आग पर काबू पाने के हुनर बताए गए! स. संपादक शिवाकांत पाठक!
शाहिद अहमद, क्राइम रिपोर्टर जनपद हरिद्वार!
रोशनाबाद 14 जून हरिद्वार।
आग लगने की स्थिति में आग पर काबू बने से सम्बंधित फायर सेफ़्टी यंत्रो का प्रयोग कैसे करे जानकारी देते हुये फायर स्टेशन सिडकुल ऑफिसर गोपाल सिंह बिष्ट अपनी टीम के साथ आज सिडकुल स्थित मेट्रो हॉस्पिटल पहुचे ओर हॉस्पिटल कर्मचारियों को आग लगने की स्थिति में आग पर काबू पाने के लिए अग्नि यंत्रों का प्रयोग किस प्रकार करे उसके बारे में जानकारी दी ओर उन्होंने बताया कि यदि अस्पताल में अचानक आग लग जाए तो हमे उससे समय घबराना नही तुरंत अग्निशमन विभाग को फोन कर ओर समय रहते अग्नि यंत्रों के सिलेंडर व फायर सेफ्टी से संबंधित पाइप लाइन का प्रयोग करते हुए आग पर काबू पाया जा सकता है क्योंकि कई बार आग जब लगती है तो वह तेजी से नही फ़ैलती है तो ऐसी स्थिति में आग पर आप खुद काबू पा सकते है और यदि आग तेजी से फैल रही हो तो ऐसी स्थिति में अग्निशमन विभाग को सूचित करने के बाद अग्निशमन के टीम के साथ उनका सहयोग करे ताकि आग पर काबू जल्द पाया जा सके। इस मौके पर मेट्रो हॉस्पिटल के डॉक्टर विनय कुमार , पंकज कुमार एडमिन ऑफिसर, दीपक कुमार पीआरडी, सुशील कुमार एचआर असिस्टेंट, सचिन देवमानी मेंटेनेंस इंचार्ज व अग्निशमन अधिकारी गोपाल सिंह बिष्ट, चालाक शीशपाल चौहान, फायरमैन मनोज कुमार, शामिल रहे।
Comments
Post a Comment