तुम हमें यूं भुला ना पाओगे यह गीत नहीं सच्चाई है, जानते हैं क्यों ?

 सी रविशंकर जिलाधिकारी हरिद्वार

ए डी एम हरिद्वार के के  मिश्रा 



स. संपादक शिवाकांत पाठक!


देश ही नहीं दुनियां के लिए बेहद कठिन परिस्थितियां तब पैदा हो गईं जब कोविड 19 ने अपना रूप बदल कर नई बीमारी के रूप में लोगों को अपना निवाला बनाना प्रारंभ कर दिया क्यों कि यह एक तरह से छदंभ युद्ध था , कोविड से बचाव के लिए जब हमने  मास्क , व दूरी के साथ साथ  आधुनिक विज्ञान ने तमाम तरह के प्रेक्टिकल करने के बाद वैक्सीन का निर्माण किया तो मानव जाति का शत्रु अपनी विशेष शक्तियों के साथ अपनी पहचान अपना रूप बदल कर आक्रामक रुख के साथ सामने आया जिस पर काबू पाने का एक ही उपाय था खुद को सुरक्षित रखने के लिए घर पर रहना जिसके लिए हमारे हरिद्वार जिला  प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारियों ने अहम भूमिका निभाई!

एस एस पी हरिद्वार









  परिणाम स्वरूप आज हम सभी सुरक्षित हैं जिनका आभार तहे दिल से वी एस इन्डिया न्यूज परिवार व्यक्त करता है!







साथ ही समाज सेवी संस्थाओं ने भी इस संकट के दौर में मानवता व परोपकारिता का जो उदाहरण पेश किया उस जानता कभी भी भुला नहीं सकती ,,,


रत्ना फाउंडेशन संचालक भास्कर चंद्रा जी


विभाष सिन्हा शिवालिक नगर हरिद्वार



साथ ही जन कल्याण सेवा ट्रस्ट द्वारा गरीब जनता को लगातार दो माह तक भोजन विरिरित कर मानवता की मिशाल कायम की गई 



प्रदीप चौधरी,(अध्यक्ष जन कल्याण सेवा ट्रस्ट) 




निस्वार्थ रूप से राष्ट्र व समाज हित में कार्य करने वाले पत्रकार बंधुओं ने भी अपनी जान जोखिम में डालकर खबरों को प्रमुखता के साथ जन जन तक पहुंचाने में अपना योगदान दिया जो कि जनपद हरिद्वार के लिए सदैव अविस्मरणीय रहेगा ,,


 स. संपादक शिवाकांत पाठक


गुलफाम अली वी एस इन्डिया न्यूज परिवार






आज जहां की देश में कोविड के संक्रमण को लेकर उत्तराखंड दूसरे स्थान पर था अब स्थिति संतोष जनक है जिसके लिए हरिद्वार की जनता ने सभी के सहयोग के लिए बहुत बहुत आभार व्यक्त किया 🙏



कोरोना महा भयानक संकट की स्थिति में जहां एक ओर लोग आपदा में अवसर तलाश करते हुए मुनाफा खोरी व कालाबाजारी में इंसानियत को तार तार कर जनता को लूट रहे हैं वहीं दूसरी ओर किसान कामगार  कांग्रेस उत्तराखण्ड के संयुक्त सचिव रिजवान खान  व निजाम पठान गरीब बेसहारा लोगों को खाना, सूखा राशन, चीनी, दालें, चावल आदि बांट कर मानवता का धर्म निभा रहे हैं  रिजवान खान ने कहा कि कामना खाना तो जीवन भर रहता है लेकिन बेबस लाचार लोगों को खाना खिलाने के लिए ऊपर वाला बहुत बड़ा देने वाला है दूसरी बात वक्त कभी भी एक जैसा नहीं रहता विपत्ति की इस घड़ी में सभी समाज सेवी संस्थाओं को जनता की मदद के लिए आगे बढ़ कर सहयोग करना चाहिए

Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!