टिहरी पुलिस ने जान पर खेल कर जान बचाई!

 



स. संपादक शिवाकांत पाठक!


सराहनीय कार्य



ऋषिकेश: थाना मुनि की रेती में एक युवक आत्महत्या करने के प्रयास में खाई में कूद गया. खाई में कूदे युवक को टिहरी पुलिस ने रेस्क्यू कर बचा लिया है. फिलहाल उसका उपचार चल रहा है.देहरादून के रहने वाले एक युवक ने खाई से कूदकर जान देने की कोशिश की, लेकिन वह पहाड़ी के बीचों-बीच फंस गया.युवक को टिहरी पुलिस ने रेस्क्यू कर बचा लिया है.थाना मुनी की रेती प्रभारी कमल मोहन भंडारी को किसी ने सूचना दी कि एक युवक खाई में कूद गया है. तत्काल थाना प्रभारी ने चौकी प्रभारी ब्यासी, उपनिरीक्षक मोहन सिंह नेगी को बीती रात घटना की सूचना दी. उन्होंने कहा कि देहरादून निवासी एक युवक आत्महत्या करने के लिए स्कूटी लेकर घर से निकला था. लेकिन युवक के दोस्त ने फोन कर बताया कि वह जहर खाकर कोड़ियाला के पास गंगा नदी में कूद गया, लेकिन वह पहाड़ी पर बीच में अटक गया है. इस सूचना पर उपनिरीक्षक मोहन सिंह नेगी चौकी प्रभारी ब्यासी टीम व आपदा उपकरण तत्काल उक्त व्यक्ति की तलाश एवं रेस्क्यू के निकले.काफी देर तक ढूंढने के बाद कोडियाला के पास लैंडस्लाइड जोन में एक स्कूटी खड़ी मिली . इसके बाद स्कूटी के आसपास सड़क के दोनों तरफ काफी देर तक ढूंढने के पश्चात एक युवक स्लाइडिंग जोन के पास सड़क के नीचे बेहोशी की हालत में पत्थर पर लटका हुआ दिखाई दिया . इसी दौरान मौके पर काफी तेज बारिश शुरु हो गई , जरा सी लापरवाही पुलिस पर भी भारी पड़ सकती थी . क्योंकि पैर फिसलने का मतलब सीधे गंगा नदी में गिरना था . आपदा उपकरणों की मदद से पुलिस द्वारा युवक को बेहोशी की हालत में बाहर निकाला , इसी दौरान युवक के परिजन भी मौके पर पंहुचे . जिनके साथ युवक को एम्स चिकित्सालय भेजा गया , जहां अब युवक खतरे से बाहर बताया जा रहा है . स्थानीय व्यक्तियों एवं पीड़ित परिवार द्वारा पुलिस द्वारा किए गए इस त्वरित रेस्क्यू ऑपरेशन की सराहना की गई .

Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!