सिडकुल पोलिश ने अवैध शराब तस्करों पर कसा शिकंजा! सिडकुल हरिद्वार! रिपोर्ट,गुलफाम अली !
स. संपादक शिवाकांत पाठक!
एस एस पी हरिद्वार के निर्देशो के अनुसार अवैध शराब तस्करों, जुआ, सट्टा आदि के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सिडकुल पोलिश ने चिन्हित लोगों पर शिकंजा कसने की तैयारी कर ली है विगत कई माह से सिडकुल पोलिश द्वारा अपराधियों की धरपकड़ जारी रहने से अपराध नियंत्रण में इजाफा हुआ है , इसी क्रम में दिनांक 27-06-2021 को मिली सूचना के आधार पर श्रवण पुत्र प्रेमचंद निवासी कृपाल नगर गली नबर एक रावली महदूद को 30 पौआ देशी पिकनिक शराब के साथ सिडकुल पोलिश द्वारा गिरफ्तार किया गया ग्रिफ्तार करने वाली टीम में कांस्टेबल तनवीर अली व प्रदीप कुमार थे जिसके विरूद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 60 के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज किया गया !
Comments
Post a Comment