ खाने से कौन सी खतरनाक बीमारियां दूर होती हैं? डॉ महेंद्र राणा जगजीत पुर हरिद्वार!

Image
 संपादक शिवाकांत पाठक डॉ महेंद्र राणा सदस्य (भारतीय चिकित्सा परिषद उत्तराखंड )जगजीत पुर हरिद्वार! गर्म पानी के साथ गुड़ खाने से यह 5 बीमारियां ठीक हो जाती  हैं। एनीमिया की बीमारी👇 जैसे कि हमे पता है कि गुड़ में आयरन की मात्रा भरपूर होती हैं तो ऐसे में जो शरीर में नए ब्लड सेल्स का निर्माण करती हैं। साथ ही इससे शरीर में खून की कमी भी नहीं होती हैं और एनीमिया की बीमारी दूर हो जाती हैं। तनाव और डिप्रेशन👇 यदि कोई व्यक्ति में तनाव और डिप्रेशन की समस्या हैं तो उन्हें गर्म पानी के साथ गुड़ का सेवन करना चाहिए। इससे ब्रेन सेल्स मजबूत हो जाते हैं और डिप्रेशन से छुटकारा भी मिल जाता हैं। डिमेंशिया की बीमारी👇 शायद आपको पता ना हो तो बतादें की डिमेंशिया एक मानसिक बीमारी हैं। जिसमे इंसान की याददाश्त कमजोर हो जाती हैं। बतादें की ऐसी खतरनाक बीमारी से छुटकारा पाने में लिए गर्म पानी के साथ गुड़ का सेवन करना सबसे लाभकारी साबित होता हैं। दिल की बीमारी👇 आपको बतादें की गर्म पानी के साथ गुड़ का सेवन करने पर दिल की कार्य प्रणाली काफी ज्यादा अच्छी रहती हैं। इससे दिल संबंधित सारी बीमारी कम हो जाती हैं।

विश्व पर्यावरण दिवस सिर्फ बधाई का नहीं खतरे की चेतावनी है!

Image
  संपादक शिवाकांत पाठ  आज हम भी सबसे पहले  विचार सूचक समाचार पत्र  हरिद्वार उत्तराखंड हैड आफिस लखनउ  प्रकाशन , कानपुर, उन्नाव, देहरादून लखनऊ सूचना एवम् प्रसारण मंत्रालय ,भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त परिवार की ओर से  सभी प्रकृति के साथ खिलवाड़ करने वालों की तरह आप सभी को विश्व पर्यावरण दिवस की शुभकामनाएं प्रदान करते हैं ,यह तो आप सब जानते ही हैं कि आप  प्रकृति के सबसे शक्तिशाली  होने के बाद भी  सबसे मूर्खता पूर्ण कार्य कर रहे हैं जब को प्रत्येक जीव जंतु प्रकृति के साथ समरसता बना कर मैत्री भाव से जीवन बिता रहा है मनुष्य की जरूरतें कुछ इतनी ज्यादा हो चुकी है कि उसे प्रकृति के साथ खिलवाड़ करने में तनिक भी संकोच नहीं होता वो पहाड़ को तोड कर , नदियों से खनन कर , वृक्षों को काट कर , कल कारखानों से दूषित पानी बहा कर  , अपने आप को दुनियां का मालिक समझ बैठा है वह सोचता है कि प्रकृति हमारे बाप दादा की विरासत है, लेकिन इसके परिणाम सिर्फ मानव जाति को नहीं वरन् सम्पूर्ण जीवों को भोगना पड़ रहा है ! जरा सोचिए, जब यह पेड़ काटा गया होगा तो कितने परिं...

आज का राशिफल दिन शनिवार ५ जून २०२१! पंडित शिवाकांत पाठक !

Image
  मेष   दिन शानदार रहेगा।  पारिवारिक दिक्कतें दूर हो जाएंगी। आर्थिक स्थिति सुधरेगी। काफी दिनों से रूके हुए काम पूरे होंगे। युवाओं को सफलता मिलेगी। अपनी घरेलू जिम्मेदारी को पूरा करें। पार्टनर के साथ घूमने जा सकते हैं। धनलाभ होगा। उधार की रकम वापस मिलेगी। दाम्पत्य जीवन सुखद रहेगा।  युवाओं को नौकरी मिल सकती है। कारोबार की स्थिति बेहतर होगी। साझेदारों के साथ सामंजस्य बना रहेगा। पुराने मित्रों से मुलाकात होगी। जीवनशैली में परिवर्तन होगा। समाज में आपका रूतबा बढ़ेगा। छात्रों के लिए अच्छा दिन है। शारीरिक दर्द से पीड़ित हो सकते हैं। खानपान का विशेष ध्यान रखें। ज्यादा तनाव न लें।    वृषभ   दिन सुखद रहेगा। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। आपको खुशखबरी मिलेगी। जिम्मेदारी को पूरी तरह निभा पाएंगे। दफ्तर में आपकी सराहना होगी। नए लोगों से मुलाकात हो सकती है। काफी दिनों से रूके हुए काम पूरे होंगे। जीवनसाथी के साथ सामंजस्य बना रहेगा। गैरजरूरी खर्चों पर नियंत्रण रखें। नए लोगों से मिलने का अवसर मिलेगा। समाज में आपके कार्यों की सराहना होगी। विरोधियों से सतर्क रहने की जर...

