सिडकुल पोलिश ने फिर लहराया कामयाबी का परचम! हरिद्वार!
स. संपादक शिवाकांत पाठक!
रिपोर्ट शहीद अहमद क्राइम रिपोर्टर जनपद हरिद्वार
थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार में तैनात थाना अध्यक्ष लखपत सिंह बुटोला की दूरगामी सोच का परिणाम फिर एक बार सामने देखने को मिला जनता में इस बात को लेकर काफी चर्चा है कि सिडकुल पोलिश के विशेष प्रयास से अपराधियों में खलबली मची हुई है ज्यादातर अपराधी जेल की हवा खा रहे हैं क्यों कि पोलिश की पकड़ से अपराधियों का बच पाना असम्भव हो चुका है !थाना क्षेत्रान्तर्गत घटित चोरी / नकबजनी की घटनाओं को उजागर करने हेतु थाना सिडकुल पुलिस द्वारा टीम घटित कर लगातार चैकिंग की जा रही है । दिनॉक 13 / 14-06-2021 की रात्रि में पुलिस टीम को सूचना मिली की कुछ व्यक्ति रावली महदूद क्षेत्र में चोरी की मोटर साइकिलों सहित चोरी की योजना बना रहे है । इस सूचना पर पुलिस टीम एल एस बुटोला थानाध्यक्ष थाना सिडकुल, उ. नि. सोहन रावत, उ. नि. संदीप चौहान, उ. नि. अर्जुन कुमार, व कांस्टेबल जीतेन्द्र, प्रदीप, जयदेव, नरेश तोमर, मनोज कुमार ने तत्परता से तत्काल मौके पर पहुंचकर 04 व्यक्तियों को चोरी की योजना बनाते हुए मय चोरी के उपकरणों एवं 02 मोटर साइकिलों सहित गिरफ्तार किया गया , अभियुक्त गणों केशव पुत्र तेजपाल उर्फ बिट्टू , सोनू पुत्र राकेश, कार्तिक उर्फ करन हाल निवास सिद्घ विनायक कालौनी सिडकुल हरिद्वार,से विस्तृत पूछताछ करने पर बताया की उनके द्वारा थाना क्षेत्र में चोरी की योजना बनाई जा रही थी तथा बरामद मोटर साइकिलों के सम्बन्ध में बताया की उनके द्वारा एक मोटर साइकिल जनपद मु 0 नगर उ 0 प्र 0 से तथा दूसरी मोटर साइकिल थाना मंगलौर क्षेत्र से चोरी की गयी थी । बरामद मोटर साइकिलो के सम्बन्ध में सम्बन्धित थानों से सम्पर्क स्थापित कर जानकारी की जा रही है । गिरफ्तार अभियुक्तगणों को माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है । अभियुक्तगणों के आपराधिक इतिहास के बारे में भी जानकारी की जा रही है ।
Comments
Post a Comment