घर में खुशहाली के लिए जरूर लगाए छुई मुई !

 



स. संपादक शिवाकांत पाठक!




घर को सुंदर बनाने के लिए हर कोई कुछ ऐसा लगाता है जो घर में किसी भी की कमी न होने दे और साथ ही घर सुंदर भी लगे। इन्ही में से एक है छुईमुई का पौधा जो की घर को सुंदर तो बनाता है और साथ ही घर की पीढियों को बढ़ाने के लिए भी उत्तम माना जाता है। इससे घर से कभी भी लक्ष्मी जी नही जाती है और साथ पैसो में भी बरकत होती है। तो आइये जानते इसके बारे में....


# इसको घर में लगाने से पीढ़िया फलती फूलती है और साथ ही तरक्की भी होती है।


# इसकी वजह से घर में कभी भी ऐसा माहोल नही बनता है की जिसमे आपस में ही घर सदस्य झगड़ा करे।


 # इसको घर में लगाने से सकारात्मक सोच बनी रहती है और घर का वातावरण भी अच्छा रहता है।


# इसको घर में दाई और लगायेंगे तो घर में खुशहाली सदेव ही रहेगी और साथ ही कभी भी किसी भी चीज़ की कमी नही होगी।


# यह घर को सभी चिन्ताओ से मुक्त रखती है और साथ ही कभी भी अशांति नही रहने देती है।

Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!