घबराना नहीं उत्तराखंड सरकार विचार कर रही है! देहरादून!

Image
  स. संपादक शिवाकांत पाठक! कोरोना संक्रमण से मुक्त होने वाले ब्लॉक और जिलों को सरकार कोविड कर्फ्यू से मुक्त कर सकती है। इन स्थानों पर बाजारों को एक दिन छोड़कर एक दिन के फार्मूले से खोलने और वाहनों को पूरी क्षमता के साथ संचालन की छूट देने पर विचार किया जा रहा है। हालांकि यह छूट तभी दी जाएगी जब कोरोना संक्रमण पूरी तरह से नियंत्रण में आ जाएगा। सरकारी प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने कहा कि सरकार सभी पहलुओं का अध्ययन कर रही है। ब्लॉक और जिला स्तर पर अधिकारियों से संक्रमण की स्थिति की जानकारी ली जा रही है। राज्य में 10 मई से कोविड कर्फ्यू लागू है। सख्ती से इसे लागू कराया जा रहा है। इसकी वजह से कोरोना संक्रमण में कुछ कमी भी नजर आ रही है, लेकिन आर्थिक गतिविधियां करीब करीब पूरी तरह से ठप हैं। व्यापारी भी बाजारों को ज्यादा समय के लिए खोलने की मांग उठाने लगे हैं। सरकारी प्रवक्ता ने बताया कर्फ्यू के मुद्दे पर रोजाना उच्च स्तर पर मंथन किया जा रहा है। सीएम तीरथ सिंह रावत खुद भी सभी जिलों से अपडेट ले रहे हैं। सात जून को सीएम की अध्यक्षता में बैठक कर कर्फ्यू की नई रणनीति तय की जाएगी। सरकारी प्रवक्ता सुबो...

गरीबों पर महंगाई की मार, खाद्य तेल में लगी आग !रिजवान खान( संयुक्त सचिव किसान कांग्रेस उत्तराखंड)

Image
   सब्जी-दाल समेत आवश्यक वस्तुओं के दाम आसमान  अनाज, दाल, सब्जी, फल, समेत खाने-पीने की तमाम चीजों के दाम में बेतहाशा बढ़ोतरी से आम आदमी की मुश्किलें बढ़ गई हैं। खाद्य तेल आयात महंगा होने और देश में डीजल के दाम में इजाफा होने से तमाम खाद्य सामग्री ऊंचे भाव बिकने लगी है। उधर, देश में कोरोना का कहर दोबारा  होने से संकट और विकट बनता जा रहा है। सबके खाने के तेल में मानो आग लग गई है। देश के सबसे बड़े वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर क्रूड पाम तेल का भाव बीते एक साल में 74 फी सदी बढ़ा है। ऑयल कांप्लेक्स में सबसे सस्ता माना जाने वाला पाम तेल इस समय सोया तेल से भी महंगा हो गया है। सेंट्रल ऑर्गेनाइजेशन फॉर ऑयल इंडस्ट्री एंड ट्रेड (सीओओआईटी) के संरक्षक लक्ष्मीचंद अग्रवाल ने आईएएनएस से  कहा कि"खाद्य तेल के आयात पर शुल्क नहीं घटाए जाने की सूरत में सरसों तेल भी 210 रुपये किलो बिकने लगेगा। खाद्य तेल ही नहीं, दाल के दाम में भी फिर बढ़ोतरी जारी है।" खाद्य तेल और दालों समेत आवश्यक वस्तुओं की महंगाई के सवाल पर केंद्रीय उपभोक्ता मामले विभाग की सचिव लीना नंदन ने कहा कि लगातार इ...

तुम हमें यूं भुला ना पाओगे यह गीत नहीं सच्चाई है, जानते हैं क्यों ?

Image
 सी रविशंकर जिलाधिकारी हरिद्वार ए डी एम हरिद्वार के के  मिश्रा  स. संपादक शिवाकांत पाठक! देश ही नहीं दुनियां के लिए बेहद कठिन परिस्थितियां तब पैदा हो गईं जब कोविड 19 ने अपना रूप बदल कर नई बीमारी के रूप में लोगों को अपना निवाला बनाना प्रारंभ कर दिया क्यों कि यह एक तरह से छदंभ युद्ध था , कोविड से बचाव के लिए जब हमने  मास्क , व दूरी के साथ साथ  आधुनिक विज्ञान ने तमाम तरह के प्रेक्टिकल करने के बाद वैक्सीन का निर्माण किया तो मानव जाति का शत्रु अपनी विशेष शक्तियों के साथ अपनी पहचान अपना रूप बदल कर आक्रामक रुख के साथ सामने आया जिस पर काबू पाने का एक ही उपाय था खुद को सुरक्षित रखने के लिए घर पर रहना जिसके लिए हमारे हरिद्वार जिला  प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारियों ने अहम भूमिका निभाई! एस एस पी हरिद्वार   परिणाम स्वरूप आज हम सभी सुरक्षित हैं जिनका आभार तहे दिल से वी एस इन्डिया न्यूज परिवार व्यक्त करता है! साथ ही समाज सेवी संस्थाओं ने भी इस संकट के दौर में मानवता व परोपकारिता का जो उदाहरण पेश किया उस जानता कभी भी भुला नहीं सकती ,,, रत्ना फाउंडेशन संचालक भास्कर चंद्...