यहां पर मर्दों को अपनी आबरू बचाना होता है मुश्किल!

 



स. संपादक शिवाकांत पाठक!




जी हां, नॉदर्न नाइजीरिया की तुआरेग ट्राइबल कम्युनिटी दुनिया में सबसे अलग है। यहां की महिलाओं को दुनिया के मर्दों जितना अधिकार मिला हुआ हैं और वह बिना किसी के दर से हर जगह घुमा करती हैं और वही दूसरी तरफ मर्द पर्दों में रहा करते हैं।


अपनी मर्जी से रहती हैं औरतें कुछ भी करने के लिए हैं स्वतंत्र


यहां की औरतें अपनी मर्जी की हिसाब से रह सकती हैं। चाहें जैसे कपड़े पहन सकती हैं। तुआरेग महिलाएं कभी भी तलाक ले सकती हैं, बल्कि पुरुषों को अपने मर्जी से कुछ भी करने की अनुमति नहीं हैं और किसी भी छोटे बड़े काम में महिलाओं का शामिल हुआ करती हैं।


पुरुष जीते हैं महिलाआें की जिंदगी


यहां के पुरूषों को महिला का जीवन जीना पड़ता है। खास बात तो यह है कि यहां पर पुरूषों को अपनी इज्जत बचाने की परवाह रहती है। यहां पर अगर दुष्कर्म के केस आते है तो उसमे महिलाओं द्वारा पुरुष का बलात्कार किया जाता है। कइर् पुरुषों को न चाहते हुए भी संबंध बनाने को मजबूर होना पड़त है।

Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!