नम आंखों से किसान कांग्रेस उत्तराखंड ने दी अंतिम अश्रुपूरित श्रद्धांजलि!!
हरिद्वार उत्तराखंड (रोशनाबाद)
स. संपादक शिवाकांत पाठक!
कांग्रेस की वरिष्ठ नेता एवं उत्तराखंड की नेता प्रतिपक्ष इन्दिरा हदृयेश जी के आकस्मिक निधन पर उत्तराखंड किसान कांग्रेस के पदाधिकारियों ने शोक संवेदना प्रकट करते हुए प्रदेश महामंत्री अमन कुमार के कैंप कार्यालय पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की l प्रदेश महामंत्री अमन कुमार ने कहा कि इंदिरा हरदेश जी शिक्षक से लेकर कैबिनेट मंत्री और नेता प्रतिपक्ष के पद तक पहुंच कर कीर्तिमान स्थापित किया और समस्त कांग्रेस जनों के लिए प्रेरणा स्रोत बनी उत्तराखंड किसान के प्रदेश संयुक्त सचिव रिजवान खान साबरी ने कहा की हमारी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी की इंदिरा हदृयेश कमंडो के जाने से कांग्रेस को अपूरणीय क्षति हुई है उत्तराखंड किसान कांग्रेस के पदाधिकारियों ने 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की l
मुख्य रूप से अमन कुमार प्रदेश महामंत्री,,निजाम पठान प्रदेश सचिव, राजू सिंह गढ़वाल मंडल महामंत्री, सतवीर चौधरी महासचिव गढ़वाल मंडल, विवेक यादव उपाध्यक्ष रानीपुर, पूर्व प्रधान रामकिशन, जिला महामंत्री अमित कुमार, नगर अध्यक्ष शिवालिक नगर डॉक्टर संदीप सैनी, आदि पदाधिकारी गण उपस्थित रहे l
नेता प्रतिपक्ष इंदिरा ह्रदयेश ने रविवार की सुबह दिल्ली में अंतिम सांस ली थी और रविवार की देर रात तक उनका पार्थिव शरीर हल्द्वानी स्थित उनके आवास पर लाया गया, जहां आज सुबह सोमवार को मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत समेत प्रदेश के कई कैबिनेट मंत्री व कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए, जिसके बाद उनका पार्थिव शरीर कांग्रेस भवन स्वराज आश्रम में अंतिम दर्शनों के लिए रखा गया, जिसके बाद दोपहर 12:00 बजे उन्हें चित्र शीला घाट अंतिम संस्कार के लिए लाया गया।हजारों की संख्या में उनकी अंतिम यात्रा में जब तक सूरज चांद रहेगा इंदिरा तेरा नाम रहेगा के नारे गूंज रहे थे, शहर के हजारों लोगों ने नम आंखों से भाव विभोर होकर इंदिरा हृदयेश को अंतिम विदाई थी। चित्र सिला घाट पर पूरे राजकीय सम्मान के साथ इंदिरा हृदयेश का अंतिम संस्कार किया गया और वह हमेशा के लिए पंचतत्व में विलीन हो गई।
Comments
Post a Comment